बड़ी लापरवाही : हिंदपीढ़ी की संदिग्ध महिला रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से फरार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 मई 2020

बड़ी लापरवाही : हिंदपीढ़ी की संदिग्ध महिला रिम्स के आइसोलेशन वार्ड से फरार

corona-affected-women-flew-from-rims
रांची (आर्यावर्त संवाददाता) रिम्‍स से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. रिम्‍स के आइसोलेशन वार्ड से एक कोरोना संदिग्‍ध महिला फरार हो गई. महिला के फरार होने से रिम्‍स में हड़कंप मचा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार हिंदपीढ़ी के नाला रोड की रहने वाली एक महिला का कोरोना सैंपल लिया गया था. जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. महिला में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद महिला को रिम्‍स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां से वह फरार हो गई.  वहीं रिम्‍स में एक कोरोना 48 वर्षीय संदिग्‍ध मरीज की मौत भी हो गई है. हिंदपीढ़ी के एक डायलिसिस के मरीज का सैंपल लिया गया था. उसका रिम्‍स में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. अब कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद ही उस व्‍यक्ति के शव को परिजनों को सौंपा जायेगा. मरीज के शव को फिलहाल शवगृह में रखा गया है. जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है.

कोई टिप्पणी नहीं: