जमशेदपुर : आन-लाईन लीगल ले ट्रेसी कोर्स की शुरुआत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जून 2020

जमशेदपुर : आन-लाईन लीगल ले ट्रेसी कोर्स की शुरुआत

online-training-dalsa-starts
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  डालसा ने कॉपरेटिव लॉ कॉलेज में किया ऑन लाईन लीगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन , सचिव और अधिवक्ता ने दी जानकारी ।जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर की तरफ से आज ऑन लाईन लीगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन किया गया। गुगल मीट ऐप के माध्यम से किए गए इस कार्यक्रम में कॉपरेटिव लॉ कॉलेज जमशेदपुर के 50 लॉ स्टूडेन्टस ने भाग लिया। नीतीश नीलेश सांगा, सचिव, डालसा जमशेदपुर  ने भारतीय संविधान में दिए गए समान न्याय (इक्वल जस्टिस) के बारे में जानकारी दिए एवं यह बताया कि कैसे डालसा गरीबों एवं कमजोर लोगों को समान न्याय दिलाने को अग्रसर है। नालसा एवं झालसा  के स्कीम्स  के बारे में कॉपरेटिव लॉ कॉलेज के 50 लॉ स्टूडेन्ट्स को बताया गया। सचिव ने बताया कि झालसा के स्कीम्स के आलोक में डालसा  प्रवासी मजदूरों को रोजगार से जोड़ने का कार्य कर रही है। पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार ने लीगल सर्विसेज ऑथोरिटी ऐक्ट 1987 के बारे में चर्चा किया। उन्होंने यह बताया कि कैसे डालसा इस लॉक डाउन में गरीबों एवं जरूरतमदों को अनाज एवं दवाई वितरण कर रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: