अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्रालय की उपलब्धियों की दी जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मई 2020

अर्जुन मुंडा ने केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्रालय की उपलब्धियों की दी जानकारी

कहा-पीएम मोदी का मिलता रहा सतत मार्गदर्शन
arjun-munda-brief-scheems
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पिछले एक साल की मंत्रालय की उपलब्धियों का बखान करते हुए जनजातीय कल्याण मंत्री अजुर्न मुंडा ने कहा कि जनजातीय मंत्रालय गुड गवर्नेस के सिद्धांत पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेस के आधार पर मंत्रालय के कामकाज में जिम्मेदारी, पारदर्शिता लाई गई है. सरायकेला: केंद्रीय जनजाति कल्याण मंत्रालय ने पिछले एक वर्ष में उल्लेखनीय काम किया है. इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सतत मार्गदर्शन मिलता रहा है. पिछले एक साल की मंत्रालय की उपलब्धियों का बखान करते हुए जनजातीय कल्याण मंत्री अजुर्न मुंडा ने कहा कि जनजातीय मंत्रालय गुड गवर्नेस के सिद्धांत पर काम कर रहा है और देश के आदिवासी समाज के उत्थान में कृत संकल्प है. उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेस के आधार पर मंत्रालय के कामकाज में जिम्मेदारी, पारदर्शिता लाई गई है. इससे मंत्रालय में काम और कार्यक्रम प्रामाणिक तौर पर सफल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने इस संदर्भ में' दिशा पोर्टल' लॉन्च किया है. जिससे मंत्रालय के सभी कल्याणकारी कामों की निगरानी की जा सके. इसके जरिये मंत्रालय समय समय पर आदिवासी युवा, युवतियों और जनप्रतिनिधियों के लिए कैपेसिटी बिल्डिंग का भी काम करता रहा है. केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के इस दौर में जनजातीय लोगों को बचाने और वन्य जीव उत्तापद को उचित मुल्य मिले इस पर फोकस किया गया. इस संदर्भ में सभी राज्य सरकारों को निर्देश दिया गया और नोडल अधिकारी राज्यों में नियुक्त किए गए.   उन्होंने कहा यह भी कहा कि जनजातीय कार्य मंत्रालय दूसरे मंत्रालय के सहयोग से आदिवासी क्षेत्रों में ढांचागत विकास पर जोर दे रहा है. इस क्षेत्र में सड़क, पुलिया के निर्माण के साथ साथ ही आवागमन के साधन भी विकसित करने की कोशिश कर रहा है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में सिंचाई के साधन विकसित करने और लाइटिंग की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-20 में 16 हजार करोड़ रुपये सिर्फ इस मद में खर्च किए गए. उन्होंने कहा कि भारत सरकार जनजातीय छात्रों को पढ़ने केे लिए छात्रवृत्ति दे रही है. अकेले 2019-20 में 5 योजनाओं के तहत ढाई हजार केेरोड़ रुपये छात्रवृत्ति के रूप में छात्रों केेे अकाउंट में ट्रांसफर किए गए. उन्होंने कहा कि जनजाति कल्याण मंत्रालय पहला मंत्रालय है, जो छात्रोंं को प्री और पोस्ट मैट्रिकुलेशन स्कॉलरशिप दे रहा है. उन्होंने कहा कि इसी तरह देशभर के 331 विश्वविद्यालयों में 4794 से अधिक आदिवासी छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप डीबीटी के माध्यम से दी जा रही है. उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में 49 वन्य उत्तपाद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाया गया है, ताकि वन्य सम्पदा संग्राहकों को फायदा हो. इसके साथ ही देश भर में 150 करोड़ की लागत से 1125 वन धन केंद्र की देश भर में स्थापना की जा रही

कोई टिप्पणी नहीं: