सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई

आज 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजीटिव प्राप्त हुई, जिले में कुल एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 43 हुई

sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जुलाई की रात्रि में 6 तथा सोमवार को 4 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजाटिव प्राप्त हुई है। जिले में वर्तमान एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या अब 43 हो गई हैं एवं कुल पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 57 हो गई है। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 जुलाई रात्रि में 6 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई जिसमें दुर्गा कॉलोनी सीहोर के 3 व्यक्ति, इछावर वार्ड नंबर 5 का 1, अलीपुर ईदगाह कॉलोनी के 2 व्यक्ति शामिल हैं। वहीं सोमवार को 3 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनमें नसरुल्लागंज के ग्राम वासुदेव एवं रालागांव से 1-1 व्यक्ति कस्बा सीहोर से 1 व्यक्ति शामिल हैं। दोराहा निवासी एक पॉजीटिव व्यक्ति की रिपोर्ट आज पोर्टल पर प्रदर्शित हुई है। इस प्रकार 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव दर्ज की गई। पॉजीटिव व्यक्तियों में 3 महिलाएं तथा 7 पुरुष शामिल हैं। सोमवार को 3 कंटेनमेंट एरिया घोषित किए गए जिसमें नसरुल्लागंज का वासुदेव, श्यामपुर का दोराहा तथा आष्टा का ईदगाह अलीपुर शामिल हैं। जिले में एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या अब बढ़कर 17 हो गई है वहीं 8 कंटेनमेंट एरिया जो पूर्व में कंटेनमेंट से मुक्त हो चुके हैं। नसरुल्लागंज के रालागांव में कंटेनमेंट एरिया बनाए जाने की प्रशासनिक प्रक्रिया प्रांरभ कर दी गई है। 3 संक्रमित व्यक्तियों का उपचार सीहोर से बाहर अन्य जिलों में चल रहा है जिसमें दोराहा एवं अहमदपुर निवासी 1-1 व्यक्ति उपचार के लिए भोपाल में भर्ती हैं। वहीं सैकड़ाखेड़ी निवासी 1 व्यक्ति का उपचार इंदौर में चल रहा है। 2 2 संक्रमित व्यक्ति सीहोर जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती है शेष सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का उपचार जिला कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। जिले में अब तक 12 पॉजीटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं वे सभी स्वस्थ्‍ होकर घर लौट चुके हैं तथा 2 पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु इंदौर तथा भोपाल में उपचार के दौरान हो चुकी है जिसमें से एक महिला तथा एक पुरुष शामिल हैं दोनों ही मरीज किडनी पेसेंट थे जिनकी उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। सोमवार को 87 कोरोना सैंपल जांच हेतु लिए गए हैं जिसमें नसरुल्लागंज क्षेत्र से 9, बिल्किसगंज से 4, जिला चिकित्सालय से 5, आष्टा से 30, दुर्गा कॉलोनी से 29, इछावर से 2, दोराहा से 7 तथा अमलाहा का 1 सैंपल शामिल है। कंटेनमेंट एरिया दोराहा, वासुदेव, आष्टा के ईदगाह अलीपुर सहित गुड़भेला, वार्ड नंबर 5 इछावर में स्वास्थ्य दलों का सघन सर्वेक्षण चल रहा है। कस्बा दीवानबाग में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में 40 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 212 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। वहीं बफर जोन में 48 घरों का सर्वे कर 227 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। वहीं सीहोर के वार्ड नंबर 14 करोली वाली माता मंदिर एरिया में 2 स्वास्थ्य दलों द्वारा 51 घरों का सर्वे कर 279 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया वहीं बफर जोन में 118 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 477 व्यक्तियो के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। सीहोर मंडी क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 कंटेनमेंट एरिया में आज 17 घरों का सर्वे कर 113 व्यक्तियों के स्वास्थ का  फालोअप लिया गया वहीं बफर एरिया में 48 घरों का सर्वे कर 303 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। आष्टा के वार्ड नंबर 1 जैन मंदिर क्षेत्र कंटेनमेंट एरिया में आज स्वास्थ्य सर्वे दलों द्वारा 66 घरों का सर्वे कर 358  व्यक्तियों के स्वास्थ का फालोअप लिय गया वहीं बफर जोन में 11 घरों का सर्वे कर 64 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया। वहीं  आष्टा के अलीपुर वार्ड नंबर 2 कंटेनेमेंट एरिया में आज सर्वे दल द्वारा 23 घरों का सर्वे कर 117 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा फालोअप लिया। इछावर षहरी क्षेत्र के कंटेमेंट एरिया वार्ड नंबर 6 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 25 घरों का सर्वे कर 103 व्यक्तियांे के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की गई। वहीं सीहोर के कंटेनमेंट एरिया वार्ड नंबर 4 रिमझिम ढाबा वाले क्षेत्र में 18 घरों का सर्वे कर 55 व्यक्तियों से स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया वहीं वार्ड नंबर 27 सब्जी मंण्डी वाले कंटेनमेंट एरिया में 37 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 250 व्यक्तियों के स्वास्थ्य संबंधी फालोअप लिया गया। वार्ड नंबर 27 के बफर जोन में 67 घरों का सर्वे कर 261 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फाॅलोअप लिया गया। कंटेनमेंट एरिया-2, सैकड़ाखेडी रोड वार्ड नंबर 4 में आज दो सर्वे दलों द्वारा 18 घरों का सर्वे कर घर-घर पहुंचकर 55 व्यक्तियों के स्वास्थ्य का फालोअप लिया गया। वही श्यामपुर विकासखण्ड के अहमपुर कंटेनमेंट एरिया में 84 घरों का स्वास्थ्य सर्वे कर 359 व्यक्तियों का स्वास्थ्य फालोअप लिया गया है। जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे। जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43913 है। डॉ. डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसे व्यक्ति जो विदेश से सीहोर जिले में नहीं लौटे थे परंतु अन्य जिलों एवं राज्यों से लौटे थे और विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान चिन्हित किए गए। अब तक कुल 43913 व्यक्तियों का होम कोरेंटाइन पूर्ण किया जा चुका है। जिले से अब तक कुल 1966 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 1688 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। अभी तक हास्पिटल आईसोलेशन में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 14 है। 192 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। वहीं विदेश से आए यात्री जो गृह जिला या निवासरत जिला में वापस नहीं आए उनकी संख्या 48 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क  नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेªट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काॅल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोषनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्ष मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

जिले में अब तक 356.4 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 13 जुलाई, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 10.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 356.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 288.2 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 8, श्यामपुर में 65, आष्टा में 8, इछावर में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि जावर, नसरुल्लागंज, बुधनी एवं रेहटी वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 388.3, श्यामपुर में 274, आष्टा में 352.6, जावर में 333.2, इछावर में 303.5, नसरुल्लागंज में 374, बुदनी में 341 एवं रेहटी में 476.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 246.7, श्यामपुर में 253, आष्टा में 331, जावर में 170, इछावर में 334, नसरुल्लागंज में 409, बुधनी में 234 रेहटी में 327.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित, जिले में 5 और कंअेनमेंट एरिया बनाए गए

सीहोर में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान इछावर नगर के वार्ड क्रमांक 5 कुम्हार मोहल्ला को जुगल प्रजापति के मकान से मोहित कुम्हार के मकान होते हुए महेन्द्र प्रजापति के मकान तक, त्रिलोक पंवार के मकान से योगेश राव के मकान से होते हुए दरियाव प्रजापति के मकान तक, ग्राम गुड़भेला वार्ड नंबर 19 मोहल्ला नई बस्ती मैन रोड को इस्माईल खां के मकान से उत्तर में हरिभान के मकान तक, पूर्व में कनिजा बी से दक्षिण में रामेश्वर के घर तक एवं उत्तर दिशा में बफर जोन एरिया लतीफ खां रिमोल्डिंग टायर की दुकान तक दिक्षण में अजब सिंह, पश्चिम में मोगराराम का रोड नेपाल सिंह के घर तक, वार्ड नंबर 15 मालवीय नगर आष्टा को उत्तर दिशा में जीएल मालवीय के मकान से दक्षिण में अनारसिंह पटेल के मकान तक, अनारसिंह पटेल के मकान से पश्चिम फतेहसिंह ठाकुर के मकान तक, फतेहसिंह ठाकुर के मकान से उत्तर में महेन्द्र सिंह ठाकुर के मकान तक एवं पूर्व में जीएल मालवीय के मकान तक, वार्ड नंबर 30 तलैया मोहल्ला कस्बा सीहोर को प्रेमदादा सेववाले से कमलेश मालवीय के मकान तक, इरफान भाई के मकान से बन्ने खां के मकान तक, ग्राम करंजखेड़ा तहसील श्यामपुर को पश्चिम में प्रेमनारायण वर्मा की दुकान से पूर्व में प्रहलाद सिंह पूर्व सरपंच के मकान तक, उत्तर में देवकरण वर्मा के मकान से दक्षिण में धरमसिंह वर्मा के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। 

एमपी ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर

आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल द्वारा सभी अशासकीय संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे नवीन मान्यता वर्ष 2021-22 एवं मान्यता नवीनीकरण हेतु एमपी ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 सितंबर 2020 तक नियत की गई है। मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में उन संस्थाओं को भी आगामी वर्षों की मान्यता नवीनीकरण हेतु आवेदन करना होगा जिनकी मान्यता 31 मार्च 2021 तक यथावत मान्य किया गया है।  

आशा सहयोगी की चयन सूची जारी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि जिले के चिन्हित विकासखंड आष्टा, इछावर, नसरुल्लागंज एवं श्यामपुर के लिए चयनित आशा सहयोगी की चयन सूची जारी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय सहित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर प्रदर्शित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि चयन सूची पर दावा आपत्ति के लिए 30 दिवस का समय दिया गया है। दावा आपत्ति 30 दिवस के भीतर संबंधित विकासखंड चिकित्सा अधिकारी को प्रस्तुत की जा सकेगी उसके उपरांत किसी भी प्रकार की दावा आपत्ति मान्य नहीं की जाएगी।  

प्रधानमंत्री किसान मानधान योजना में पंजीयन कराकर कृषकगण लाभ उठाएं

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने बताया है कि लघु एवं सीमांत किसानो को वृद्धावस्था में पेंशन की सुविधा हेतु प्रधानमंत्री किसान मानधान योजना संचालित की जा रही है। योजनांतर्गत 18 से 40 वर्ष आयु के लघु एवं सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक भूमि है वे किसान भाई योजना के तहत पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे। ऐसे किसान जो 18 से 40 वर्ष आयु के है उन्हें 60 वर्ष की आयु तक प्रतिमाह 55 से 200 रूपए तक की राशि जमा करानी होगी। 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर उन्हें 3 हजार रूपए की मासिक पेंशन प्रदाय की जायेगी। किसान भाई योजना का लाभ लेने हेतु कामन सर्विस सेंटर में पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन हेतु आधार कार्ड की कापी, खसरा, खतोनी की नकल, बी-1 फार्म, दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी। उन्होंने जिले के समस्त किसान लघु एवं सीमांत किसान है जो 18 वर्ष से 40 वर्ष के है। पात्र किसान कामन सर्विस सेंटर में पंजीयन करा प्रधानमंत्री मानधान योजना का लाभ उठाने की अपील की है।     

अशासकी संस्थाओं की नवीन मान्यता हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर

आयुक्त लोक शिक्षण म.प्र. भोपाल द्वारा सभी अशासकीय संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे नवीन मान्यता वर्ष 2021-22 एवं मान्यता नवीनीकरण हेतु एमपी ऑनलाइन के मान्यता पोर्टल पर आवेदन करें। आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 15 सितंबर 2020 तक नियत की गई है। मान्यता नवीनीकरण के प्रकरणों में उन संस्थाओं को भी आगामी वर्षों की मान्यता नवीनीकरण हेतु आवेदन करना होगा जिनकी मान्यता 31 मार्च 2021 तक यथावत मान्य किया गया है।  

ऑगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की जानकारी से खुश हो रहे ग्रामीण (सफलता की कहानी)

जिले में आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधियों का वितरण निरंतर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में के घरों में पहुंचकर किया जा रहा है। इस संकट इस घड़ी  में जिले के ग्राम बमूलिया सहित अनेक ग्रामों में आशा कार्यकर्ताएं घर-घर जाकर लोगों को कोविड-19 के बचाव के लिए जागरुक कर रहीं हैं। ग्रामीण बताते हैं कि वैसे तो टीवी पर कोरोना को लेकर कई जागरुकता कार्यक्रम आते हैं लेकिन उनसे सही समझ नहीं आता है, लेकिन गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं जब घर-घर आकर कोरोना वायरस के फैलाव एवं बचाव से संबंधित जानकारी बताने से ग्रामीण काफी जागरुक हो गए हैं। साथ ही वह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गोलियां भी वितरित करती हैं। ग्रामीण भी अब बिना मास्क या गमछे से मूंह ढंके बिना घर से नहीं निकलते हैं। साथ ही प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली गोलियों का भी सेवन नियमित रूप से किया जा रहा है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने संभाला पदभार

मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन अपर कलेक्टर (विकास) श्री हर्ष सिंह (आई.ए.एस.) द्वारा सोमवार को जिला पंचायत सीहोर में कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है।  

चार स्थानांतरण से परेशान हुई आदिम जाति कल्याण विभाग में कार्यरत महिला कर्मचारी

sehore news
सीहोर। आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा संचालित छात्रावास अधीक्षिका पर महिला कर्मचारी ने गंभीर अनियमित्ताएं के आरोप लगाए है। महिला कर्मचारी को बार बार स्थानांतरण कर प्रताडि़त भी किया जा रहा है। महिला कर्मचारी और अधीक्षिका का विवाद विभाग में सुर्खियों में बना हुआ है। पीडि़त महिला ने कलेक्टे्रट में रखे गए डब्बे में भी शिकायती पत्र कलेक्टर के नाम डाला है। इधर विभागीय जिला संयोजक को शिकायती पत्र देकर अधीक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाहीं करने की मांग पीडि़त महिला कर्मचारी ने की है। पति गेंदालाल की हत्या के बाद ग्राम मुगांवली की मीना भारती को बच्चों के जीवन यापन के लिए वर्ष २०१७ में तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा आदिमजाति कल्याण विभाग में स्थाईतौर पर रसोईया के रूप में पदस्थ कराया था। फिलहाल मीना बाई शासकीय उत्कृष्ठ कन्या महाविद्यालियन छात्रावास में सेवा देकर विभाग से मिलने वाले वेतन से चाणक्युपरी में रहकर अपने बच्चों का पालन पौषण कर रही है मीना बाई ने छात्रावास अधीक्षिका पर दुर्भावना के साथ प्रताडि़त करने के लिए  पांच माह में चार पर स्थानांतरण करने का आरोप लगाया है।

पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने से फैल सकता है कोरोना
ऑफ लाईन राशन वितरण करने के निर्देश देने की मांग उचित मूल्य दुकानदार संचालक संघ ने कलेक्ट्रेट में दिया ज्ञापन
sehore news
सीहोर। पीओएस मशीन में अंगूठा लगाने से कोरोना वायरस फैलने की संभावना बनी हुई है। शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानदारों में खौफ का माहौल बना हुआ है। सेल्समेनों ने पीओएस मशीन मेंं उपभोक्ताओं के अंगूठे लगाने की प्रक्रिया जनहित में बंद कर ऑफ लाईन राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। सोमवार को उचित मूल्य दुकानदार संचालक संघ ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला खाद्य अधिकारी शेलेष शर्मा को ज्ञापन दिया है। संघ अध्यक्ष श्याम सोनकर ने कहा की भोपाल में एक सेल्समेन की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो चुकी है सेल्समेन का पूरा परिवार वायरस का शिकार हो गया है। इधर सीहोर शहर के अधिकांश वार्डो में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है। राशन दुकानों पर बड़ी संख्या में राशन लेने के लिए नागरिक पहुंच रहे है। उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन में राशन देने के लिए सेल्समेन को अंगूठा लगवाना पड़ता है जिस से सेल्समेन भी संक्रमित हों सकता है। कोरोना का भय सेल्समेनों के परिवारों में बना हुआ है। पीओएस मशीन सीधे संक्रमित मरीज के संपर्क में आकर सेल्समेन और अन्य उपभोक्ताओं को कोरोना से संक्रमित कर सकती है एैसे हालातों में जनहित और सेल्समेन की सुरक्षा के लिए पीओएस मशीन से अंगूठा प्रक्रिया बंद कर ऑफ लाईन प्रक्रिया से शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन वितरण के निर्देश दिए जाना जरूरी है। ज्ञापन देते समय उचित मूल्य दुकानदार संचालक संघ उपाध्यक्ष कीर्ति श्रीवास्तव, सरंक्षक नरेंद्र अग्रवाल मोहनीस बेग, सचिव लाकेंद्र वर्मा, सह सचिव कमलेश कुशवाहा, कोषाघ्यक्ष गोविंद दिसोरिया, अशोक राठौर, राकेश कुल्हारिया, सुभाष मेवाड़ा, राजा अग्रवाल, पुरूषोत्तम निरखा, शेर सिंह राजपूत, नितिन राठौर, सलीम मलिक,रमेश टेलर कल्याण सिंह आदि उपस्थित रहे।

तीन बार गिर चुकी है भारी भरकम दीवार,मरने से बचा पड़ोसी पीडि़त परिवार  
भयभीत पड़ोसी परिवार ने प्रशासन से की मकान गिराने की मांग, दिया ज्ञापन
सीहोर। कोतवाली चौराहा स्थित जर्जर पुराने मकान से भयभीत पड़ोसी परिवार ने लिखित शिकायत कर नगर पालिका प्रशासन से सैकड़ों मासूम बच्चों और मरीजों सहित खतरनाक मकान में रह रहे परिवार और स्वयं के बीबी बच्चों की जान बचाने के लिए मकान को गिराने की मांग की है।  कोतवाली चौराहा वार्ड क्रमांक 6 में निवासरत रिजवान खान पुत्र उस्मान खान ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी संदीप श्रीवास्तव को बताया की जर्जर हो चुका मकान सौ साल पूराना है बल्लियों पर टिके कच्चे मकान में बच्चों और मरीजों की जान के साथ खिलबाड़ किया जा रहा है। नियमों को तांक पर रखकर लम्बे समय से मदरसा और निजी दवा खाना खंडहर हो चुके मकान में संचालित किया जा रहा है।  रिजवान ने बताया की मकान मस्जिद कमेटी के नाम दर्ज है संबंधित परिवार भी अपनी जान जोखिम में डालकर बार बार रिपेरिंग कराकर जबरन रह रहा है कई बार मकान खाली करने के लिए पड़ोसियों ने कहा है लेकिन खतरनाक मकान खाली नहीं किया जा रहा है। मकान की तीन बार दीवारे गिर चुकी है। हादसे में पत्नि और बच्चों को चोटे आ चुकी है। बारिश में यह मकान गिर सकता है जानमाल का नुकसान भी होना संभावित है। फरियादी ने मकान की जांच कराकर बारिश से पहले उचित कार्रवाहीं कराए जाने की अपील जिला प्रशासन से की है।

बहुजन क्रांति मोर्चा ने किसानों के लिए किया पूर्वं राजस्व मंत्री के घर के बाहर धरना प्रदर्शन
गरीब किसानों को शासन 18 साल में नही दिला सका जमीन का मालिकाना हक
sehore news
सीहोर। बहुजन क्रांति मोर्चा से जुड़े किसानों ने ग्राम जमोनिया हटेसिंह पहुंचकर सोमवार सुबह पूर्व राजस्व मंत्री इछावर विधायक करण सिंह वर्मा के घर के सामने भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश मालवीय के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इछावर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कालापीपल और लासुडिय़ा कांगर के अनुसूचित जाति, जनजाति के गरीब 19 किसानों को शासन अबतक जमीन का मालिकाना हक नहीं दिला सका है। आवंटित 45 एकड़ भूमि पर गांव के हीं उच्च वर्ग के दंबगों का कब्जा  है। शासन के द्वारा गरीब किसानों को 18 साल पहले खेती के लिए भूमि आवंटित की गई थी। बहुजन क्रांति मोर्चा पट्टे की जमीन का मालिकाना हक किसानों को दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश मालवीय ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले की तहसील इछावर के ग्राम कालापीपल एवं लसूडिया कांगर में वर्ष 2002 में अनुसूचित जाति, जनजाति के गरीब किसान परिवारों को शासन द्वारा पट्टे की जमीन दी गई थी लेकिन  जमीन पर शासन ने कब्जा नहीं दिलवाया जिसको लेकर किसानों ने अनुविभागीय अधिकारी इछावर के समक्ष अपील की। सुनवाई करते हुए एसडीएम कोर्ट ने  अनुसूचित जाति जनजाति के गरीब किसानों के हक में फेसला दिया था इस के बाद भी किसानों को जमीन का कब्जा स्थानीय प्रशासन के द्वारा नहीं दिलवाया गया। उक्त भूमि पर गांव के ही उच्च जाति के दबंग लोगों का कब्जा बरकरार है। पूर्व राजस्व मंत्री को ज्ञापन देने के बाद श्री मालवीय ने कहा की अगर गरीब किसानोंं को उनका बाजिव हक नही दिलाया गया तो सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक जितेन्द्र मालवीय, विद्यार्थी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गौरव दुगारिया, बहुजन क्रांति मोर्चा के अरविंद मालवीय, धर्मेंद्र बामनिया, सुधीर मालवीय, अजय धाकड़, मुन्ना लाल मेवाड़ा, प्रेमनारायण,रमेश,मनोहर, नर्मदा प्रसाद, गेंदालाल, इमरतलाल, नरवत सिंह, देवी सिंह, बाबूलाल, माधो सिंह आदि शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं: