विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 जुलाई

विदिशा विधायक श्री भार्गव जी के कार्यालय पर हुये जानलेवा हमले के अरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना 

विदिशाः- विगत 25 जून 2020 को नगरपालिका अध्यक्ष एवं उनके साथियों द्वारा विदिशा विधायक शशांक श्री कृष्ण भार्गव जी की फेक्ट्री स्थित कार्यालय पर किये गये हमले पथराव एवं फायरिंग किये जाने की घटना के परिणाम स्वरूप विधायक जी द्वारा अपराधियों की बीडियों सहित शहर के पुलिस कप्तान, देहात थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन आज दिनांक तक आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी।  ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दीवान किरार ने बताया कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर विधायक जी के उपर हुये जानलेवा हमले के खिलाफ हमलावरों की गिरफ्तारी हेतु आंदोलन के लिये खडी है। धरना प्रदर्शन के माध्यम से ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी आरोपियों पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग करती है। धरना को संबोधित करते हुये नगर कांग्र्रेस अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र पीतलिया ने कहा कि भाजपा ने साम दाम दण्ड भेद सारे हथकंडे अपनाकर म.प्र. में कांग्रेस को सरकार से बेदखल किया है और फिर विदिशा विधायक पर भी हमला करवाया है लेंकिन फिर भी विधायक भार्गव को वे टस से मस न कर सकें। अंततः फायरिंग की भी नौवत ये भाजपा लाई एवं विधायक जी के कार्यालय पर पथराव एवं फायरिंग करवाई। कार्यक्रम का संचालन श्री अभिराज शर्मा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में किसान नेता श्री मोहरसिंह रघुवंशी, डाॅ. राजेन्द्र दांगी, राजेश दुबे बर्रो, रवि साहू, संजीव प्रजापति, ओपी सोनी, बाबूपाल, सुरेश मोतियानी, रामराज सिंह दांगी, सुमित पाल, आदि लोगों ने संबोधित किया।  धरना में श्री नरेन्द्र रघुवंशी, नरेन्द्र पीतलिया, देवेंन्द्र दंागी, गोविन्द भार्गव, राजकुमार डीडोत, जोहरमियाॅ, टूनम दुबे, निशिथ मिश्रा, शंकर तोमर, मोनूपाल, मनोज कुशवाह, योगेश सेन, मलखानसिंह मीणा, डालचंद अहिरवार, किशोर रघुवंशी, प्रभुधानक, डी.के.रैकवार, मनोज साहू, बलवीर कुशवाह, वृजेनद्र वर्मा, जयप्रकाश चतुर्वेदी, भूपेन्द्र रघुवंशी, पर्वतंिसह गौड, विनोदसिंह राजपूत, उमाशंकर, धीरज कुमार लोधी, वीरेन्द्र शर्मा, प्रदीप वैध, हेमन्त शर्मा, सुनील रघुवंशी पांझ, जसवंतसिंह यादव, माधो अहिरवार, निरंजनसिंह दांगी, कोमल प्रसाद जाटव, बदनसिंह लोधी, जावेद मंसूरी, संतोष गुंर्जर, ललित शर्मा, दशन सक्सेना, राजनारायण तिवारी, सुनिता बाई, रानी, गीताबाई, रजनीबाई, कमलाबाई, मिश्रीबाई, विमलाबाई, रामकली बाई, रामप्यारीबाई, गीताबाई, लीलाबाई, अमराबती देवी।

विभिन्न मुद्दो पर मार्गदर्शन लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक में विभिन्न मुद्दो पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मुद्दो के संबंध में दिए गए निर्देशो का क्रियान्वयन करने के निर्देश समस्त एसडीएमों को दिए है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने निर्देश दिए है कि जिले में फर्जी चिट फंड कंपनी सक्रिय ना हो इसके लिए समस्त एसडीएम अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में स्थानीय अमले के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग व निरीक्षण कराते रहें यदि  कही कोई चिट फंड कंपनी पाई जाती है तो उसके रजिस्ट्रेशन रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के अनुरूप कार्यो का सम्पादन कर रही है कि नहीं का पता करें। यदि कही त्रुटि पाई जाती है तो चिट फंड कंपनी के संचालक के खिलाफ पुलिस में प्रकरण पंजीबद्व कराया जाए।  कलेक्टर डॉ जैन ने एनएचए की गाइड लाइन के अनुसार कोरोना वायरस कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा निर्देशो का पालन करते हुए कांबड यात्रा के लिए अनुमतियां प्रदाय नही की जानी है से संबंधितों को अवगत कराएं। उन्होंने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि धार्मिक संगठनों की बैठके आहूत कर काबडियो को गाईड लाइन से अवगत कराएं।  कलेक्टर डॉ जैन ने निर्देश दिए है कि जिले में कही भी पीओपी की मूर्तियों का निर्माण कार्य ना कराया जाए। उन्होंने आगामी पर्व गणेश और दुर्गा उत्सव में मूर्तियां स्थापित की जाती है अतः मूर्तिकार अभी से मूर्तियां बनाने का कार्य शुरू कर देते है। अतः समस्त एसडीएम अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में मूर्तिकार की बैठक आहूत कर मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की गाइड लाइन से अवगत कराएं ताकि मूर्तिकार अभी से सूचित हो सकें और उनके द्वारा पीओपी की मूर्तियां तैयार ना की जा सकें। धार्मिक आयोजनों में पंडाल लगेंगे इसके लिए अभी से गाइड लाइन के अनुरूप कार्यो का सम्पादन करना शुरू करें।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले के सभी निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि साफ सफाई कार्यो को सम्पादित करने वाले सभी सफाईकर्मियों का रोलकॉल कर इस बात का अनिवार्यतः पता करें कि जितने सफाई कर्मचारियो को वेतन दिया जा रहा है उतने है कि नहीं। उन्होंने सभी क्षेत्रों में साफ सफाई के लिए आयुक्त द्वारा जारी गाइड लाइन अनुसार कार्यो का सम्पादन करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने खासकर विदिशा एवं बासौदा निकाय क्षेत्र में कार्यरत सभी सफाई कामगारों से लिए जा रहे कार्यो का अगले हफ्ते पूरा प्लान सहित जानकारियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है इस दौरान दोनो निकायों के सीएमओ ने बताया कि विदिशा में चार सौ सफाईगारों का वेतन आहरण किया जा रहा है इसी प्रकार बासौदा में 210 सफाईकर्मी कार्यरत है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन  ने वनाधिकार अधिनियम के तहत प्रदाय किए जाने वाले आवासीय व खेती के पट्टो के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए है कि पुनः समीक्षा में शामिल आवेदनों में जो भी कार्यवाही हो अर्थात पट्टे प्रदाय किए जा सकते है या नहीं स्पष्ट कारणों सहित उल्लेख किया जाए ताकि अपील करने के पूर्व संबंधित आवेदनकर्ता वस्तुस्थिति से स्पष्ट अवगत हो सकें।  ग्राम स्तरीय तथा खण्ड स्तरीय समिति की कार्यवाही में सभी प्रकरणों में स्पष्ट मतांकन अंकित हो ताकि जिन आवेदनों पर सहमति देने के कारण अंकित किए जाएं। पूर्व में आवेदन क्यों निरस्त हुआ था भी स्पष्ट वर्णित हो।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने संबंधितों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार निरस्त दावो के दावाकर्ताओं को सुनवाई का मौका देना है और उन्हें निरस्त होने अथवा स्वीकृत होने के स्पष्ट कारणों से अवगत कराना है। उन्होंने समस्त एसडीएमों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने जिले में क्रियान्वित किल कोरोना अभियान के कार्यो की क्रास मानिटरिंग हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार सार्थक एप अनिवार्य रूप से अधिक से अधिक नागरिकों तथा समस्त शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के मोबाइल में डाउनलोड होना चाहिए। 
शोकॉज नोटिस
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने टीएल बैठक के दौरान अधिकारियों से सार्थक एप डाउनलोड किया गया है कि नहीं की जानकारी प्राप्त की गई। मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी और वेयर हाउस के प्रबंधक द्वारा अब तक सार्थक एप डाउनलोड नही करने के कारण उक्त दोनो अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि भविष्य में जो भी बैठके आयोजित हो उपरोक्त बैठकों में शामिल होने वाले अधिकारी, कर्मचारी बैठक कक्ष में आने से पूर्व सार्थक एप अनिवार्यतः डाउनलोड के उपरांत ही बैठक में शामिल हो। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को भी पृथक से निर्देश दिए है जिले में सर्वाधिक कर्मचारी शिक्षा विभाग में पदस्थ है अतः अधीनस्थ अधिकारियों, शिक्षकों एवं अन्य अमले को सार्थक एप डाउनलोड कराएं। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। उन्होंने उत्तरा पोर्टल पर जानकारी अंकित करने को ही प्रतिवेदन मानते हुए सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए है कि टीएल संबंधी जो भी पत्र जो भी विभागों को प्राप्त होता है वे उसे सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करते हुए की गई कार्यवाही की जानकारी उत्तरा पोर्टल पर अनिवार्यतः दर्ज करें। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आरईएस, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, नगरपालिकाओं, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण विभाग, खाद्य विभाग, पीआईयू तथा गेंहू उपार्जन कार्ये को सम्पादित कराने वाले विभागों के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई। उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा समस्त एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  

लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो से जुर्माना राशि साढे छब्बीस हजार की वसूली

विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा ने बताया ने कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु जारी गाइड लाइन का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ नियमों के तहत कार्यवाही जारी है।  एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण लॉक डाउन रविवार 12 जुलाई को नियमों का उल्लघंन करने, बिना मास्क के वाहन चालक पर कलेक्टर के निर्देशानुसार सघन जांच पड़ताल कर कार्यवाही की गई है। रविवार को 162 लोगो से जुर्माना राशि 26500 की वसूली की गई है। साथ ही उन्हें लॉकडाउन का उल्लघंन नहीं करने एवं घर पर सुरक्षित रहने की समझाईंश दी गई।

सोनोग्राफी मशीन लोकार्पित

vidisha news
श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय विदिशा को सेमसंग कंपनी द्वारा डोनेट की गई अल्ट्रासाउंड मशीन का आज विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कक्ष का फीता काटकर व मशीन के अनावरण को हटाकर लोकार्पित किया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे भी साथ मौजूद थे। आधुनिक सोनोग्राफी मशीन के संबंध में बताया गया कि प्रदेश में यह तीसरी मशीन है जो विदिशा में स्थापित की गई है इससे पहले भोपाल और छिंदवाडा में इस प्रकार की मशीन स्थापित हो चुकी है। आधुनिक अल्ट्रा साउण्ड मशीन की विशेषताओं के संबंध में संचालकों द्वारा जानकारी दी गई।

चार जनपदो के सीईओ को शोकॉज नोटिस 

जिला पंचायत के सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के द्वारा वन अधिकार अधिनियम के तहत दावो के सत्यापन कार्यो के लक्ष्यों में अनुरूप कार्य सम्पादन नही कराने वाले चार जनपद क्रमशः  ग्यारसपुर, नटेरन, सिरोंज एवं विदिशा के सीईओ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है।  जिपं सीईओ श्री अग्रवाल के द्वारा जारी कारण बताओं सूचना पत्र में उल्लेख है कि जनपद पंचायतों के सीईओ को जिला स्तर से प्रेषित किए गए दावो का नियमानुसार सत्यापन कर समितियों के समक्ष प्रेषित करने थे उपरोक्त कार्यो का शत प्रतिशत क्रियान्वयन नही करने वाले पूर्व उल्लेखित चारो जनपदों के सीईओ को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। ज्ञातव्य हो कि जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल के द्वारा स्वंय संबंधित जनपद के सभागार कक्ष में ततसंबंधी बैठक आहूत कर शासन की मंशा से अवगत कराते हुए जिला स्तरीय समिति के द्वारा प्रेषित प्रत्येक दर्ज दावे को वन अधिकार समिति से को सत्यापन हेतु भेजना है। वन अधिकार समिति के सत्यापन उपरांत ग्रामसभा से अनुमोदन कर वन मित्र पोर्टल पर समस्त साक्ष्य स्कैन कर अपलोड करने थे। उपरोक्त कार्यो की प्रगति की संतोषजनक परलिक्षित नही होने के फलस्वरूप संबंधितों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया है और उन्हें 15 जुलाई तक अपना  पक्ष स्वंय उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। 

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक सम्पन्न

कलेक्टर डॉ पंकज जैन की अध्यक्षता में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में पूर्व से स्थापित चालीस एकल नलजल प्रदाय योजना के रेट्रोफिटिंग के कार्यो को स्वीकृति प्रदाय की गई है।  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एसके जैन ने बताया कि विदिशा जिले को इस वित्तीय वर्ष में क्रियाशील घरेलू नलजल कनेक्शन प्रदाय करने 76736 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। त्रैमासिक लक्ष्यों की प्रगति की जानकारी उनके द्वारा प्रस्तुत की गई। इसके अलावा मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित भोपाल को प्राप्त लक्ष्य और उसकी पूर्ति के लिए जिले में प्रगतिरत सगड़ हिनोतिया माली समूह जल प्रदाय योजना जिसमें नटेरन विकासखण्ड के 109 ग्रामो का कार्य पूर्ण होना बताया गया है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्राथमिकता क्रम में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है जिसमें पूर्व से स्थापित नलजल प्रदाय योजनाओं के रेट्रोफिटिंग का कार्य, नवीन एकल एवं समूह नलजल प्रदाय योजना के क्रियान्वयन  की जानकारी प्रस्तुत की। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ के अलावा समस्त एसडीएम व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 

सातवें वेतनमान के निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन हेतु 24 एवं 25 को विशेष शिविर 

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिला मुख्यालय पर जिले के समस्त शासकीय सेवकों का सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण प्रकरणों का अनुमोदन हेतु 24 एवं 25 जुलाई को विशेष शिविर आयोजित किए गए है।  जिला कोषालय अधिकारी श्री उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय सेवकों को सातवें वेतनमान एरियर की द्वितीय किश्त का भुगतान मई 2019 में किया जाना था। सातवें वेतनमान एरियर की द्वितीय किश्त जनरेट तभी हो पाएगी जब संबंधित शासकीय सेवक के वेतन निर्धारण जिला पेंशन कार्यालय से अनुमोदन कराया गया हो ततसंबंध में सभी कार्यालय प्रमुखों एवं आहरण संवितरण अधिकारी से पत्राचार किया गया है किन्तु उनके द्वारा पर्याप्त रूचि नही लेने के कारण आज दिनांक अधीनस्थ कर्मचारियो को वेतन निर्धारण अनुमोदनन नहीं हो सका। संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा भोपाल के द्वारा विशेष शिविर 24 एवं 25 जुलाई को आयोजित किया गया है। अतः ऐसे सभी शासकीय सेवक जिनका सातवें वेतनमान का निर्धारण अनुमोदन करवाया जाना है वे सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण संबंधी समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कराकर अंतिम अनुमोदन से संबंधित आईएफएमआईएस में पूर्ण की जाना है। सेवा पुस्तिकाएं जिला पेंशन कार्यालय को 22 जुलाई तक अनिवार्यतः प्रेषित करें।  जिला कोषालय अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि सातवें वेतनमान में  वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु जिले के 844 कर्मचारियों के प्रकरण लंबित है जिसमें सर्वाधिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय के 355 तथा शेष अन्य दहाई अंक में शामिल विभागो की सूची इस प्रकर से है। जिला चिकित्सालय के 39, लोक निर्माण विभाग के 19, बीईओ ग्यारसपुर के 12, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विदिशा के 16, लोक स्वास्थ्या यांत्रिकी विभाग के 56, महिला एवं बाल विकास विभाग के 22, तहसील सिरोंज के 47, तहसील लटेरी के 53 शामिल है। 

मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए होगा  ‘‘रोको-टोको’’ कार्यक्रम

विदिशा जिले में अब मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के लिए ‘‘रोको -टोको’’ कार्यक्रम शासन के द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार क्रियान्वित किया जाएगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों को चयनित स्वयंसेवी संस्थाए मास्क उपलब्ध कराँएगी और संबंधित  से  निर्धारित राशि प्रति मास्क की दर से राशि वसूल करेगी।  चयन करते समय संस्थान में उपलब्ध व्यक्तियों की संख्या, संस्थान की विश्वसनीयता और कार्यक्षमता को ध्यान में रखा जायेगा। ऐसी संस्थानों का पंजीकरण जिला नोडल अधिकारी पोर्टलू  www.mask.upmp.mp.gov.in पर करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: