बिहार में कोरोना अनियंत्रित, 2605 नए मामले आए सामने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 26 जुलाई 2020

बिहार में कोरोना अनियंत्रित, 2605 नए मामले आए सामने

2605-new-corona-case-bihar
पटना : देश के साथ-साथ बिहार में कोरोना की स्थिति बदतर होती जा रही है। शुक्रवार को दिन के पहले अपडेट में बिहार में कोरोना के 1294 नए मामले सामने आये हैं। 25 जुलाई को लिए गए सैम्पल में 1294 नए केस सामने आये हैं। वहीं 24 जुलाई व उससे पहले लिए गए सैम्पल में 1311 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ बिहार में आज 2605 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,919 हो चुकी है। वहीं अबतक 24,520 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक अब तक 232 लोगों की मौत हो चुकी है। पटना में आज सबसे अधिक 620 नए मामले सामने आये हैं। वहीं देशभर की बात करें तो बीते 24 घंटे में 48,661 नए मामले सामने आये हैं। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 लाख 85 हजार 522 हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटो में 705 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। इसके साथ ही मारने वालों की संख्या 32,063 हो चुकी है। जबकि इलाज के बाद 8 लाख 85 हजार 577 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 4,67,882 केस एक्टिव है।

कोई टिप्पणी नहीं: