बिहार :कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बिहार :कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा

congress-protest-bihar
पटना. भाजपा का कांग्रेस मुक्त प्रदेश अभियान जारी है.मध्य प्रदेश में सफल होने के बाद राजस्थान को कब्जाने का प्रयास जारी है. दोनों प्रदेशों में युवाओं ने कांग्रेस का साथ और हाथ छोड़ा है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस का दामन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छोड़ा. उन्होंने मुकाम को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.उसी राह पर फारूख अब्दुल्ला का दामाद राजस्थान के मौजूदा डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी चल पड़े.हालांकि कह रहे हैं कि भाजपा में नहीं जाएंगे. बहरहाल संपूर्ण प्रकरण को लेकर कांग्रेस खफा है.इसको लेकर कांग्रेस देशव्यापी विरोध दिवस मनाया. कांग्रेस का मानना है कि आज भारतीय लोकतंत्र ख़तरे में है ,इसकी हत्या हो रही हैं.पिछले कुछ दिनों से भारत देश के राजनीतिक एवं सामाजिक परिवर्तन पर लोकतंत्र खतरे के लाल रेखा के ऊपर आ गई.इस विशाल देश के लोकतंत्र के हत्या पर हत्या किया जा रहा हैं, आज बिहार प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ.मदन मोहन झा जी के नेतृत्व  के तहत राज्यपाल के पास राजभवन हम कांग्रेस परिवार मार्च किये. राजस्थान की गहलोत सरकार के समर्थन में बिहार कांग्रेस की ओर से राजभवन मार्च में बेखौफ होकर नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे के हाथों में झंडा और बैनर थमाते नजर आए. बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बावजूद इन नेताओं के लिए जान से बढ़कर कुर्सी नजर आई. राजभवन मार्च के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, प्रेमचंद्र मिश्रा सरीखे वरिष्ठ नेता भी लापरवाह नजर आए. इसके अलावा कई विधायक कोरोना के खतरे को नजरअंदाज करते नजर आए. इससे पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह ने नेताओं से औपचारिक तौर पर प्रदर्शन के दौरान सामाजिक दूरी का अनुरोध किया था. जिसका पालन कतई नहीं किया गया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में पटना में राजभवन के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.इस दौरान पार्टी नेताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा.ज्ञापन में राजस्थान में विधानसभा का विशेष सत्र जल्द बुलाने की मांग की गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि भाजपा संविधान की सारी मर्यादाओं को तोड़कर राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जनादेश के बदले भाजपा चोर दरवाजे से सरकार बनाना चाहती है, जिसका विरोध हर जगह होगा. प्रदर्शन में मदन मोहन झा के अलावा विधान पार्षद अजय सिंह, पूर्व मंत्री रवींद्र नाथ मिश्रा, पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष ललन कुमार, आलोक हर्ष, डॉ़ बेबी रानी, अनिता यादव, अनिता देवी , सिसिल साह, सुधा मिश्रा सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: