समाजसेवी कर रहे सेनेटरी पैड का वितरण, 40 महिलाओं के बीच बांटे गए पैड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 3 जून 2020

समाजसेवी कर रहे सेनेटरी पैड का वितरण, 40 महिलाओं के बीच बांटे गए पैड

लॉकडाउन के कारण शहर के साथ-साथ गांव के बाजारों में सेनेटरी पैड की कमी पाई गई. जिसके देखते हुए समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने जमशेदपुर में सेनेटरी पैड का वितरण किया. मुसाबनी प्रखंड के जोबला गांव के डुंगरी टोला में निश्चय फाउंडेशन के तत्वावधान में 40 किशोरी और महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया.
sanetory-pad-distribution
घाटशिला/जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  लॉकडाउन में सैनिटरी पैड की कमी बाजारों के साथ-साथ गांव में भी देखने को मिला. जिससे बीमारी बढ़ने का भी खतरा हो सकता है. इसके लिए डाॅक्टर सह समाजसेवी डॉ सुनीता देवदूत सोरेन ने मुसाबनी प्रखंड के जोबला गांव के डुंगरी टोला में निश्चय फाउंडेशन के तत्वावधान में 40 किशोरी और महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया.  डाक्टर सुनीता देवदूत ने उपस्थित किशोरी और महिलाओं को महावारी संबंधित स्वच्छता और इस समय होने वाले संक्रमण के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को पैड का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया. डॉ सुनीता ने कहा इस कोरोना काल में स्वच्छता ही जिंदगी है. कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के बीच, दुकानें बंद रहने के कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बहनों को सेनेटरी पैड की बहुत दिक्कत हो रही थी. इसके साथ-साथ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दूरियों का पालन करते हुए लोगों को जागरूक किया गया. उन्होंने महिलाओं से अपील की कि सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से अधिकतर समय हाथ धोयें, ताजा भोजन करें, स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें, अनावश्यक घर ने बाहर ना निकलने की बात कही है. इस दौरान निश्चय फाउंडेशन के बैधनाथ हांसदा, संतोष सोरेन, शिक्षक पीतम सोरेन, पुष्पा बेसरा, संजय हेमब्रम , वार्ड मैंबर बहा सोरेन, मदन टूडू समेत अन्य उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: