1 जून से बिहार से ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, देखें पूरी सूची - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मई 2020

1 जून से बिहार से ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू, देखें पूरी सूची

train-starts-in-bihar-from-june-ist
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)  कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन के लगभग दो महीनो बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। एक जून से बिहार से इन ट्रेनों का परिचालन दिल्ली, मुंबई, रांची और सिकंदराबाद जैसे महत्वपूर्ण शहरों के लिए ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। हालाँकि एक जून से बिहार से चलनेवाली 22 जोड़ी ट्रेनों का ही परिचालन शुरू किया जा रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। यात्रा के दौरान इसका संक्रामा न फैले इसके लिए रेल प्रशासन अपनी तरफ से प्रबंध किए है। कोरोना के इस दौर में रेल प्रशासन द्वारा काफ़ी कुछ बदलाव भी किए गए है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार बिहार से शुरू होनेवाली ट्रेनों का किराया सामान्य होगा इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है, किराया पूर्व की तरह ही रहेंगे पर ट्रेनों में सीटें अब पूरी तरह से आरक्षित होंगी। इन ट्रेनों में ऐसी, स्लीपर के साथ-साथ सामान्य श्रेणी के कोच में भी यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले से आरक्षण करना होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाओं का ध्यान रखा है मसलन यात्रा का भाड़ा, टिकट कैंसिलेशन के साथ साथ कई चार्जो पर ध्यान रखा गया है। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपना खाना खुद ही ले जाने की अपील की है। यात्री टिकट की बुकिंग पहले की तरह ही रेलवे के काउंटर, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल ऐप के माध्यम से भी टिकट की बुकिंग कर सकते है। सीटों की वेटिंग लिस्ट और आरएसी लिस्ट तो तैयार की जाएगी पर वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिव्यांगों और दूसरे मरीजों को टिकट में दिए जाने वाली विशेष छूट दी जाएगी। रेलवे के अधिकारियो ने बताया कि इस दौरान सरकार द्वारा जारी किए गए गाईडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

पूर्व मध्य रेल में चलनेवाली 22 जोड़ी ट्रेनों की सूची
01061/62- मुंबई-दरभंगा
02296/95- दानापुर- बेंगलुरु
02392/91- दिल्ली- राजगीर
02394/93- दिल्ली- राजेंद्र नगर
04009/10- आनंद विहार- मोतिहारी
02792/91- दानापुर- सिकंदराबाद
08183/84- टाटानगर-दानापुर
09165/66- अहमदाबाद- दरभंगा
09045/46- सूरत-छपरा
03201/02- पटना- मुंबई
02553/54- सुहरसा- दिल्ली
02141/42- मुंबई- पाटलिपुत्र
02557/57- मुजफ्फरपुर- आनंद विहार
05273/74- रक्सौल-आनंद विहार
04673/74- अमृतसर-जयनगर
04649/50- अमृतसर-जयनगर
02149/50-पुणे-दानापुर
02947/48-अहमदाबाद -पटना
09083/84- अहमदाबाद – मुजफ्फरपुर
02213/14-शालीमार-पटना
02023/24-हावड़ा-पटना
02365/66-पटना-रांची

कोई टिप्पणी नहीं: