विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 02 अप्रैल

विधायक शशांक भार्गव ने वेंटिलेटर के लिए दिए 15 लाख रु

vidisha news
विदिशा : विदिशा जिला चिकित्सालय में वर्तमान स्थिति में एक भी वेंटिलेटर मौजूद नहीं है। गौरतलब है कि कोरोना बीमारी के सीरियस मरीज वेंटिलेटर मशीन पर ही सुरक्षित रह पाते हैं। इसके अलावा भी हार्ट पेशेंट,एक्सीडेंट एवं अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को भी वेंटिलेटर की आवश्यकता रहती है। जिसे देखते हुए विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने जिला चिकित्सालय में वेंटिलेटर क्रय करने हेतू विधायक निधि से 15 लाख रु की राशि का स्वीकृति पत्र आज जिला कलेक्टर को सौंपा है। इस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्ना भैया जैन सहित कांग्रेस नेता भी मौजूद थे।

पेंशन से बचत कर दो बहनों ने राहत कोष में 61 हजार जमा किए

vidisha news
कोरोना वायरस के प्रभाव को नगण्य करने के लिए विदिशा जिले में हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है। दानदाताओें के द्वारा हर क्षेत्र में अपार जनसहयोग दिया जा रहा है। विदिशा शहर के विद्या विहार कॉलोनी में निवासरत दो सगी बहनों ने अपनी पेंशन राशि में से बचत कर गुरूवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में 61 हजार रूपए की राशि के चेक प्रदाय किए है। चलने फिरने में लाचार 72 वर्षीय श्रीमती आदर्श सक्सेना पति स्वर्गीय श्री महेश दयाल सक्सेना ने अपनी विधवा पेंशन में से एक माह की राशि 11 हजार रूपए तथा छोटी बहन श्रीमती साधना सक्सेना पति स्वर्गीय श्री रमेश सक्सेना ने अपनी पेंशन राशि में से पचास हजार रूपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराने के चेक प्रदाय किए है। ज्ञातव्य हो कि छोटी बहन 63 वर्षीय श्रीमती साधना सक्सेना स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ रही। माध्यमिक शाला हांसुआ के शिक्षिका पद से सेवानिवृत्त हुई है। जबकि उनकी बड़ी बहन श्रीमती आदर्श सक्सेना के पति की मृत्यु उपरांत उन्हें मिलने वाली विधवा पेंशन सहायता राशि में से एक माह की राशि स्वैच्छा से राहत कोष में जमा कराई है। कलेक्टर  डॉ पंकज जैन से श्रीमती साधना सिंह ने मोबाइल पर सम्पर्क कर राहत राशि देने की अपनी इच्छाओं से अवगत कराया। स्वास्थ्य ठीक नही होने की स्थिति में कलेक्टर ने राहत राशि का चेक लेने हेतु जनसम्पर्क अधिकारी को विद्या विहार कालोनी भेजा। पीआरओ के द्वारा चेक लेने के उपरांत आभार व्यक्त किया और राहत राशि संकलन हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी एवं कॉ-आपरेटिव बैंक के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह के सुर्पुद किया।

प्रबंधो का पुनः जायजा 


vidisha news
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए विदिशा जिले में किए गए प्रबंधो से आज कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मीडियाकर्मियों को अवगत कराया वही श्रीमंत माधवराव सिधिंया जिला चिकित्सालय में की गई पूर्व तैयारियों का स्थलीय भ्रमण कराया। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान बताया कि कोरोना वायरस से ग्रस्त यदि कोई मरीज पाए जाते है तो जिला चिकित्सालय में पृथक से तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है जिसमें मरीजो को लाने से लेकर वार्ड में भर्ती होने तक हर स्तर पर संक्रमण विस्तारित ना हो पर विशेष ध्यान देकर कार्यो को मूर्तरूप दिया जाएगा। कोरोना से पीड़ित मरीजो को लेकर आने वाली एम्बुलेंस के लिए पृथक से मार्ग चिन्हित किया गया है जो भूतल में मरीज को उतारने के उपरांत एम्बुलेंस का सेनेटाइजर किया जाएगा। जिला चिकित्सालय की साढे तीन मंजिल कोरोना वायरस के लेबल तीन और चार स्तर के मरीजो हेतु इलाज के लिए संरक्षित की गई है। एल-वन और एल-टू स्तर के मरीज को एसएटीआई में अधिग्रहण किए गए भवनों, कक्षो में रखा जाएगा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिला चिकित्सालय भवन से लगी हुई अटल बिहारी वाजपेयी स्वशासी मेडीकल कॉलेज के हाल कक्षो का भी निरीक्षण किया गया है और वैकल्पिक व्यवस्थाओं के रूप में तमाम तैयारियां सुनिश्चित कराने के निर्देश उन्होंने डीन को दिए है।

आदेश का पालन नही करने पर चार दुकाने सील 

vidisha news
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावशील लॉकडाउन अवधि के संबंध में जारी आदेशों का अनुपालन नही करने पर दुकानो को सील करने की कार्यवाही गुरूवार को कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा की गई है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के द्वारा हर रोज विदिशा शहर का भ्रमण कर लॉकडाउन अवधि में सोशल डिस्टेन्स तथा अन्य आदेशो का पालन हो रहा है कि नही इत्यादि की जानकारी मौके पर मुआयना कर ली जा रही है। कलेक्टर डॉ जैन के भ्रमण दौरान धारा 144 का पालन नही करने तथा समय पूर्व दुकान संचालित करने के अलावा सोशल डिस्टेन्स में कोताही परलिक्षित होने पर जिन चार संस्थानो को सील करने की कार्यवाही की गई है उनमें ईदगाह चौराहे के समीप स्थित माँ वैष्णो किराना, दीपू किराना जनरल स्टोर तथा सिंधी कालोनी में स्थित राधिका किराना स्टोर और चौधरी मेडीकल स्टोर शामिल है।

गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन 

जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु हर स्तर पर प्रयास जारी है। खासकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एसओपी के अनुरूप जिले में स्वास्थ्य गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के लिए विदिशा जिले में दो अपै्रल तक 2569 प्रभावित क्षेत्रों से आए व्यक्तियों की स्केनिंग की जा चुकी है। जिले में कुल 1676 को होम क्यूरेन्टाइन (संस्था, छात्रावासों एवं घरो) में रखा गया है। विदिशा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आए अन्य जिलों से आगंतुको की जांच पड़ताल हेतु मेडीकल टीम का गठन किया गया है। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम जो कलेक्ट्रेट में स्थित ई दक्ष केन्द्र में संचालित हो रहा है उक्त केन्द्र का टोल फ्री नम्बर 104 व 181 है। इसके अलावा लेडलाइन नम्बर 07592-237880 पर सूचनाएं संप्रेषित की जा सकती है। सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे ने दो अपै्रल को जारी हेल्थ बुलेटिन की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में फ्लू ओपीडी के कुल 9187 मरीजो का परीक्षण किया जा चुका है।  जिसमें जिले में बाहर से आए 2182 मरीजो की स्केनिंग की गई है। क्यूरेन्टाइन किए गए मरीजो की संख्या तदानुसार जिला चिकित्सालय में 343 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 1165 मरीजो का परीक्षण किया गया है। जिले से आए बाहर के 81 मरीजो की स्केनिंग जिला चिकित्सालय में जबकि 537 मरीजो की स्केनिंग ग्रामीण क्षेत्रों की अस्पतालो में की गई है। ज्ञातव्य हो कि दो अपै्रल को दस मरीजो का सेम्पल परीक्षण हेतु भोपाल प्रेषित किये गए है जिले में आज दिनांक तक कोरोना वायरस का एक भी पॉजिटिव सेम्पल पाया नही गया है।

एकाउंट के लास्‍ट अंक के हिसाब से होगा जनधन में पांच सौ रूपए का भुगतान
आज से बंटना शुरू होगी जन-धन खातो की राशि 
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के पत्र का हवाला देते हुए लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप सीरवानी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्‍यानगत रखते हुए केन्‍द्र सरकार की ओर से महिला जनधन खातों में अप्रैल माह से तीन महीने तक 500 रुपए देने की घोषणा की गई है। इसकी शुरुआत 3 अप्रैल शुक्रवार से होने जा रही है। महिला पीएमजेडीवाई खातों से रुपए निकालने के लिए भीड़ ना लगे इसके लिए अलग-अलग दिनों में अलग-अलग खाता संख्या के अतिम अंक के हिसाब से रुपयों का वितरण किया जाएगा। लाभार्थी अपने राशि का आहरण अपने निकटतम ATM, कियोस्क सेंटर से भी कर सकते है । लाभार्थी की राशि उसके खाते में सुरक्षित रहेगी उक्त राशि का आहरण 9 तारीख के बाद भी किया जा सकता है , साथ ही लाभार्थियों को सोशल  डिस्टेंस अर्थात उचित दूरी बनाए रखने हेतु भी निवेदन किया गया है

ऐसे किया जाएगा खातों से राशि का  आहरण  
लीड बैंक आफीसर श्री सीरवानी ने बताया कि लाभार्थी हितग्राहियों को उनके बैंक खाता संख्‍या के अंतिम अंक अनुसार तिथिवार बैंक में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है ताकि भुगतान संबंधी कार्यवाही के दरम्यिान सोशल डिस्‍टेंस का अनुपालन किया जा सकें तदानुसार खाता संख्‍या के अंतिम अंक आधार पर तिथिवार भुगतान किया जाएगा। जो इस प्रकार से है। तीन अपै्रल को शून्‍य और एक अंतिम अंक वालो को इसी प्रकार चार अपै्रल को दो एवं तीन अंक वालो को, सात अपै्रल को चार एवं पांच अंक वालो को, आठ अपै्रल को छह एवं सात अंक वालो को तथा नौ अपै्रल को आठ और नौ अंक वालो को बैंक के माध्‍यम से राशि का भुगतान किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: