झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 31 मई 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 31 मई

31 मई को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी करेंगे मन की बात
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष की पूर्णता पर अर्जित मुख्य उपलब्धियां, आत्मनिर्भर भारत के विषय तथा कोविड-19 से प्रभावी तरीके से लड़ने के संकल्प के विषय के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ ।  शुक्रवार सायंकाल जिला भाजपा कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल झाबुआ के पदाधिकारियों व पार्षदगण की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 7 दिवस तक मण्डल स्तर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा पिछले एक साल में देश हितैषी लिये गये कई बड़े फैसल,े कई जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने ओर सबसे महत्वपूर्ण आज पूरा विश्व जिस कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जुझ रहा है। वही हमारे देश मे उससे विश्व के कई देश की तुलना में सीमित संसाधन होते हुए भी नियंत्रण कर देश हमारे प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता व प्रभावी निर्णयों से इस महामारी का असर देश में सीमित है,। इन सब बातों को लेकर मण्डल के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, आमजन के बीच वर्चुअल संवाद, एव व्यक्तिगत सम्पर्क करेंगे । इसके तहत नगर में नगर केन्द्र स्तर पर समिति बनाई है जो इन कार्यक्रमो का व्यवस्थित योजना के साथ क्रियान्वन करवा सम्पन्न करवाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ने की व उन्होंने संगठन द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी । भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष बबलु सखलेचा ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इस एक वर्ष में केन्द्र सरकार के द्वारा अर्जित की गई मुख्य उपलब्धियों, आत्मनिर्भर भारत के विषय तथा कोविड-19 से प्रभावी तरीके से लड़ने के संकल्प के विषयांेे के साथ शुक्रवार सायंकाल जिला भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश संगठन के द्वारा तय कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सखलेचा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं के समक्ष अपनी बात रखी। बैठक में संपूर्ण समन्वय, अनुवर्तन, प्रलेखन एवं प्रतिवेदन विषय पर जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी । बैठक में वाट्सअप गु्रप निर्माण तथा वीडियों कांफ्रेस की निगरानी विषय पर बैठक मे चर्चा की गई । वही वर्चुअल रैली एवं आत्मनिर्भर भारत पैकेज पर विभिन्न वर्गो के साथ चर्चा के आयोजन विषय पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी गई । बैठक मेें आज रविवार 31 मई को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी के तय कार्यक्रम मन की बात को आवश्यक रूप से सुनने का सभी कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष महोदय ने अनुरोध किया। मण्डल अध्यक्ष बबलू सकलेचा द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर समिति बनाई गई, बैठक का संचालन मण्डल उपाध्यक्ष अंकुर पाठक ने व आभार मण्डल महामंत्री नाना राठौर ने माना। बैठक में आई.टी.सेल पूर्व जिला संयोजक सौरभ जायसवाल, मण्डल पदाधिकारी मितेश गादिया, महेश वर्मा, अमरू डामोर, मीनू मकवाना, कार्तिक हटिला,पूर्वेश कटारिया,पार्षदगण पपीश पानेरी,अजय सोनी,नरेंद्र राठौरिया,जितेंद्र पांचाल, कार्यकर्ता शालिनी डामोर,सायरा खान, राजा ठाकुर,राजेश मेहता व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस ने पत्रकार साथियों को दी बधाई एवं शुभकामनाएं

झाबुआ। पत्रकारिता  को समाज का आईना कहा जाता है, साथ ही मीडिया को भारतीय लोकतंत्र का चैथा स्तंभ भी माना जाता है। खासकर बात करें हिंदी पत्रकारिता की तो इसने एक लंबा सफर तय किया है और जन-जन तक अपनी आवाज पहुंचाई है. आज हिंदी भाषी पत्रकारों के लिए बेहद खास दिन है, क्योंकि आज (30 मई 2020) हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन यानी 30 मई 1826 को हिंदी का पहला समाचार पत्र उदन्त मार्तण्ड शुरू किया गया था। हालांकि आज के युग में पत्रकारिता के कई माध्यम हो गए हैं। पत्रकारिता आधुनिक सभ्यता का एक प्रमुख व्यवसाय बन गया है, जिसमें देश और दुनिया भर से समाचारों को इकट्ठा करना, लिखना और उसे लोगों तक पहुंचाना शामिल हैं। जिला कांग्रेस ने निष्पक्ष एवं निर्भीकता से खबरों को देने वाले पत्रकार साथियों को पत्रकार दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र के चैथे स्तंभ के रूप में आप निष्पक्ष रुप से देश की सेवा निर्भीकता से करते रहें आपके मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट ना आवे अतीत की उपलब्धियों के लिए बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट अपने संदेश में कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए पत्रकारों की जिम्मेवारी अधिक बड़ी है। तमाम परेशानियों को झेलते हुए पत्रकार अपनी अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभा रहे हैं। आज देश में करोना वायरस महामारी के संक्रमण के चलते  पूरे देश में लॉक डाउन स्थिति है। पत्रकार साथी गण अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी जिम्मेदारी का पुर्ण इमानदारी से पालन कर रहे है। हम सब उनके जज्बे को सलाम करते हैं। विधायक वॉल सिंह मेडा, विधायक वीर सिंह भूरिया, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष, रूप सिंह डामोर, हेमचंद डामोर, कांग्रेस पदाधिकारी, प्रकाश रांका, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, संभागीय साबिर फिटवेल, विधानसभा प्रवक्ता, रिंकू रुनवाल सहित कांग्रेस पदाधिकारियों ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

करोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को थामने के लिए देश एवं प्रदेश में लॉक डाउन 2 हफ्ते और बढ़ाए जाने की मांग जिला कांग्रेस ने की

jhabua news
झाबुआ। प्रदेश मे करोना संक्रमित लोगो की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है पूरे देश में  180000 के आसपास लोग करोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तथा लगातार यह आंकड़ा  हजारों की संख्या में बढ़ता ही जा रहा है। वर्तमान में एक ही दिन में  करीब 7रू30 हजार के आसपास मरीजों के मिलने की सूचना भी प्राप्त हो रही है। देश प्रदेश में संक्रमित रोगियों की  मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मौतों का आंकड़ा 5000 के करीब पहुंच गय है वर्तमान में प्रदेश के 52 जिलों में से 51 जिले इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। जरा सी लापरवाही प्रदेश व देश को महंगी पड़ सकती है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंग मेडा, थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ,जोबट विधायक कलावती भूरिया, अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल, युवा नेता डॉ विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्टं, आचार्य नामदेव संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रनवाल ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान एवं शासन प्रशासन से करोना महामारी के संकट को थामने के लिए 31 मई तक लागू मौजूदा देशव्यापी लॉक डाउन को दो हप्तो के लिए और बढ़ाने का निवेदन किया है। जिला कांग्रेस ने इस करोना महामारी से निपटने के लिए शासन प्रशासन को पूरी मदद देने का भरोसा जताया है। साथ ही जिला प्रशासन से मांग की है कि वर्तमान में प्रदेश के 51 जिले करोना महामारी से संक्रमित हो गए हैं। मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमित लोगो की संख्या में दिन-प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। हमारे जिले सहित अन्य जिलों में महामारी का संक्रमण भयानक रुख अख्तियार न कर पाए इस पर हमे सतर्क एवं सख्त होने की बेहद जरूरत है। जिला कांग्रेस ने शासन प्रशासन से यह भी मांग की है कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ाई जाए। जिससे कि संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज करने में किसी तरह की परेशानी न हो। जिले में विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी लाखों की संख्या में मजदूर जिले में पहुंचे हैं। जिला प्रशासन उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार नजर बनाए रखें सिाथ ही उनको भोजन पानी राशन आदि सुविधा तत्काल उपलब्ध कराएं एवं उनके रोजगार की व्यवस्था भी की जाए।

थांदला स्वास्थ्य विभाग ने दो दिन में नगर व ग्रामीण अंचल के 106 सेम्पल इंदौर भेजे

jhabua news
थांदला। ग्रीन झोन थांदला में लॉक डाउन खुल चुका है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग हर तरफ अपनी नजर बनाए हुए है। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सीएमएचओ डॉक्टर बी एस बारिया एवं बीएमओ डॉक्टर अनिल राठौर के निर्देश अनुसार थांदला ब्लॉक में नियमित सेंपलिंग करते हुए दो दिन में 106 कोरोना के सैंपल मेडिकल कॉलेज इंदौर भेजे गए। उक्त सेम्पल में काकनवानी सेक्टर के 15 सैंपल डॉक्टर सोबान बवेरिया (एमओ) एवं ग्राम खवासा सेक्टर से 28 सैंपल डॉक्टर हरिओम गुर्जर (एमओ) के नेतृत्व में लिए गए वही परवलिया व बेड़ावा सेक्टर के 57 सैंपल व थांदला नगर के 6 सैंपल लिए गए। कोरोना सेम्पलिंग में कोरोना योद्धा लैब टेक्नीशियन हेमेंद्र नागर, निखिलेश नामदेव, अमर सिंह बिलवाल, बीपीएम जोन खराड़ी, बीसीएम कालूसिंह परमार, बीईई निशा सोलंकी, डीईओ शैलेंद्र शुक्ला आदि का पूर्ण सहयोग रहा। उक्त जानकारी बीएमओ अनिल राठौर ने दी।

थांदला न्यायालय परिसर में मिडिएशन सेंटर भवन का हुआ लोकार्पण

jhabua news
थांदला। उच्च न्यायालय जबलपुर के मुख्य न्यायमूर्ति अजय कुमार मित्तल एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं स्थानीय अध्यक्ष महोदय एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में  तहसील न्यायालय थांदला  में मेडिएशन सेंटर भवन निर्माण का ऑनलाइन ई लोक पूर्ण संपन्न हुआ जिसमें अपर जिला न्यायधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के आर देवलिया एवं सचिव जिला वैधिक् सेवा प्राधिकरण झाबुआ तहसील विधिक सेवा समिति थांदला के अध्यक्ष जय पाटीदार, श्रीमती जीतू सिटी गुप्ता, सुश्री पूजा गोले न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणि थांदला, श्रीमती यादव मैडम पी.आई.यू थांदला, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सलीम शेरानी, वरिष्ठ अधिवक्ता तुषार भट्ट, एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे।

बिलिंग, राजस्व संग्रहण एवं विद्युत आपूर्ति प्रभावी ढंग से करें प्रमुख सचिव, ऊर्जा ने की प्रदेश की विद्युत वितरण व्यवस्था की समीक्षा

झाबुआ, 30 मई 2020। प्रमुख सचिव, ऊर्जा श्री संजय दुबे ने कहा कि राज्य के बिजली वितरण क्षेत्र में वितरण ट्रांसफार्मर¨ं की असफलता की दर का लक्ष्य 5 प्रतिशत रखा जाए। उन स्थान¨ं क¨ चिन्हित किया जाए जहाॅं वितरण ट्रांसफार्मर बार-बार खराब ह¨ जाते हैं। ऐसे स्थान¨ं का परीक्षण कर तकनीकी सुधार करके वितरण ट्रांसफार्मर फेल ह¨ने से र¨का जाए। उन्ह¨ंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे एरिया का चयन करें जहाॅं सकल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानियां (एटीएण्डसी) अधिक हैं।प्रमुख सचिव, ऊर्जा श्री संजय दुबे शुक्रवार क¨ वीडिय¨ काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तीन¨ं विद्युत वितरण कंपनिय¨ं के कार्यक्षेत्र में बिजली वितरण व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। श्री दुबे ने कहा कि वितरण केन्द्रवार सुधार करें अ©र सुधार के लिए अलग-अलग स्थान¨ं अ©र परिस्थितिय¨ं क¨ ध्यान में रखते हुए रणनीति बनायें।  उपभ¨क्ताअ¨ं क¨ बेहतर सेवाएं देने एवं आबादी क¨ 24 घण्टे तथा कृषि कायर्¨ं क¨ 10 घण्टे विद्युत प्रदाय करना राज्य शासन की प्राथमिकता है। प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री दुबे ने अधीक्षण अभियंताअ¨ं क¨ निर्देशित किया कि मैदानी अधिकारिय¨ं से लेकर क्षेत्रीय मुख्य अभियंता तक मैदानी द©रे करें अ©र विद्युत सुधार¨ं पर आवश्यक कदम उठायें। उन्ह¨ंने कहा कि यह कदम परिणाम मूलक ह¨ने चाहिए अ©र उनके परिणाम¨ं से बिलिंग इफिशिएंसी, कलेक्शन इफिशिएंसी, प्रति यूनिट नगद राजस्व वसूली (सीआरपीयू) में सुधार दिखाई देना चाहिए। श्री दुबे ने बैठक में मुरैना, ग्वालियर, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, दतिया, बड़वानी, शाजापुर आदि वृत्त¨ं की माइक्र¨ लेवल तक समीक्षा की अ©र आवश्यक निर्देश दिए। उन्ह¨ंने प्रति यूनिट नगद राजस्व वसूली (सीआरपीयू) वृद्धि के लिए लक्ष्य अ©र समयावधि भी निर्धारित की ताकि सुधार¨ं के परिणाम जल्दी आ सकें। प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा कि बिजली के अवैध उपय¨ग की र¨कथाम के लिए जूनियर इंजीनियर अ©र लाइन स्टाॅफ क¨ उन्मुखीकरण (सेन्सीटाइज) किया जाए अ©र मीटरीकरण पर ज¨र देते हुए कहा कि सभी शासकीय अथवा गैर शासकीय प्रतिष्ठान¨ं क¨ मीटरीकृत देयक प्रतिमाह समय पर दिया जाना चाहिए। उन्ह¨ंने कहा कि इस बार सामान्य माॅनसून का पूर्वानुमान म©सम विभाग ने दिया है इसलिए बाढ़ अ©र बारिश क¨ देखते हुए बिजली के वितरण तंत्र का प्रभावी रूप से रख-रखाव  कर लिया जाए। रबी सीजन की तैयारिय¨ं के संबंध में तीन¨ं वितरण कंपनिय¨ं के अधिकारिय¨ं से कहा कि वे प्रणाली के उन्नयन अ©र अध¨संरचना के विकास के कार्य, क्षेत्र विशेष के ल¨ड के अनुसार करें।  उन्ह¨ंने मीटर रीडिंग, बिलिंग अ©र राजस्व वसूली पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विशेष गढ़पाले, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री विकास नरवाल, पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री किरण ग¨पाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी ऊर्जा विभाग श्री प्रशांत कुमार चतुर्वेदी अ©र उप सचिव ऊर्जा विभाग श्री एस.के.शर्मा उपस्थित थे।

मोदी नाम नहींए मंत्र है जो ऊर्जा भरता है रू मुख्यमंत्री श्री चौहान
  • छह वर्ष में बिना अवकाश के अथक परिश्रम कर रहे हैं प्रधानमंत्री  
  • श्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई 
झाबुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वितीय कार्यकाल का प्रथम वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री श्री मोदी सहित पूरे राष्ट्रवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ एक नाम नहीं है बल्कि वे देश की करोड़ों.करोड़ जनता के हृदय के हार हैं। वे दिलों पर राज करते हैं। भारत वर्ष की मुकुट मणि हैं। लोगों का उनके प्रति अनन्य प्रेम झलकता है। महान नेता प्रधानमंत्री श्री मोदी ने गत छह वर्ष में एक भी अवकाश नहीं लिया। वे हमेशा भारत माता तथा अपनी जनता के लिए घनघोर और अथक परिश्रम करते रहते हैं। राष्ट्र को ऊँचाईयों तक पहुँचाने का प्रयास करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोदी नाम में ही संदेश छिपा है। एम से मोटीवेशनल और मेहनती, ओ से ओजस्वी और भारत में छिपी अपार्च्युनिटी को पहचानकर उसे निखारने का प्रयास करने वाले नेता। कोरोना की चुनौती को उन्होंने अवसर में बदला। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मोदी के डी का अर्थ है दूरदर्शिता रखने वालेए डायनमिक लीडरशिप और डेवलपमेंट की ओर ले जाने वाले नेता। आई से आशय हैए इंस्पायर करने वाले दृढ़ इच्छा.शक्ति से इंडिया को अलग पहचान देने वाले नेता। वे सभी को ऊर्जा और विश्वास से भरने का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दुनिया प्रधानमंत्री श्री मोदी को विकास पुरुष के नाम से जानती है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पूरा देश श्री मोदी के आव्हान पर जुटा है। मोदी नाम नहीं एक मंत्र है, जो ऊर्जा भरता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो हमें प्रधानमंत्री श्री मोदी के रूप में नेतृत्व करने वाला एक ऐसा नेता मिला है जिसने कश्मीर से धारा.370 की समाप्ति नागरिकता कानूनए अयोध्या मंदिर निर्माण, तीन तलाक के कानून के साथ ही आत्मनिर्भर भारत के लिए बीस लाख करोड़ के विशेष पैकेज से सभी के कल्याण के कदम उठाये हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आशा व्यक्त की कि प्रधानमंत्री श्री मोदी इसी तरह राष्ट्रवासियों को प्रेरित करते रहेंगे मनोबल बढ़ाते रहेंगे और दिलों पर राज करते रहेंगे।

जिले में मनरेगा अंतर्गत जिले में 84हजार 345 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया

झाबुआ। महात्मा गांधी नरेगा अन्तर्गत जिले में 17 हजार 590 राहत कार्य किये जा रहे हैं। जिसमें 43 हजार 281 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। इस योजना के तहत झाबुआ में 3 हजार 718, मेघनगर में 2 हजार 329, पेटलावद में 3 हजार 383, रामा में 2 हजार 261, रानापुर में 3 हजार 121, और थांदला जनपद पंचायत क्षेत्र में 2 हजार 778, राहत कार्य चल रहे हैं। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने अवगत कराया की इन कार्यों में षनिवार को 84 हजार 345 श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। झाबुआ जनपद पंचायत क्षेत्र में 8 हजार 671, मेघनगर में 12 हजार 981, पेटलावद में 24 हजार 642, रामा में 14 हजार 508, रानापुर में 4 हजार 837 तथा थांदला में 18 हजार 706 श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद पंचायत को निर्देष दिये हैं कि वे अपने क्षेत्र में श्रमिकों की संख्या बढाना सुनिष्चत करें।

कोई टिप्पणी नहीं: