बिहार : रियाल्टी टेस्ट में फेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जुलाई 2020

बिहार : रियाल्टी टेस्ट में फेल

वित्तीय वर्ष 2020-21 में वेतनादि भुगतान नहींकिया गया है। कोरोना वाॅरियर्स को एक माह केवेतन के अनुसार प्रोत्साहन राशि भी नहीं जा रहीहै। भोजन और नास्ता भत्ता का भी भुगतान नहींहो रहा है.....
corona-test-fail
पटना। जिला स्वास्थ्य समिति,पटना नेपटना शहरी क्षेत्र अंतर्गत नोवल कोरोना वायरससंक्रमण की जांच के लिए महत्वपूर्ण पहल कीहै। पटना जिले के शहरी क्षेत्र में 25 स्वास्थ्यकेन्द्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट प्रारंभ किया गयाहै। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,6-सी गर्दनीबाग।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,जयप्रभाअस्पताल,कंकड़बाग।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,मारूफगंज। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,कंकड़बाग। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,कौशलनगर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,सचिवालय परिसर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र, पूर्वी लोहानीपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,शास्त्रीनगर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,रूकनपुरा। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,संदलपुर। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, दीघामुसहरी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पोस्टलपार्क। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बड़ीपहाड़ी। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,चांदपुरबेला। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,दीदारगंज।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,दाउदपुर बगीचा।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,गुलजारबाग।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, झखरी महादेव।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आलमगंज। शहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयकर गोलघर। शहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, राजवंशी नगर। शहरीप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पटना सिटी। वीरचंदपटेल पथ। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,गर्दनीबाग और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र, पश्चिमी लोहानीपुर। बताया गया कि इन केन्द्रों पर चिकित्सीय सलाहके अनुसार सर्दी, खांसी, बुखार, सांस मेंतकलीफ आदि के लक्षणयुक्त व्यक्तियों कीनिःशुल्क जांच की व्यवस्था की गयी है। कोरोनाके लक्षणयुक्त मरीज इन केन्द्रों पर जांच करासकते हैं। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया किजांच केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ से बचें तथाअकारण जांच केन्द्र पर जाने के बजाय जिलाचिकित्सा नियंत्रण कक्ष से जानकारी प्राप्त करें।इसके अतिरिक्त शहरी क्षेत्र में 5 मोबाइल टीमभी कार्यरत रहेगी जिसके द्वारा कंटेनमेंट जोन केअंतर्गत संकटग्रस्त समूह तथा वृद्ध/लाचारव्यक्तियों की जांच की जायेगी। यह सब देखकरऔर सुनकर सुकून मिलता है।

औररियाल्टी टेस्ट में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,दीघा मुसहरी फेल साबित हुआ। यहां परतैनात ए.एन.एम. ने कहा कि यहां परचिकित्सक समेत सात कोरोना वाॅरियर्स कार्यरतहैं। जिला स्वास्थ्य समिति,पटना के द्वाराअधिकार मिला है कि यहां पर कोरोना संक्रमणकी जांच की जा सकती है। इसके तहत 18जुलाई से कोरोना जांच शुरू हुआ। प्रथम दिन 5संक्रमित व्यक्तियों की जांच की गयी।पदस्थापित महिला चिकित्सक डाक्टर पुष्पासिंह 19 जुलाई से गैरहाजिर हैं। आज भी नहींआयी हैं। दो दिनों से दर्जनों संक्रमित व्यक्ति आतेहैं और चिकित्सक के अभाव में बैरंग वापस चलेजाते हैं। इसके बाद नाम नहीं छापने के शर्त केसाथ एक एएनएम ने आपबीती सुनायी किउनके घर में कोरोना धावा बोल दिया है। उनकेपतिदेव और दो बच्चे कोरोना पॉजिटिव हैं।इसके बाद वह एएनएम ने खुद कोरोना टेस्टकरवायी। उसकी जांच रिपोर्टिग निगेटिव हैं। वहकहती हैं कि इसी हालात में जबरन ड्यूटीकरवायी जा रही है। प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र,पटना सदर के अधिकारी नौकरी निकालाकी धमकी देकर काम करने को बाध्य कर रहे है।एक

कोई टिप्पणी नहीं: