पोटका प्रखंड में बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर विधायक ने की पहल, दिया निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 जून 2020

पोटका प्रखंड में बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर विधायक ने की पहल, दिया निर्देश

जमशेदपुर बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर विधायक ने पहल शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही काम पूरा जाए, ताकि लोगों को बिजली की परेशानी ना हो.
mla-iniciative-potka
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता) पोटका प्रखंड क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए पोटका के विधायक संजीव सरदार ने पहल शुरू कर दी है. इसी योजना के तहत अधूरे पड़े सबस्टेशन को अविलंब चालू कराने की बात कही है. इस योजना के तहत विधायक संजीव सरदार ने विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ हाता विद्युत सबस्टेशन और निर्माणाधीन निश्चिन्तपुर सबस्टेशन का निरीक्षण किया. वहीं, पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए अविलंब दोनों कार्यो को तय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक संग विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, सहायक अभियंता, जादूगोड़ा प्रशांत राज और विभाग के सिविल इंजीनियर आदित्य निर्णय हाता मौजूद रहे. वहीं, अभियंताओं ने ग्रिड निरीक्षण के दौरान नए योजना के लिए आवश्यकतायों को देखा और सूचीबद्ध किया.  वहीं,विधायक संजीव सरदार ने अभियंताओं से साफ कहा कि शीघ्र ही गितीलता क्षेत्र और हाता हल्दीपोखर अर्द्ध शहरी क्षेत्र के लिए अलग फीडर से विद्युत आपूर्ति शुरू कराएं. साथ ही दक्षिण पोटका में सुचारू बिजली आपूर्ति के लिए निश्चिन्तपुर ग्रिड निर्माण का काम भी जल्द शुरू किया जाए. कार्यपालक अभियंता ने विधायक से कहा कि तीनों कार्य का ठेका स्टेप इंडस्ट्रीज एजेंसी को दिया जा चुका है, कंपनी ने सिविल काम भी शुरू किया है तीन महीने लाॅकडाउन होने के कराण काम बंद पड़ा हुआ था. उन्होंने 9 माह में काम पुरा होने का आश्वासन दिया.

कोई टिप्पणी नहीं: