बिहार : मौतों पर राज्यस्तरीय मौन सत्याग्रह किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जून 2020

बिहार : मौतों पर राज्यस्तरीय मौन सत्याग्रह किया

अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों,महिलाओं,बच्चों आदि के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया गया तथा सामाजिक दूरी को मद्देनज़र रखते हुए काली पट्टी बाँध अपनी सहानुभूति दर्ज किया....
scilent-protest-bihar
पटना,01 जून. आज भोजन का अधिकार अभियान (बिहार) द्वारा राष्ट्रीय शोक दिवस आयोजित की गयी.इस अवसर पर कोरोना काल में सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैये से हुई मौतों पर राज्यस्तरीय मौन सत्याग्रह किया गया. जमुई से प्रबोध जन सेवा संस्थान से जुड़े सुमन सौरभ ने बताया कि भोजन का अधिकार अभियान (बिहार) द्वारा लॉकडाउन के दौरान कोरोना बीमारी से हुई मौत, भूख से हुई गरीबों की मौत की भ्रत्सना करते हुए पूरे बिहार में मौन सत्याग्रह चलाया गया. उन्होंने कहा कि  भोजन का अधिकार अभियान (बिहार) को बल देते हुए जमुई से प्रबोध जन सेवा संस्थान (मानव रक्षक रक्तदाता परिवार/मेडिको मित्र) मध्य विद्यालय, लछुआर के प्रांगण में मृतकों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ लॉकडाउन तथा उसके बाद उत्पन्न परिस्थितियों में सरकार की नाकामियों के प्रति विरोध भूख से हुई मौत का जवाबदेह कौन जवाब दो, सबको राशन सबको पेंशन,सबको काम सबको पोषण आदि नारा लिखित तख्तियों को प्रर्दशित कर किया. आगे संस्थान से जुड़े सुमन सौरभ ने बताया की सरकार द्वारा अराजक तरीके से किये गया लॉकडाउन तथा उसके बाद उस से उत्पन्न परिस्थितियों में सरकार की नाकामियों के प्रति यह विरोध प्रदर्शन है तथा उन्होंने बताया की सरकार के असंवेदनशील निर्णयों के दुष्परिणामस्वरुप अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों,महिलाओं,बच्चों आदि के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया गया तथा सामाजिक दूरी को मद्देनज़र रखते हुए काली पट्टी बाँध अपनी सहानुभूति दर्ज किया. आगे उन्होंने बताया की रोजी रोटी का अधिकार अभियान द्वारा यह कार्यक्रम देश भर में एक ही समय पर आयोजित किया गया है. जिसमें रोजी रोटी का अभियान के राज्य चैप्टर द्वारा अपने राज्यों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जमुई से हमारी संस्थान ने इसकी अगुआई की है. मौन सत्याग्रह में उपस्थित रहे मधुकर सिंह, नवल कुमार, राकेश पाठक, मनोहर मांझी, सोनू पाठक, सुमंत सिंह, कार्तिक मांझी, बंटी कुमार, जयनारायण रविदास, अमित सिंह, नुनवती देवी, कौसल्या देवी, सानू सिंह, गोनू धोबी जी के साथ-साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे. ऋत्विज कुमार ने रेडियों स्टेशन,फेजर रोड,पटना के पास, सिस्टर लीमा ने कुल्हाड़िया काम्पलेक्स, अशोक राजपथ,पटना अंजनी कुमार ने विशाल मेगामार्ट के सामने,ककड़बाग,पटना, इरसाद ने दुजरा,राजापुर, पटना, चंद्रभूषण ने अभियान कार्यालय के नजदीक, आदिवासी काॅलोनी, गुलजारबाग, पटना,फिरोजा खातून ने इस्लामिया स्कूल, फुलवारी शरीफ,पटना, निवेदिता झा ने डाकबंगला चैराहा,पटना, सहिस्ता अंजूम ने बौली, पश्चिम दरवाजा के पास,पटना सिटी, एडवोकेट रितेश कुमार ने भगेड़ा आश्रम, कुर्जी,पटना, सूर्यकला कुमारी ने कम्युनिटी हाॅल,लोहानीपुर,पटना, लक्ष्मण पासवान ने कौशल नगर,चितकोहरा,पटना, पूनम देवी और पूजा कुमारी ने ड्राइवर काॅलोनी, अदालगंज, सुषमा देवी ने पी.एफ.आॅफिस, आर ब्लाॅक, बबीता कुमारी ने धमगढ़,यारपुर मेस्तरपाड़ा, हसन ने तारामंडल स्कूल के पास, गौसनगर, पंकज कुमार ने साइंस काॅलेज,अशोक राजपथ,पटना, निशा कुमारी ने पुलिस चैकी,यारपुर डोमखाना और प्रदीप प्रियदर्शी, मंजू डूंगडूंग और सुमन कुमारी ने एकता परिषद के कार्यालय के पास  सत्याग्रह का नेतृत्व किया .

कोई टिप्पणी नहीं: