जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला द्वारा आज कदमा प्रोफेशनल फ्लैट स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक दवा दिया गया। यह दवा लोगों की रोग से लडने की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है कोविड19 जैसे वैश्विक महामारी से लडने के लिए माकूल है। इस क्रम में आज सिंहभूम होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्रतिनिधिमंडल में कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर के एस चाई और सचिव डॉक्टर रविन्द्र नाथ शर्मा द्वारा उपायुक्त के माध्यम से कदमा प्रोफेशनल फ्लैट स्थित कवरांटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथिक मेडिसिन उपलब्ध कराया गया साथ ही उसके सेवन की विधि की भी जानकारी दी गई। इसके अलावे उपायुक्त द्वारा क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों को सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने, सैनिटाइजर, मास्क का प्रयोग,यत्र -तत्र न थूकने एवं उपरोक्त सुरक्षात्मक उपायों को क्वारंटाइन अवधि की समाप्ति के पश्चात भी पालन करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव का सबसे बेहतर उपाय सतर्कता है।
शनिवार, 30 मई 2020
जमशेदपुर : उपायुक्त द्वारा को इम्यूनिटी बूस्टर होम्योपैथी दवा दिया गया
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें