बिहार : लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर शुरु किया ऑनलाइन एडुकेशन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मई 2020

बिहार : लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग को मद्देनजर शुरु किया ऑनलाइन एडुकेशन

online-classes-in-sasaram-university
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय,जमुहार ,सासाराम इस लॉक डाउन की स्थिति में अपने विद्यार्थियों के शिक्षण प्रक्रिया को ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से बिना बाधा संचालित कर रही है। हर सप्ताह औसतन 500 से 600 ऑनलाइन क्लासेज विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कराए जाते हैं। औसतन 80 प्रतिशत विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेज में सक्रिय सहभागिता रहती है।विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए ये अत्यंत संतोष का विषय है कि विद्यार्थी इस प्रक्रिया में सक्रिय सहयोग के साथ रुचि भी दिखा रहे हैं।  इस विश्वविद्यालय में मेडिकल, प्रबंधन , कृषि , कंप्यूटर , नर्सिंग ,फार्मेसी , पत्रकारिता , ला , पारा मेडिकल , कॉमर्स और पुस्तकालय विज्ञान के अंतर्गत विभिन्न कोर्सों के लगभग 3000 विद्यार्थी अध्यनरत हैं । विद्यर्थियों के शैक्षणिक गतिविधि को और भी आसान बनाने के लिए पिछले सप्ताह से ऑनलाइन असाइनमेंट देने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। इस कार्य में  विश्वविद्यालय  प्रशासन के साथ शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी पूरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। विश्वविद्यालय के द्वारा  पूरा प्रयास किया जा रहा है  लॉक डाउन के पूरे नियमों का पूर्णता से पालन करते हुए शैक्षणिक गतिविधियों को भी सुचारू रूप से चलाया जाए ताकि विश्वविद्यालय के छात्रों पर किसी भी तरह से प्रतिकूल असर नहीं पड़े। उक्त सारेे अभियान का समन्वय सचिव गोविंद नारायण सिंह के द्वारा किया जा रहा हैै। लॉक डाउन के कारण आवागमन बाधित होने को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के द्वारा नए सत्र 2020- 21 के लिए निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही लिंक https://hindu.ac.in/how-to-apply के जरिये शुरू कर दी गई है ताकि विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो।ज्ञातव्य हो की गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही नारायण मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल का भी संचालन किया जाता है जो इन दिनों दक्षिणी बिहार के शाहाबाद और मगध क्षेत्र के करोना रोगियों के लिए वरदान साबित हो रहा है।सीमावर्ती झारखण्ड राज्य के मरीजों का भी इलाज यहीं हो रहा है।कॅरोना संकट को देखते हुए एन एम सी एच के प्रबंध निदेशक त्रिविक्रम नारायण सिंह ने स्वयं पहल कर के अपना हॉस्पिटल कॅरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराया है।हॉस्पिटल का प्रबंधन और डॉक्टर सहित सभी नर्सिंग कर्मचारी देशहित में अपना सर्वोत्तम योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: