जम्मू, चार अप्रैल, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के बाद केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रधान सचिव (सूचना एवं योजना) रोहित कंसल ने ट्वीट किया, “ ऊधमपुर जिले के नारसू गांव में कोरोना वायरस के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। ये सभी विदेश यात्रा से लौटे संक्रमित मरीज के संपर्क में में आए थे।” इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 78 पहुंच गई है। कश्मीर संभाग में 57 और जम्मू में 21 मामले सामने आए हैं। अब तक इस संक्रमण से कश्मीर संभाग के दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ निगरानी में रखे गए संदिग्ध रोगियों की तादाद बढ़कर 23,000 से अधिक हो गई है। अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक 1,218 लोगों की जांच की जा चुकी है। जम्मू-कश्मीर में कुल 34 प्रमुख संक्रमण स्थानों की पहचान की गई है। इनमें पुलवामा में सात, श्रीनगर में पांच, बांदीपोरा और बडगाम में चार-चार, शोपियां में दो, कश्मीर के गांदरबल और बारामुला में एक-एक, राजौरी में पांच, जम्मू में चार और जम्मू के उधमपुर जिले में एक है।
शनिवार, 4 अप्रैल 2020
कश्मीर में तीन नए मामलों की पुष्टि के साथ कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 78 हुई
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें