पटना दिनांक 4 मई , बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक तक के शिक्षकों का दिनांक 17 फरवरी 2020 से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल राज्य के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आरके महाजन से वार्ता के उपरांत बिहार सहित देश और दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के द्वारा तत्काल अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की गई.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ वार्ता में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक श्री बृजनंदन शर्मा एवं बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी श्री मनोज कुमार उपस्थित थे. जहां दूरभाष पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे, बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समन्वय समिति के कोर कमेटी के सदस्य श्री केशव कुमार, श्री बंशीधर ब्रजवासी, श्री आनंद कौशल सिंह, श्री पूरण कुमार, श्री कृतंज्य चौधरी, श्री शिवेंद्र पाठक श्री प्रदीप कुमार पप्पू, श्री प्रदीप राय, श्री मार्कंडेय पाठक, श्री राजू सिंह ने भी हड़ताल समाप्ति पर अपनी सहमति दी. शिक्षा विभाग की ओर से वार्ता में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आरके महाजन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री गिरवर दयाल सिंह, अपर मुख्य सचिव के ओएसडी श्री विनोदानंदन झा, शिक्षा विभाग के प्रवक्ता श्री अमित कुमार शामिल थे. बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयोजक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति से दूरभाष पर बात कर कोरोनावायरस से निबटने में शिक्षकों के मदद की अपील की उपर्युक्त आशय की सूचना प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक श्री बृजनंदन शर्मा ने दी.
मंगलवार, 5 मई 2020
बिहार : शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें