मधुबनी : कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री ने विडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 मई 2020

मधुबनी : कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्री ने विडियो काॅन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा

minister-prem-kumar-inspaction-madhubani-by-vc
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता)  कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन मंत्रीके द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जारी लाॅक डाउन-03 में स्वास्थ्य, आवासन, गरीबों, बेसहारों  को भोजन एवं रोजगार, किसानों को दी जा रही सुविधाओं, आवागमन आदि की जूम एप्प के माध्यम से जिलाधिकारी, डॉo निलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक, डॉo सत्यप्रकाश के साथ विडियो काॅन्फ्रेंसिंग कर समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी, मधुबनी के द्वारा बताया गया कि जिले में क्वारंटाईन व्यक्तियों की संख्या-1001 तथा आईसोलेशन सेन्टर में रह रहे व्यक्तियों की संख्या-18 है। जिले में मनरेगा योजना के तहत 25,000 जाॅब कार्ड निर्गत किया गया है। जिले में 20 ग्रामीण उद्योगों को भी चालू किया गया है। मधुबनी जिले में गेहूॅ की फसल की कटाई शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुकी है। खाद-बीज की दुकानों को खोला गया है। गरमा बीच का वितरण किसानों के बीच किया जा रहा है। पी0एच0ई0डी0 विभाग के द्वारा नल-जल योजना का कार्य कराया जा रहा है। शहर की सफाई नगर परिषद/नगर पंचायत के द्वारा करायी जा रही है, साथ ही सेनेटाईज करने का भी कार्य किया जा रहा है। जिले में पशु चारा उपलब्ध है तथा आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को 06ः00 बजे सुबह से 06ः00 बजे शाम तक खोलने का निदेश दिया गया है। जिले में लॉक डाउन का पालन किया जा रहा है। तत्पश्चात माननीय मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन, बिहार के द्वारा पदाधिकारियों को लाॅक डाउन के दौरान किसानों एवं मजदूरों को सहायता पहुंचाने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: