महिला ने दिया बिना हाथ-पैर वाली बच्ची को जन्म - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 जून 2020

महिला ने दिया बिना हाथ-पैर वाली बच्ची को जन्म

birth-child-with-out-hand-foot
विदिशा, 27 जून, विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सांकला गांव में 28 वर्षीय महिला ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया है, जिसके हाथ—पैर नहीं हैं। इस बच्ची के पिता सोनू वंशकार ने बताया, 'मेरी पत्नी प्रीति ने शुक्रवार को एक बच्ची को घर में ही जन्म दिया है। बच्ची का जन्म सिर्फ सिर और धड़ के साथ हुआ है। उसके हाथ—पैर नहीं हैं। लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ है।' उन्होंने कहा कि यह हमारा तीसरा बच्चा है। इससे पहले हमारा एक बेटा और एक बेटी है। वहीं, सिरोंज प्रखंड के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद दीवान ने कहा, 'ये जन्मजात विकृति का मामला है। लाखों मामलों में इस तरह की स्थिति बनती है।' दीवान ने कहा, 'यह बच्ची घर पर ही हुई थी और मैंने वहां एक एएनएम :दाई: और एक आशा कार्यकर्ता को भेजा था।' उन्होंने कहा कि बच्ची के माता—पिता उसे जांच के लिए अस्पताल में लाने के लिए तैयार नहीं हैं। दीवान ने बताया कि उसके माता—पिता कह रहे हैं कि बच्ची स्वस्थ है, इसलिए हम उसे अस्पताल नहीं ला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: