बिहार : शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मई 2020

बिहार : शिक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित

teachers-strike-postpond
पटना दिनांक 4 मई , बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वावधान में राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्चतर  माध्यमिक तक के शिक्षकों का दिनांक 17 फरवरी 2020 से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल   राज्य के शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री आरके महाजन  से वार्ता के उपरांत बिहार सहित देश और दुनिया में वैश्विक महामारी कोरोना को  देखते हुए बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति  के द्वारा  तत्काल  अनिश्चितकालीन हड़ताल  स्थगित करने की घोषणा की गई.शिक्षा विभाग के  अपर मुख्य  सचिव के साथ  वार्ता में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक श्री बृजनंदन शर्मा एवं बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के मीडिया प्रभारी श्री मनोज कुमार उपस्थित थे. जहां दूरभाष पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री राम अवतार पांडे,  बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समन्वय  समिति के कोर कमेटी के सदस्य श्री केशव कुमार,  श्री बंशीधर ब्रजवासी,  श्री आनंद कौशल सिंह,  श्री पूरण कुमार,  श्री कृतंज्य  चौधरी,  श्री शिवेंद्र पाठक श्री प्रदीप कुमार पप्पू, श्री प्रदीप राय, श्री मार्कंडेय पाठक, श्री राजू सिंह ने भी हड़ताल समाप्ति पर अपनी सहमति दी. शिक्षा विभाग की ओर से वार्ता में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य  सचिव श्री आरके महाजन, माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री गिरवर दयाल सिंह,  अपर मुख्य सचिव के ओएसडी श्री विनोदानंदन झा,  शिक्षा विभाग के प्रवक्ता श्री अमित कुमार शामिल थे. बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री श्री कृष्ण नंदन वर्मा ने संयोजक बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति से दूरभाष पर बात कर कोरोनावायरस से निबटने में शिक्षकों के मदद की अपील की उपर्युक्त आशय की सूचना प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक श्री बृजनंदन शर्मा ने दी. 

कोई टिप्पणी नहीं: