सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 मई 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 मई

मुख्यमंत्री से चर्चा कर विधायक ने कराई सैकड़ों लॉकडाउन प्रभावित मजदूरों की प्रतिदिन की परिश्रमिक राशि में बढ़ोतरी
  • मानपुरा,निपानिया,बमुलिया में शुरू हुए लाखों रूपये के मनरेगा निर्माण कार्य सड़क निर्माण,तालाब गहरीकरण,पौखर कार्य का विधायक ने किया अवलोकन
  • विभिन्न राज्यों से गांव लौटे मजदूरों को विधायक सुदेश राय ने दिलाया मनरेगा में सौ दिन का काम
sehore news
सीहोर। मजदूरों के प्रति संवेदनशील विधायक सुदेश राय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर देश के विभिन्न राज्यों से गांव लौटे सीहोर जिले के मजदूरों को बढ़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने विधायक के अनुरोध पर मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्माणकार्यो में लगे मजदूरों की परिश्रमिक राशि में बढ़ोतरी की है। विधायक सुदेश राय ने शनिवार को ग्राम मानपुरा,निपानिया,बमुलिया में जारी निर्माण कार्यो का अवलोकन किया। विधायक श्री राय ने मनरेगा कार्य में लगे  मजदूरों को कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंंसिंग के साथ कार्य करने और सुरक्षा के लिए मास्क लगाने सैनीटाईजर का उपयोग करने किसी भी हालत में दो गज की दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। विधायक श्री राय ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने और विभिन्न राज्यों से गांव पहुंचे सीहोर जिले के मजदूरों को हीं रोजगार उपलब्ध कराने में प्राथमिकता देने के निर्देश मौके पर मौजूद जनपद पंंचायत के अधिकारियों को दिए। निर्माण कार्य अवलोकन के दौरान ग्राम बमुलिया के ग्रामीणों ने विधायक श्री राय से बमुलिया मुख्य रोड और शमशान सहित पुरा तक सड़क  निर्माण की मांग भी की। ग्रामीणों ने विधायक श्री राय को मांग पत्र भी दिया।

मानपुरा में 12 लाख रूपये से बनेगी सड़क
 ग्रामीणों की सुविधा और जरूरत के मुताबिक विधायक सुदेश राय की अनुशंसा के बाद जनपद पंचायत सीहोर अंतर्गत आने वाले तीन ग्रामों में 17 लाख 30 हजार रूपये के मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्य शुरू हो चुके है। जनपद पंचायत सीईओ दिलीप जैन ने बताया की मानपुरा में मनरेगा योजना अंतर्गत 12 लाख रूपये की लागत से पुलिया सहित सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। विधायक श्री राय के निर्देशानुसार अधिक से अधिक 58 मजदूरों को काम दिया गया है।

सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी
ग्राम निपानिया में सिंचाई के लिए पानी संरक्षण को लेकर तालाब पाल सुधारीकरण और तालाब गहरीकरण का कार्य 1 लाख 80 हजार रूपये की लागत से किया जा रहा है बाहर से लौटे 38 मजदूरों को गांंव में हीं रोजगार दिया जा रहा है। इसी प्रकार ग्राम बमुलिया में 3 लाख 50 हजार रूपये की लागत से खेतों में सिंचाई के लिए पौखर छोटा तालाब का निर्माण 42 मजदूरों के माध्यम से कराया जा रहा है। विधायक सुदेश राय की अनुसंशा के बाद मुख्यमंत्री ने मजदूरों के परिश्रमिक में पांच रूपये की बढोतरी की है। पहले से अधिक परिश्रमिक बढ़ाकर 190 रूपये कर दिया गया है। मनरेगा में सभी मजदूरों को सौ दिन का रोजगार दिया जाएगा।

इन्होने किया विधायक राय का स्वागत
निर्माण कार्य अवलोकन के लिए ग्राम पहुंचने पर विधायक सुदेश राय का पुष्प मालओं से भाजपा श्यामपुर मण्डल अध्यक्ष दिनेश मेवाडा, अहमदपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गिरीश सोलंकी, रोला सरपंच सुरेश पटेल, उप सरपंच राजेश मेवाड़ा , निपानिया कला जनपद सदस्य घनश्याम झलावा सरपंच विजय सिंह शिवराज वर्मा,भाजपा जिला महामंत्री नवीन चौहान, जनपद सदस्य प्रीतम गोर, जनपद सदस्य मुकेश मेवाड़ा, बराडी कला सरपंच प्रतिनिधि ऐलम सिंह दांगी, झरखेड़ा सरपंच प्रतिनिधि सुरेश विशवकर्मा, बमुलिया दोराहा सरपंच प्रतिनिधि अरविंद मीणा मांगीलाल मीणा,आकाश वर्मा पम्पू ने स्वागत किया।

जिले के आष्टा में आज मिले चार और कोरोना पॉजिटिव मरीज

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी दी कि आष्टा निवासी तीन महिलाओं सहित एक युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट आज पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6 है जिसमें से एक पॉजिटिव मरीज का उपचार इंदौर में चल रहा है वहीं 2 युवकों और 3 महिलाओं को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है। आज कुल सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए जिसमें से आष्टा के 24, नसरुल्लागंज के 10 और इछावर के 2 सेंपल शामिल हैं। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 4 हैं जिसमें दो आष्टा में 1 बिलकिसगंज में तथा 1 इंदिरा नगर सीहोर शामिल है। आष्टा में कंटेंमेंट तथा बफर एरिया में सर्वे के लिए 10 दल लगाए गए हैं। शनिवार को आष्टा के कंटेंमेंट एरिया में 4 सर्वे दलों द्वारा 23 घरों का सर्वे कर 108 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई है वहीं बफर जोन में 6 सर्वे दलों द्वारा 62 घरों का सर्वे कर 306 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की गई। जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 176 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे इन सभी व्यक्तियों की तत्काल स्क्रीनिंग कर इन्हें  होम कोरेंटाईन कर दिया गया है जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43171 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। पिछले 24 घंटों में होमकोंरेटाईन की अवधि से 490 लोग बाहर आ चुके हैं जबकि अब तक कुल 37999 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 831 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 765 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को 36 सेंपल जांच के लिए भेजे गए। कुल 47 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। कोरोना संक्रमण पाजीटिव मरीजों की संख्या 11 है। कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु संख्या 1 है। कुल कंटेंमेंट एरिया 4 हैं। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 8 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। कोरोना संक्रमित उपरांत ठीक हुए मरीजों की संख्या 4 है। स्वास्थ्य सर्वे दल द्वारा बिल्किसगंज अंतर्गत फ्रीगंज कंटेनमेंट एरिया के वार्ड क्रमांक 16 एवं 17 में  3 स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 181 घरों का सर्वे कर 1045 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई सभी स्वस्थ है। वहीं इंदिरा नगर कंटेनमेंट एरिया वार्ड नंबर 2 के 175 घरों का सर्वे कर 556 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्ष सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। 

हायर सेकेंडरी की शेष बची परीक्षाओं के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यवसायिक परीक्षा वर्ष 2020 की शेष बची परीक्षा 9 जून से 16 जून तक प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी। कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि जिले में समस्त 95 परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था एवं पृथक से संवेदनशील अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा बल की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक द्वारा की जाएगी। वहीं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा अपने अपने अनुविभाग के सभी परीक्षा केन्द्रों में फिजिकल डिस्टेंस के निर्देशों का क्रियान्वयन एवं पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार निरीक्षण व अन्य समुचित कार्यवाही की जाए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र को सेनेटाईज किए जाने की नगरीय क्षेत्रों में कार्यवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा की जाए। परीक्षा कार्य में संलग्न समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने नाक, मूंह नकाब, कपड़े से ढंक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन केन्दाध्यक्षों द्वारा सुनिश्चित किया जाए। परीक्षा केन्द्रों पर सभी छात्रों को भी अपने नाक, मूंह नकाब, कपड़े से ढंक कर रखना एवं फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन करना भी अनिवार्य होगा। समस्त शासकीय/अशासकीय संस्था के प्राचार्य अपने स्कूल के अभिभावकों को अपने बच्चों को कोविड 19 के संक्रमण से बचने के लिए उनके द्वारा बरती जाने वाली सावधनियों के बारे में जानकारी देंगे तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि उनके बच्चे बीमार नहीं हो, यदि किसी परीक्षार्थी में संक्रमण के कोई लक्षण दिखें तो संबंधित संस्था प्राचार्य या अभिभावक, केन्द्राध्यक्ष को अवगत कराएं।     

क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर होगा 2 हजार रूपए का जुर्माना

स्वास्थ्य आयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश के द्वारा जारी आदेशानुसार यदि कोई भी व्यक्ति होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करता है तो उससे 2 हजार रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 के संदिग्ध प्रकरणों में संबंधित व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन कर अंडरटेकिंन किया जाना है। इस संबंध में संबंधित व्यक्तियों के द्वारा होम क्वारंटाइन नियमों का पालन नहीं करके के कारण अन्य लोगों संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। इस हेतु संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने के अधिकारी मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ अधिनियम, 1949 मध्यप्रदेश एपीडेमिक डिजीज कोविड-19 विनिमयन 2020 एवं डिजास्टर मैनेजमेंट अधिनियम 2005 के अंतर्गत पदत्त है। क्वारंटाइन नियमों का प्रथम उल्लंघन किए जाने पर उस व्यक्ति को तत्काल क्वारंटाइन सेंटर/कोविड केयर सेंटर में भेजा जाएगा।     

आज मनाया जाएगा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया के निर्देशानुसार 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाएगा। जिला तम्बाखू नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर नमिता नीलकंठ ने बताया कि वैश्विक स्तर पर तम्बाकू सेवन के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। टोबेको एंड लंग्स हेल्थ को इस वर्ष की थीम रखा गया है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 की महामारी को देखते हुए तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों के लोगों को जागरुक किया जाएगा।

इतिहास में पहली बार ग्रामीणों को "स्वामित्व योजना" में मिलेगा आबादी भूमि का मालिकाना हक-मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी तक भारत में ग्रामीण क्षेत्र में आबादी की भूमियों का सर्वेक्षण और अभिलेख का कार्य नहीं किया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी आवासीय सम्पत्ति होने पर भी वे ग्रामीणों की आड़े वक्त पर काम नहीं आ पाती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण भारत की इस समस्या को समझा तथा इतिहास में पहली बार ग्रामीणों को उनकी आबादी भूमि का मालिकाना हक देने के लिये "स्वामित्व योजना" प्रारंभ की है। इस योजना के प्रथम वर्ष में प्रदेश के 10 जिलों का चयन किया गया है। शेष जिले अगले वर्ष लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी क्षेत्र का सर्वे किया जाकर अधिकार अभिलेख तैयार किये जायेंगे। ग्रामीण जनता को उनके भूखण्ड पर मालिकाना हक प्रदान किये जाने के प्रमाण स्वरूप उन्हें स्वामित्व अभिलेख प्रदाय किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीणों के लिये यह योजना वरदान बनेगी। ग्रामवासियों को आबादी भूमि का मालिकाना हक मिलने से उन्हें सम्पत्तियों पर बैंक से ऋण लेना भी संभव होगा। पंचायतों को भी इस योजना से आय साधन बढ़ेंगे।

एक जून से प्रदेश में भी रेल सेवा प्रारंभ होगी-मंत्री डॉ. मिश्रा
15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा प्रदेश में
गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि एक जून 2020 से मध्यप्रदेश में भी रेल सेवा आरंभ होगी। प्रदेश में 15 ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा। उक्त ट्रेनें श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त रहेंगी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने रेल आवागमन संबंधी भारत सरकार के गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी स्टेंडर्ड ऑपरेटिव प्रोटोकॉल (SOP) का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया है कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य प्रबंधों के लिये कलेक्टरों को निर्देश दिये गये हैं। जाँच में संभावित संक्रमित पाये गये यात्रियों को 14 दिवस के लिये क्वारेंटाईन सेंटर में रखा जाएगा। क्वारेंटाईन सेंटर में रहने से असहमत रहने वाले यात्रियों को उनके स्वयं के व्यय पर शासन द्वारा निर्धारित निजी होटलों में भी क्वारेंटाईन किया जाएगा। क्वारेंटाईन अवधि समाप्त होने के उपरांत पुनरू जाँच की जायेगी एवं रिपोर्ट नेगेटिव पाये जाने पर ही घर जाने की अनुमति दी जायेगी।डीआरएम भोपाल से प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रेनों का स्टॉपेज सागर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, अशोकनगर, गुना, राजगढ़ व शाजापुर जिले में होगा। 

वर्ष 2019-20 के लिए ऑन लाईन खेलवृत्ति आवेदन की अन्तिम तिथि आज

म.प्र. शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाड़ियों को दी जाने वाली खेल छात्रवृत्ति अधिकृत राज्य प्रतियोगिताओं में स्वर्ण/रजत/कांस्य पदक प्राप्त किया हो, वरीयता राज्य प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी। जिला खेल अधिकारी श्रीमती शार्मिला डॉबर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलवृत्ति का उद्देश्य राज्य स्तरीय पदक विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर प्रदेश के ग्रामीण एवं महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना है। खेलवृत्ति वाले वर्ष में 01 अप्रैल 2020 को खिलाड़ी की आयु 19 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए, खिलाड़ियों को म.प्र. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। आवेदक की विगत वर्ष के 01 अप्रैल से वर्तमान वर्ष के 31 मार्च अर्थात 01 वित्तिय वर्ष के खेल उपलब्धियों की गणना की जाएगी। कोविड़-19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष खिलाड़ियों से खेलवृत्ति हेतु आवेदन ऑन लाईन प्राप्त किया जाना है। आवेदन ऑन लाईन हेतु विभाग की लिंक http://mis.dsywmp.gov.in/sports_scholarship/default.aspx  पर लॉग इन करना होगा। ऑन लाईन आवेदन करने के पश्चात ऑन लाईन आवेदन की फोटो कॉपी समस्त दस्तावेजो सहित कार्यालय में जमा कराना अनिवार्य होगा कार्यालय में ऑन लाईन आवेदन जमा करते समय दस्तावेजो का मिलान आवेदक के मूल दस्तावेजो से किया जाएगा। खेल, छात्रवृत्ति हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई 2020 नियत है। निर्धारित तिथि के पश्चात किसी भी स्थिति में आवेदन स्वीकार नही किए जाएगे। खेलवृत्ति के आवेदन कार्यालय जिला खेल एवं युवा कल्याण राजगढ़ में कार्यालयीन समय मंे जमा कर सकते है।  

कृषि उपज मण्डियों में अग्निशमन यंत्र लगेंगे

किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने प्रदेश की समस्त कृषि उपज मण्डियों में अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि कृषि उपज मण्डियों के प्रांगण में वर्तमान में उपार्जन एवं खरीदी कार्य प्रगति पर है। मण्डियों में गर्मी के मौसम में अग्नि दुर्घटनाएँ घटित होने की आशंका बनी रहती है। श्री पटेल ने समस्त मण्डियों में अग्निशमन यंत्र लगाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा है।  

कोई टिप्पणी नहीं: