बिहार : मो.सैफ के संपर्क में आने वाली महिला और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

बिहार : मो.सैफ के संपर्क में आने वाली महिला और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव

श्रीमती नीलम कुमारी द्वारा स्वनिर्मित फ्रेश मास्क का भी वितरण किया जा हा है। यह प्रोग्राम अनवरत चलेगा.... 
women-effected-corona-bihar
पटना,03 अप्रैल। इससे पहले 23 मार्च को बिहार की राजधानी पटना के एम्स में कोरोना संक्रमित 38 साल के व्यक्ति की मौत हो गई थी। कोरोना का शिकार हुआ सैफ अली खान कतर से लौटा था और मुंगेर जिले का रहने वाला था। उसकी मौत की सूचना मिलने के बाद पटना से लेकर मुंगेर तक में चैकसी बढ़ा दी गई थी। सैफ की यात्रा से लेकर उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की गई ताकि उनका परीक्षण किया जा सके। अब एक बार और महिला और बच्चे दोनों की जांच करायी जायेगी, दूसरी रिपोर्ट भी निगेटिव आने पर दोनों को आइसोलेशन वार्ड से डिस्टार्ज कर घर भेज दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को एमसीएच क्वॉरंटाइन वार्ड में भर्ती हुए दोनों मुंगेर जिले के कासिमनगर निवासी 35 वर्षीय रेशमा बेगम और 12 वर्षीय मोहम्मद कैफ को 25 मार्च की शाम 5रू10 बजे मायागंज अस्पताल के एमसीएच कोरोना

आइसोलेशन वार्ड के तृतीय तल पर भर्ती कराया गया था।
दोनों का इलाज मेडिसिन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजकमल चैधरी की यूनिट में चल रहा था। बकौल डॉ. चैधरी, महिला व बच्चे को लगातार एंटी वायरल दवा दिया जा रहा था। हालांकि इस दौरान उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार और सांस की तकलीफ की शिकायत थी। लेकिन हर छह घंटे पर दोनों के सेहत की गयी जांच और मानीटरिंग के बाद दोनों के तबीयत में सुधार हुआ। मंगलवार को दोनों का गले का स्वैब (कोरोना जांच) के लिए आरएमआरआई पटना को भेजा गया। गुरुवार को आये रिपोर्ट में दोनों कोरोना निगेटिव यानी कोरोना संक्रमण से मुक्त पाये गये हैं। इलाज के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीज के स्वस्थ होने का यह भागलपुर समेत पूर्वी बिहार का पहला मामला है। कतर से आये मुंगेर निवासी युवक सैफ अली की रिश्तेदार महिला और बच्चे दोनों सैफ अली से संक्रमित हुए थे। सैफ की मौत कोरोना से पटना के एम्स में इलाज के दौरान हो गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर सैफ के गांव में परिवार और रिश्तेदार समेत उनके संपर्क में आए  लगभग 50 लोगों की जांच के आदेश दिए थे। सैफ की चेन से कुल 10लोग संक्रमित हुए थे। इन्ही 10 में ये महिला और बच्चे भी शामिल थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना प्रभावित व्यक्ति की 80 साल से ज्यादा उम्र वाले प्रति 100 लोगों में मृतकों का 14.8 प्रतिशत है।70-79 साल में 8.0 प्रतिशत है। 60-69 साल में 3.6 प्रतिशत है। 50-59 साल में 1.3 प्रतिशत है। 40-49 साल में 0.4 प्रतिशत है। 30-39 साल में 0.2 प्रतिशत है। 20-29 साल में 0.2 प्रतिशत है। 10-19 साल में 0.2 प्रतिशत है। 0-9 साल में 0.0 प्रतिशत है। बिहार में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गयी है। जो लोग पैदल चलकर दीघा में प्रवेश कर रहे हैं, उनका स्वागत फूड पैकेट देकर किया जा रहा है। उसके बाद स्वनिर्मित मास्क देकर विदा किया जा रहा है। अब पैदल चलकर आने वालों की संख्या कम हो गयी है। अब क्षेत्र के ही दिहारी मजदूरों एवं भूखे गरीब लोगों को फूड पैकेट देने का सिलसिला जारी रखा जा रहा है। फाउंडर गंगा मैली पार्क के राजेश कुमार ने कहा कि केएसएफ गंगा मैली पार्क,रामजीचक दीघा में जन आहार सेवा दिनांक 28 मार्च से ही शुरू कर दिया गया है। यह विशुद्ध रूप से जन सहयोग के आधार पर किया जा रहा है। प्रत्येक दिन लगभग 200 पैकेट भोजन का वितरण किया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से डाक्टर अमित कुमार ‘दांत अस्पताल‘ फाउंडर गंगा मैली पार्क के राजेश कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता नन्दकिशोर गुप्ता,विरेन्द्र प्रसाद, रविन्द्र ठाकुर ‘पूर्व वार्ड पार्षद‘,शम्भू विश्वकर्मा तथा दीघा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा उनकी विशेष टीम राजाराम, महाशक्ति सिंह, रंजय कुमार, गौतम कुमार एवं अन्य के मार्गदर्शन में ही भोजन बांटने का कार्यक्रम सुचारू रूप से हो रहा है। और साथ ही श्रीमती नीलम कुमारी द्वारा स्वनिर्मित फ्रेश मास्क का भी वितरण किया जा हा है। यह प्रोग्राम अनवरत चलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: