विश्व पत्रकार महासंघ दिल्ली ने प्रदान किया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 जून 2020

विश्व पत्रकार महासंघ दिल्ली ने प्रदान किया कोरोना योद्धा सम्मान पत्र

corona-warrior-award
नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान मजदूरों व पशु पक्षियों की सेवा व मदद के लिए अग्रणी भूमिका निभाने वाले राजस्थान के जयपुर के पास कोटपूतली में जन्में सहायक पुलिस आयुक्त मदन लाल मीणा ने अपना एक अलग मुकाम अपनी मेहनत और अपनी शिक्षा से हासिल किया है। देश की राजधानी दिल्ली की अपराध निरोधक शाखा में बतौर सहायक पुलिस आयुक्त मदन लाल मीणा के इसी जज्बे को सलाम करते हुए विश्व पत्रकार महासंघ (रजि.) दिल्ली प्रदेश द्वारा उन्हें कोरोना योद्धा प्रमाण - पत्र देकर उनके राजनिवास मार्ग स्थित उनके कार्यालय में  सम्मानित किया। इस मौके पर विश्व पत्रकार महासंघ (रजि.) दिल्ली प्रदेश के प्रभारी एवं वरिष्ठ पत्रकार अशोक कुमार निर्भय ने कहा कि मैंने मदन लाल मीणा की सादगी और सख्ती दोनों देखी है। पत्रकारिता के अनुभव में कहा जा सकता है इनके अंदर कानून के प्रति अटूट विश्वास और आस्था के साथ साथ मानवता भी है इसलिए हमेशा वंचित लोगों की मदद और पशु - पक्षियों समेत जीवात्माओं से जुड़कर अध्यात्म की बात हमेशा करते हैं। कोरोना संकट के समय लगे लॉकडाउन में आपने जो सेवा का जज्बा दिखाया और आगे बढ़कर दिल्ली से पलायन कर रहे मजदूरों की मदद हो या पशु पक्षियों को भोजन कराने का नियमित प्रकल्प दोनों का निर्वाह किया साथ ही दिल्ली की कानून व्यवस्था और अराजकता न फैले और भ्रष्टाचार नहीं बढे इसके लिए बहुत प्रशंसनीय कार्य किया है। हमें गर्व होता है की दिल्ली पुलिस में अभी ऐसे लोगों के कारण कानून और मानवता दोनों जीवित हैं। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा पत्रकार विक्रम गोस्वामी ने कहा कि हमने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन इस सम्मान के लिए इसलिए किया की उन्होंने कर्तव्य के साथ मानवीयता को भी बचाये रखा और स्वयं की रक्षा के साथ दूसरे लोगों की रक्षा भी की और मदद भी की। इस मौके पर दिल्ली प्रदेश महासचिव मणि आर्य ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमको हमेशा कानून का पालन करवाने और करने वालों का सम्मान करना चाहिए क्योंकि संविधान ही हमारा सर्वोपरि है बाकि सब बाद में आता है आखिर देश के प्रति हमारी नागरिक जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाती है। इस मौके पर  विश्व पत्रकार महासंघ (रजि.) दिल्ली प्रदेश के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए सहायक पुलिस आयुक्त मदन लाल मीणा ने भरोसा दिलाया की दिल्ली में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा नागरिक निष्पक्ष और भय रहित होकर कभी भी उनके कार्यालय में मिलकर अपनी शिकायत दर्ज़ करा सकते हैं।  भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना करना आखिर हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: