मधुबनी : गरीबों को मदद के लिए सरकारी एवं गैर-सरकारी कर्मियों एवं लोगों से की SDM ने अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 अप्रैल 2020

मधुबनी : गरीबों को मदद के लिए सरकारी एवं गैर-सरकारी कर्मियों एवं लोगों से की SDM ने अपील

जयनगर/ मधुबनी (अनुराग  कुमार गुप्ता) जयनगर एसडीएम कार्यलय के कक्ष में जयनगर एसडीओ श्री शंकर शरण ओमी  की अध्यक्षता में  विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक मे कोरोना वायरस को लेकर हुए लॉक डाउन के मद्देनजर गरीब, निःसहाय, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद  लोगों के बीच राशन और जरूरी सामग्री पहुँचाने हेतू स्वेच्छा से धन राशि एकत्र कर सहयोग करने को लेकर इस बैठक में अपील की गईं। एसडीएम श्री शंकर शरण ओमी ने उपस्तिथ सभी पदाधिकारियों और कर्मियों से स्वेच्छा से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि ये समय मानवता दिखाने का है, ओर हमें इस घड़ी में आगे आके गरीब, निःसहाय, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद  लोगों की मदद करनी चाहिए। सरकार अपने स्तर पर बहुत कुछ कर रही है, पर मानवीय संवेदना के आधार पर हमें भी इस कार्य मे उन गरीब, निःसहाय, दिहाड़ी मजदूर, जरूरतमंद  लोगों की सहायता करनी चाहिए। श्री ओमी ने कहा कि निःसहाय औऱ जरूरत मंद लोगों के लिये राशि एकत्र कर राशन और जरूरी सामान खरीद कर वितरण किया जा सके, यह हम सबकी सामाजिक जिम्मेदारी भी बनती हैं। इस बैठक में अपर एसडीओ गोविंद कुमार, जयनगर रजिस्टार कुमार डॉ० दीनबंधू, जयनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रकान्ता देवी, जयनगर अंचल अधिकारी संतोष कुमार, जयनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, जयनगर अपर थाना अध्यक्ष एसएन सारंग, देवधा  थाना अध्यक्ष रमेश शर्मा, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विष्णु धर शर्मा,  मनरेगा पीओ संजीव कुमार, कृषी पदाधिकारी मलय शेखर, जीविका बीपीएम अनिल चौधरी, जयनगर बिजली एसडीओ सतपाल सिंह, जेई रवि कुमार, कमला नहर प्रमंडल जेई बाल्मीकि प्रसाद समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी बैठक में  शामिल हुए। वहीं, सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से बिना दबाव के स्वेच्छा से सहयोग की बात कही। एसडीओ ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में निःसहाय लोगो की सहायता करना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: