झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जुलाई

पंुलिस करेगी पारा क्षेत्र कि सुरक्षा तीसरी आॅख से

jhabua news
पारा । आगामी दिनो मे पारा नगर सहीत क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चाॅक चैबंद रखने के लिए व क्षेत्र मे किसी भी प्रकार का कोइ गम्भीर अपराध हाने पर अपराधियो पर पकड मजबुत करने के लिए पारा क्षेत्र मे पुलिस ने सी सी टीवी केमरे लगाए हे। पारा पुलिस चैकि प्रभारी केसरसिह पाण्डव ने बताया कि पुलिस अधिक्षक झाबुआ आशुतोष गुप्ता के निर्देश व एस डी ओ पी इडाला मोर्य के मार्ग दर्शन मे पारा मे बडते अपराध व अपराधियो पर सतत नजर रखने के लिए वर्तमान मे दो स्थानो पर सी सी टीवी केमरे लगाए गए हे। वर्तमान मे पुलिस चैकि पारा कि करिब 25 किलामीटर से ज्यादा लम्बी चोडी सीमा मे 38 गांव आते हे। जिनकी सुरक्षा कि जिम्मेदारी पारा पुलिस चैकी पर पदस्थ चोैकी प्रभारी सहीत एक एएसआई ,तीन प्रधान आरक्षक 9 आरक्षक व एक सैनिक पर है। जिन मे से दो केमरे झाबुआ धंांधलपुरा रोड पर बन रहे महाबली पंचमुखी हनुमान मंदिर पर लगाया गया हे जहा से पारा झाबुआ धांधलपुरा व फतिपुरा रोड की हर एक घटना को कवर करेगा। वही दो केमरे राजगझ रोड पर ग्राम बावडी मे लगाए गए हे जो कि राजगढ व पारा रोड कि हर घटना को कवर करेगा। वही यह केमरा बावडी से घावलिया सेमलखेडी की ओर से कलमोडा जाने वाले मार्ग पर भी नजर रखेगा। वर्तमान मे बारीस का मोसम चल रहा हे। क्षेत्र मे बारीस मे चैरी कि वारदात बड जाती हे। ऐसी छोटी बडी घटनाओ पर भी अंकुश लगेगा।

डाॅ0 श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सांसद ने सबको भारत को परम वैभव एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिलाया

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा स्थानीय जिला कार्यालय पर आज जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मतिथि पर श्रंद्वाजली कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर क्षैत्रीय संासद गुमानसिंह डामोर भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण नायक भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार एवं नगर अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री भुपेश सिंगोड ने किया ओर आभार प्रदर्शन नगर महामंत्री हेमेत नाना राठौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता ओर पदाधिकारीयो ने डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की श्री डामोर ने संबोधित करते हुए कहा कि डाॅ श्यामाप्रसाद मुखर्जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे वे एक प्रखर राष्टभक्त चिंतक विचारक ओर शिक्षाविद थे। हम सबको उनके आदर्शो पर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे संकल्प लेकर चलना चाहिए डामोर ने केन्द्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार के 100 दिन पूर्ण होने पर शिवराज सिंह चैहान द्वारा जनमुखी कार्य ओर योजना जो लागू की है उसके बारे मे कार्यकर्ताओ को विस्तार से बताया डामोर ने कहा कि किसानो मजदुरो छात्र गरीब सबके लिये 100 दिवस मे शिवराजसिंह चैहान ने ऐतिहासिक कार्य किये हैै। वही कई योजनाए जो कमलनाथ सरकार ने बंद कर दी थी  उन्हे पुनः चालु करने का कार्य किया है। इस अवसर पर डामोर ने नरेन्द्र मोदी के नेतत्व मे जो ऐतिहासिक उपलब्ध्यिा प्राप्त की है उनका भी विस्तार से जिक्र पर उन पर प्रकाश डाला। सासंद ने इस अवसर पर उपस्थित समस्त भाजपा पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ को आत्मनिर्भर भारत को बनाने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा कोई गुट नही है मे शुद्व रुप से भाजपा संगठन के लिये कार्य करता रहुगा। आपने कहा कि डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 को एक संभ्रात परिवार मे कलकत्ता मे हुआ था। मुखर्जी ने जो रास्ता हमे बताया है हम सब कार्यकर्ताओ को उस पर चलकर भाजपा को मजबुत करने का प्रयास करना चाहिए। आज हम जिस स्थिति मे उसमे कई पीढियो का योगदान निहित है। डाॅ मुखर्जी का बलिदान आजाद भारत मे सदैव याद किया जायेगा। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता दौलत भावसार ने डाॅ मुखर्जी की जंयती पर उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आजादी मिलने के बाद पंडित जवाहर लाल नेहरु के मंत्रिमंडल मे डाॅ मुखर्जी को उद्योग मंत्री बनाया गया परंतु नेहरु की सरकार की त्रुटिकरण की नीती से रुष्ट होकर उन्होने उनके मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया ओर फिर संघ के संपर्क मे आकर संघ प्रमुख गुरुजी से संपर्क कर संघ से कुछ प्रचारको की मांग की उनके मिलने पर 1951 मे भारतीय जनसंघ की स्थापना डाॅ मुखर्जी ने की। भावसार ने कहा कि डाॅ मुखर्जी के सत्याग्रह का ही परिणाम है कि आज हम जम्मुएंड कश्मीर मे बिना विजा के आ जा सकते है उस समय जम्मु एंड कश्मीर आजाद भारत का अंग होने के बाद भी वहा पर दो प्रधान दो विधान दो निशान की व्यवस्था कांग्रेस की दुरनीति के कारण हुई। उसके खिलाफ सत्याग्रह डाॅ मुखर्जी के नेतत्व मे किया गया ओर परमिट व्यवस्था को समाप्त किया। आज हम सब सौभाग्यशाली है कि वर्तमान केन्द्र मे स्थापित नेतत्व कर्ता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओर गृहमंत्री अमीत शाहजी एवं ससंद के समस्त सांसदो के सहयोग से जम्मु एंड कश्मीर मे लागु धारा 370 एवं 35 ए को हटाने मे एक ऐतिहासिक कदम उठाया। इस अवसर पर भावसार ने कहा कि धारा 370 35 ए के हटने से हम इसलिये बेहद खुश है कि हमने सन 1993-94 मे स्वर्गीय लक्ष्मणसिंह गौड के नेतत्व मे इंदौर से दिल्ली तक पदयात्रा कर धारा 370 हटाओ कश्मीर बचाओ के लिये जनजागरण अभियान किया था उसमे झाबुआ जिले से मुझे शामिल होने का सौभाग्य मिला था उक्त यात्रा 1200 किलोमीटर की थी ओर प्रतिदिन हम 2 शिपट मे 20-20 किलोमीटर चलते थे ओर पदयात्रा मार्ग मे आने वाले गांव शहर मे धारा 370 हटाओ कश्मीर बचाओ के लिये जनजागरण करते हुए अगले पडाव के लिये बढ जाते थे। इस दरमियान आगरा पहुचने पर समाजवादी पार्टीं के मुख्यमंत्री मुलायमसिंह यादव की पार्टी ने हम सब पदयात्रीयो पर लाठीचार्ज भी करवाया था। उक्त यात्रा का समापन दिल्ली मे तत्कालीन राष्टीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी के नेतत्व मे हुआ था। भाषण के अंत मे भावसार ने उपस्थित सभी अतिथियो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ से उक्त नारे का जयघोष करवाया ‘‘ जहा हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है जो कश्मीर हमारा है सारा का सारा है दुध मांगोगे खीर देगे कश्मीर मांगोगे को भुन देगे’’ कार्यक्रम के प्रारंभ मे स्वागत भाषण नगर अध्यक्ष बबलु सकलेचा द्वारा दिया गया ओर उन्होने अपने कार्यकाल का पुरा वृतांत रखा ओर अपने कार्यकाल के दौरान उनके कोई गलती या भुल हुई हो तो कार्यकर्ताओ से क्षमा भी मांगी उपस्थित सभी अतिथियेा व पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओ का स्वागत भाषण के माध्यम से किया इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओ पी राय जिला मंत्री संगीता पलासिया जिला कार्यालय मंत्री पं.महेन्द्र तिवारी नगर अध्यक्ष बबलु सकलेचा  नगर उपाध्यक्ष अंकुर पाठक महामंत्री नाना राठोर, राजा ठाकुर सायरा खान शालिनी डामोर चेतना चैहान जुवानसिंह गुंडिया अजय सोनी पपीश पानेरी नरेन्द्र राठोरिया विश्वास सोनी विमल दाणी रमेश शर्मा रमीला निनामा शोभा कटारा श्रीमती चोयल मनोहर मोदी धनसिंह बारिया रतनी भगोरा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भानु भुरिया सत्येन्द्र यादव मनीष शर्मा सहित बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया  प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने दी है।

ड्यूटी आदेश में आंशिक संशोधन

झाबुआ। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कोविड- 19 संक्रमण के प्रभाव को व्यापाक रूप से फैलने से रोकने तथा वाईरस के संक्रमण के प्रभावी रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए लोक हित में जन सामान्य के स्वास्थ्य सुरक्षा के उद्देश्य से पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इस आदेश के तहत कलेक्टर कार्यालय में स्थित ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित कन्ट्रोल रूम पर नियुक्त समन्वयक - सहायक संचालक कृषि श्री विलास राव पाटील के स्थान पर सहायक भूमि स्वरक्षण अधिकारी श्री एल.एस. चारेल को नियुक्त किया है। वे प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक ड्यूटी करंेगे। श्री चारेल पूर्व में जारी आदेश में उल्लेखित निर्देशों अनुसार अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

कलेक्टर श्री सिपाहा 12 जुलाई को हाथी पावा पहाड़ी पर पौध रोपण करेंगे

झाबुआ। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा 12 जुलाई को सुबह 8 बजे हाथी पावा पहाड़ी पर पौध रोपण करेंगे ताकि भविष्य में यह पहाड़ी हरी-भरी तथा सुन्दर बन सके।

कोई टिप्पणी नहीं: