मधुबनी : मुख्यमंत्री के द्वारा VC से जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ किया गया संवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जून 2020

मधुबनी : मुख्यमंत्री के द्वारा VC से जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ किया गया संवाद

----कोरोना उन्मूलन को लेकर आम जनमानस में जगारूकता फैलाने का निदेश
cm-vc-with-madhubani-dm
 मधुबनी 03, जून (आर्यावर्त संवाददाता) मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा 03  को कोरोना संक्रमण के उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता के तहत विडियो काॅनफ्रेंसिंग एवं वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला स्तर से पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ संवाद किया गया। जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी, मधुबनी मोबाईल एप्प से एवं अपर समाहत्र्ता, मधुबनी व अन्य पदाधिकारीगण तथा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी/जनप्रतिनिधिगण विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा आम नागरिकों को मास्क पहनने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के तहत 06 फीट की दूरी को अपने आदतों में शामिल करने की अपील की गयी। साथ ही सभी पदाधिकारियों/जनप्रतिनिधियों से कोरोना उन्मूलन हेतु विभिन्न प्रचार माध्यमों यथा-ध्वनि विस्तारक यंत्रों, पंपलेट, बैनर, पोस्टर एवं अन्य माध्यमों के द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाकर इसके संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु निदेश दिया गया। सभी क्वारंटाइन सेंटरों को 15 जून तक बंद कर दिया जायेगा एवं कोरोना से प्रभावितों के लिए आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि बाहर से आये लोगो का स्क्लि मैंपिंग कराकर उनको, उनके घर के पास ही रोजगार मुहैया कराने हेतु कार्रवाई की जा रही है। उन्हें बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। जीविका दीदीयों द्वारा तैयार किये गये मास्क को इस्तेमाल करने पर बल दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: