मधुबनी : बाहर से आये लोगों के लिए सुविधायुक्त आवासन की व्यवस्था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मई 2020

मधुबनी : बाहर से आये लोगों के लिए सुविधायुक्त आवासन की व्यवस्था

quarentine-center-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के आलोक में राज्य के शहरी क्षेत्रों  में आवासन एवं सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गयी है। साथ ही कोविड-19 के कारण बिहार राज्य के बाहर से आए अप्रवासी मजदूर/अन्य लोगों के लिए विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों में क्वारंटाइन कैंप संचालित किया जा रहा है। जिसमें दिनांक 07.05.2020 तक नगर परिषद, मधुबनी के विवाह भवन में आवासित व्यक्तियों की संख्या-9 तथा भोजन करने वालों की संख्या-45 है। वहीं नगर पंचायत, जयनगर के द्वारा संचालित नगर पंचायत के पुराने कार्यालय भवन में दिनांक 07.05.2020 तक आवासितों की संख्या-42 तथा भोजन करने वालों की संख्या-118 है।   वही विभिन्न अंचलों के पंचायतों में भी कोविड-19 के कारण बिहार से बाहर से आये लोगों के लिए  क्वारंटाइन में आवासन की व्यवस्था की गयी है। जिसमें रहिका प्रखंड में प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केन्द्र में आवासित व्यक्तियों की संख्या-38 तथा विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-19 है। खजौजी प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-35 तथा विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों में आवासित कुल व्यक्तियों की संख्या-65 है। पंडौल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में कुल 131 व्यक्ति आवासित है। बाबूबरही प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन कैंप हाईस्कूल, बाबूबरही में कुल-178 तथा विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-66 है। राजनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-175 है। कलुआही प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में आवासीत व्यक्तियों की संख्या-40 तथा विभिन्न पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-31 है। बेनीपट्टी स्थित मध्य विद्यालय, बेनीपट्टी में आवासित व्यक्तियों की संख्या-15 है। हरलाखी प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-130 तथा विभिन्न पंचायतों में अवस्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-95 है। मधवापुर प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-20 तथा विभिन्न पंचायतों के विद्यालयों में अवस्थित व्यक्तियों की संख्या-41 है। बिस्फी प्रखंड क्वारंटाइन में आवासित व्यक्तियों की संख्या-25 तथा विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-139 है। झंझारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-90 है। अंधराठाढ़ी प्रखंड के मध्य विद्यालय, मनोहर में आवासित व्यक्तियों की संख्या-18 तथा महंथ गिरी +2 उच्च विद्यालय, अंधराठाढ़ी में आवासित व्यक्तियों की संख्या-58 है। तथा विभिन्न पंचातयों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-29 है। मधेपुर प्रखंड के प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-147 तथा विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-103 है। लखनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-68 है। जयनगर के उच्च विद्यालय, जयनगर में आवासित व्यक्तियों की संख्या-100 तथा नगर पंचायत, जयनगर स्थित अनुमंडल अस्पताल, जयनगर में आवासित व्यक्तियों की संख्या-34 है। बासोपट्टी प्रखंड स्थित प्रखंड क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-94 तथा विभिन्न पंचायत स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-41 है। लदनियां प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-104 तथा विभिन्न पंचायतों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-67 है। फुलपरास प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-22 तथा अन्य पंचायतों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-33 है। लौकही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में आवासित व्यक्तियों की कुल संख्या-122 है। घोघरडीहा प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन कैंप में आवासित व्यक्तियों की संख्या-31 तथा विभिन्न पंचायतों में आवासित व्यक्तियों की संख्या-20 है। नगर पंचायत, घोघरडीहा के आई0टी0आई0, घोघरडीहा में आवासित व्यक्तियों की संख्या-1 है। खुटौना प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में स्थित विद्यालयों में कुल आवासितों की संख्या-237 है।  जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित क्वारंटाइन कैंप/विद्यालयों में दिनांक-07.05.20 तक आवासित कुल व्यक्तियों की संख्या-2653 है।

कोई टिप्पणी नहीं: