झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 जुलाई 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 जुलाई

 पारा मे दो दिन मे निकले दो कोरोना पाजिटिव सो से भी ज्यादा लोगो के लिए सेम्पल

पारा । कांेविड 19 कोरोना के मरीज लगातार पारा नगर मे बढते ही जा रहे। नगर के सदर बाजार मे शुक्रवार को निकले तीन कोरोना पाजिटिव के बाद शुक्रवार को एक होटल व्यवसाई की रिर्पोट पाजिटिव आई तो सोमवार को सुबह फिर एक ओर पाजिटिव रिर्पोट आने से नगर मे भय व्याप्त हे। हालत यह हेकि नगर मे अब हर व्यक्ति एक दुसरे को शंका कि नजर से देखने लगा हे। कोरोना वायरस को लेकर नगर मे अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा सो से भी ज्यादा सेम्पल लिए जा चुके हे। नगर के सदर बाजार मे प्रतिदिन कन्टेन्टमेंट झोन का इलाका बढता ही जा रहा हे। विगत तीन दिन मे जेन मंदिर से शुरुहुआ कन्टैटमेंन झोन बैक आफ बडोदा कि शाखा तक व बफर झोन नगर के बसेर चोक तक पहुच गया है। बावजुद इसके नगर मे सोसल डिस्टेंसीग का पालन नही के बारबर किया जा रहा हे। शनिवार कि देर रात निकले कोरोना पाजिटिप होटल व्यवसाई ने बफर झोन मे होने बाद भी अपने घर व दुकान का फायदा उठाते हुए पोहे कचोरी बनाडाली बाद उसने कितने लोगो को इसे बंाटा इसकी कोई गणना नही हे। बाद मे रात्री मे उक्त होटल व्यवसाई कि कोरोना से संक्रमीत होने रिर्पोट आई। वही होटल से प्रतिदिन चाय नाश्ता करने वाले व दुध लेजाने वाले मे दहशत है। लाॅक डाउन के दोरान भी घर दुकान एक ही होने व उचे रसुख का फायदा उठाते हए एक दिन भी अपना व्यवसाय बंद नही किया। वही आज सोमवार की सुबह नगर के मिलनसार युवा मिडीयाकर्मी कि रिर्पोट भी पाजिटिव आई है। हालांकि यह संक्रमण उनको कहा से आया यह एक विचारणय प्रश्न हे। वर्तमान हालत देख कर व लगातार आ रही पाजिटिव रिर्पोट को देख कर ऐसा लग रहा हे। कि कही पारा नगर भी कोरोना के ढेर पर तो नही बेठा है।
फोटो-1-बसेर चौक के समीप बनाया बफर झोन ।

झाबुआ विधानसभा के विकास हेतु कटिबद्व है - कांतिलाल भूरिया

झाबुआ । झाबुआ विधानसभा के सम्पूर्ण विकास हो इस हेतु कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि होने के नाते मैं अपने वचन पर कायम हूं तथा विकास हेतु कटिबद्व हॅंू। सम्पूर्ण विधानसभा का विकास बिना किसी भेदभाव के किया जावेगा। श्री भूरिया ने बताया कि उक्त भवन की मांग लम्बे समय से चल रही थी प्रदेश के तत्कालीन कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथजी ने उक्त भवन की स्वीकृति प्रदान की थी।   उक्त बात झाबुआ विधानसभा के उदयगढ जनपद पंचायत के बोरी ग्राम में बालक प्राथमिक शाला भवन के भूमी पूजन करते हुए क्षेत्रिय विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा । उल्लेखनिय है कि झाबुआ विधानसभा अन्तर्गत बोरी ग्राम में आज कांतिलाल भूरिया ने 14.21 लाख के बालक प्राथमिक विघालय के भूमीपूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत उदयगढ के प्रधान मनीबाई अजनार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांतिलाल भूरिया जी के नेतृत्व में बोरी सेक्टर की झाबुआ विधानसभा के अन्तर्गत आने वाली सभी 17 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जावेगी। कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कमलसिंह अजनार कमरू भाई ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के श्री मेथूभाई,वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ठाकुर आदित्यसिंह बोरी, बंशीभाई बारिया सरपंच बोरी एवं रामू भाई, सोसाईटी अध्यक्ष श्री जगदीश बारिया, बंशी राठौर उपसरपंच,नसरू भाई कुण्डलवासा सहित  बोरी सेक्टर के जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे। अन्तः में सरपंच बंशीलाल बारिया द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

दूर्भावना से ग्रसित होकर तत्कालीन एसडीओ  रेवेन्यू द्वारा पक्षपात पूर्ण तरिके से नवीन पटवारियो की व्यावहाकिर परीक्षा मे अनुत्तीर्ण करने पर पुनर्चाच की माग की गई । पटवारी संघ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

झाबुआ । राजस्व अनुविभाग झाबुआ के नवीन पटवारियों की व्यावहारिक परीक्षा में दिये गये अंकों के पुनर्मूल्यांकन  तथा तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा दुर्भावनावश एवं दोषपूर्ण तरिके से अंक देकर अधिकतम पटवारियों को अनुत्तीर्ण करने तथा इस परीक्षा में अंकों का निर्धारण करने में पक्षपातपूर्ण एवं द्वेषपूर्ण तरीका अपनाये जाने के चलते तहसील झाबुआ, रामा, रानापुर के नवीन पटवारियों के भविष्य के साथ खिलवाड किया गया है । जिसे लेकर  सोमवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष एव प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के नेतृत्व में पटवारियों के प्रतिनिधि मंडल जिसमें तहसील अध्यक्ष नानुराम मेरावत, सुरेन्द्र चैहान, अर्जुन मेडा, नीलेश पाटीदार जगदीश चैहान, पूजा ओसारी , रिंकु ठाकुर, अनिता मुजाल्दा, रूचिका चैहान, हेमलता बामनिया, निलेश अखाडे, सहित झाबुआ रामा रानापुर के सभी नवीन पटवारी की उपस्थिति मे कलेक्टर प्रबल सिपाहा को  ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन में उल्लेखित किया गया है कि झाबुआ के राजस्व अनुभाग झाबुआ अन्तर्गत तहसील झाबुआ, रामा, रानापुर मे नवीन पटवारियो को व्यवहारिक परीक्षा मे दोषपूर्ण तरीके से अंक देकर ज्यादातर पटवारियो को अनुतीर्ण कर दिया है। इस परीक्षा मे अंको का निर्धारण करने मे पक्षपात एवं द्वेषपूर्ण तरीका अपनाया गया है जिसके बारे मेज्ञापन मे कहा गया है कि यह कि जिला झाबुआ की तहसील पेटलावद,थांदला,मेघनगर के नवीन पटवारी व्यवहारिक परीक्षा मे सर्वोच्च अंको के साथ शत प्रतिषत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए है जबकि अनुभाग झाबुआ की तहसील झाबुआ, रामा, रानापुर के नवीन परीक्षार्थी पटवारियो को व्यवहारिक परीक्षा मे न्यूनतम उतीर्णाक (अजा,अजजा के लिये 40 प्रतिशत अन्य पिछडा वर्ग, सामान्य वर्ग के लिये 50 प्रतिशत अंक) से भी कम अंक देकर ज्यादातर परीक्षार्थियो को अनुुतीर्ण किया गया जो कि भेदभाव पूर्ण प्रतीत होता है। ज्ञापन मे  उल्लेखित किया गया है कि व्यावहारिक परीक्षा मे अंको का विभाजन कार्य पद्वति एवं कार्य कुशलता को लेकर किया जाता है। जिसके पालन मे नवीन पटवारियो द्वारा अधिकारियो द्वारा दिये गये समस्त आदेशो का अक्षरशः पालन समय-समय पर किया गया यथा-प्रषिक्षण अवधि मे ही निर्वाचक नामावली का सुधार हो या विधानसभा व लोकसभा निर्वाचन तथा प्रदेष मे एक मात्र विधानसभा उपनिर्वाचन 2019 झाबुआ मे मशीन कमीशनिंग से लेकर निर्वाचन संबधित सौपे गये समस्त कार्य साम्रगी लाने जमाने मतदान दलो को साम्रगी वितरण एवं मतदान दलो को उनके मतदान केन्द्र तक पहुचाने हेतु वाहन प्रभारी का दायित्व तत्परता पूर्वक किया गया वही विभागीय दायित्वो का निर्वहन भी सम्पूर्ण निष्ठा के साथ किया गया राजस्व न्यायालयो के प्रकरणो मे प्रतिवेदन, सीमांकन, राजस्व अभियान के साथ विभिन्न पर्व त्यौहारो पर कानून व्यवस्था मे ड्यूटी  जैसे अति संवेदनशील कार्यो मे दिनरात कार्य किया गया। पटवारियो द्वारा विभागीय कार्य जैसे फसल गिरदावरी,फसल कटाई प्रयोग, पी.एम. किसान सम्मान निधि आदि कार्य निर्धारित समय मे सफलतापूर्वक पूर्ण किये गये। व्यवहारिक परीक्षा के लिये भी निर्धारित समस्त कार्यो को लगन एवं निष्ठा से पूर्ण कर निर्धारित फाईल तैयार कर प्रस्तुत की गई है परन्तु झाबुआ अनुभाग के पटवारियो के इन कार्यो की अनदेखी कर द्वेशपूर्ण तरीके से अंको का विभाजन किया गया है। जो कि नवीन पटवारियो का भविष्य खराब करने की कोशिश प्रतीत होती है। झाबुआ अनुभाग के पदस्थ पटवारियो मे से कुछ पटवारियो ने आ्नलाईन परीक्षा मे मध्य प्रदेश की प्रावीण्य सूची मे स्थान अर्जित किया है इतने योग्य परीक्षार्थियो को व्यवहारिक परीक्षा मे न्यूनतम उर्तीणांक से भी कम अंक देकर अनुतीर्ण किया गया है जो कि अपने आप मे किसी भी स्तर पर व्यवहारिक प्रतीत नही होता है। प्रस्तुत ज्ञापन मे कलेक्टर से  माग की गई है कि उक्त प्रकरण मे की गई द्वेषपूर्ण कार्यवाही को निरस्त करते हुए किसी वरिष्ठ अधिकारी द्वारा पुनर्जांच करवाकर परीक्षार्थियो के अंक निर्धारण कराया जावे ताकि अनुभाग झाबुआ के सभी नवीन पटवारियो के भविष्य के साथ न्याय हो सके। कलेक्टर श्री सिपाहा ने ज्ञापन में कार्रवाही करने का आश्वासन दिया  

नवोदय विद्यालय थांदला  में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम वृक्ष जीवन का आधार - प्राचार्य एन एल झरिया

थांदला । जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एन एल झरिया सहित वन विभाग के रेंज ऑफिसर रोहित चतुर्वेदी, प्रेमसिंह नायक सहित टिमरवानी के सभी सदस्य उपस्थित थे।प्राचार्य झरिया ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का का आधार है। रेंज ऑफिसर चतुर्वेदी ने बताया कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा जुलाई माह के पहले सप्ताह में वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देने के लिए मनाया जाता है। कुछ वर्षों में वृक्षों की लगातार कटाई होने से वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है। मौसम में काफी परिवर्तन आया है जिसे लगातार तापमान में वृद्धि हुई है अतः अपनी धरती को बचाने के लिए हमें वृक्ष लगाना जरूरी है।इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सबसे सीनियर शिक्षक अनिल पाटिल और कार्यक्रम संयोजन संतोष चैरसिया ने किया। मौके पर विद्यालय  शिक्षक महेश बिरला , अनिल कुमार , लोकेन सिंह, देशराज, पुरुषोत्तम शर्मा, मनीषा शास्त्री, अंजली चैरसिया, नीलम निमामा ने कार्यक्रम में भाग लिया और सभी ने एक एक वृक्ष लगा के कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

टोटल लाॅक डाउन का रहा व्यापक असर  नही खुली दुकाने

झाबुआ। जिलें में रविवार के दिन किया गया संपूर्ण लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला है। जिले सहित नगर गाँव में भी समस्त दुकाने बंद रही लोगों की आवाजाही बंद रही। जिला कलेक्टर ने भी पूरे जिले का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। विधानसभा क्षेत्रों में एसडीएम एसडीओपी पुलिस व स्थानीय अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाये रखी। थांदला में एसडीएम एसडीओपी के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा पूरे गांव में चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी गई बिना मास्क निकलने वाले आमजन को मास्क लगाने की हिदायत दी गई। वही बाहर से आने जाने वालों से भी कड़ी पूछताछ की गई। रविवार का लॉकडाउन को देखते हुए एक दिन पहले ही नगर में मुनादी करवा दी गई थी जिससे आसपास के ग्रामीण भी बाजारों में नहीं आए। लगातार कोरोना के मरीज जिले में बढ़ते जा रहे हैं जिसको देखते हुए कई व्यापारी व नगर के साथ ग्रामीण जन लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा कर रहे हैं। कई ग्रामीणों का मानना है कि कोरोना की चेन को रोकने के लिए जिला कलेक्टर को साप्ताहिक लॉकडाउन कर देना चाहिए।

जिले में 50 हुए कोरोना के मरीज -  थांदला में भी निकले एक साथ तीन पॉजिटिव 

jhabua news
झाबुआ।  झाबुआ जिला कोरोना संक्रमित मरीजों का हब बनता जा रहा है। बीते एक सप्ताह में एक के बाद एक जिलें सहित थांदला, बामनिया, पेटलावद, राणापुर, पारा से 50 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। बावजूद इसके जिला कलेक्टर जिले की स्थिति को लेकर ज्यादा गम्भीर नही दिखाई दे रहे है यही वजह है कि पॉजिटिव मरीजों के क्षेत्रों को औपचारिक रूप से बन्द किया गया है जबकि यहाँ से लोगों का आवागमन अभी भी चालू है। दूसरी ओर स्वास्थ्य प्रबन्धन द्वारा मीडिया में पहले जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन संक्रमित लोगों को भी मीडिया के माध्यम से ही पता चल रहा है।जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्पूर्ण झाबुआ जिले में कोरोना के 50 केस सामने आए है जबकि इनमें से दो की मौत हो चुकी है वही इनमें से 18 का ठीक होना राहत भरी खबर है, इस तरह वर्तमान में 30 केस एक्टिव है। दो मृत व्यक्तियों में एक माइनर अटेक से मरने की खबर है। जिला प्रशासन कि ओर से कोरोना संक्रमित परिवारों के सेम्पल लिए गए है वही उन्हें होम कोरन्टीन कर दिया गया है वही उनके रहने वाले स्थान को भी सील कर दिया गया है। थांदला की स्थिति भी बिगड़ी थांदला में एक ही दिन में तीन कोरोना मरीज मिलने के बाद भी प्रशासन ने कोई खास इंतजाम नही किये है। नगर के लोग अभी भी इन कंटेन्मेंट क्षेत्र से आना जाना कर रहे है वही नगर में भी मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंश को लेकर किसी तरह का पालन होते नही दिख रहा है। जबकि नगर के तीन मरीजों में एक थांदला स्वास्थ्य विभाग का वार्ड बॉय का पॉजिटिव आना चिंताजनक हो सकता है।

आचार्यश्री 108 श्री प्रमुख सागर जी महाराज ने पत्रकारों को दिया मंगल आशीर्वाद - आईजा के प्रदेश महासचिव राजकुमार हरण हुए सम्मानित
       
jhabua news
झाबुआ।  पत्रकार की कलम सरस्वती की कलम है, आप लोग हमारी वाणी को आप अपनी लेखनी एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से घर-घर में पहुंचा कर जिस कुशलता के साथ अपने दायित्व का निर्वाह कर रहे हैं वह प्रशंसनीय है ।।    उक्त विचार जावरा में प्रथम बार चातुर्मास कर रहे हैं अहिंसा  तीर्थ के प्रणेता आचार्यश्री 108 श्री प्रमुख सागर जी महाराज ने दिगंबर जैन मांगलिक भवन में प्रेस क्लब जावरा के सदस्यों से एक चर्चा के दौरान व्यक्त किए।।     आपने कहा कि पत्रकार देश की रीढ़ की हड्डी होता है देश की स्वतंत्रता से लेकर आज तक जो भी क्रांति आई है या समाज में सुधार आया है उस में महत्वपूर्ण योगदान मीडिया कर रहा है मेरे गुरू दिवाकर आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज का भी मीडिया से बहुत अच्छा संपर्क था। आज केस लोचन के तत्काल  बाद ही आप प्रेस से रूबरू हुए सभी पत्रकारों को आपने मंगल आशीर्वाद प्रदान किया। तथा अपने कर कमलों से रोग व्याधि विनाशक रक्षा कवच प्रदान किया तथा उनका  बहू मान भी किया। इस अवसर पर आप ने चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की बात भी कही तथा कहा कि हमें अपने देश को आगे बढ़ाना है अवसर आ गया है कि हम स्वयं  आत्मनिर्भर बनें और चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करें आपने कहा कि आज की युवा पीढ़ी धर्म से   विमुक्त नहीं हुई है इनको सही मार्गदर्शन देने की नितांत आवश्यकता है। वर्तमान प्रतिस्पर्धा का युग है धन बड़े लेकिन मानव में अहंकार या अभिमान नहीं आना चाहिए आपने सभी प्रश्नों का बहुत ही संतोषप्रद सम्मानजनक हल बताया । इस अवसर पर प्रेस क्लब जावरा के परामर्शदाता अभय सुराणा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गुरु की महतापर प्रकाश डाला तथा आह्वान किया कि जावरा की इस पावन भूमि पर आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर जी महाराज का चातुर्मास ऐतिहासिक हो तथा हम सबका कल्याण हो । हुमड दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्री रितेश जैन ने संचालन किया इस अवसर पर  चातुर्मास समिति के अध्यक्ष एवं निर्मित होने जा रहे हैं  अहिंसा तीर्थ  में भूमि दान दाता एव 21 लाख से अधिक की राशि का सहयोग करने वाले श्री महावीरजी मादावत का प्रेस क्लब जावरा के  अध्यक्ष संजय चैधरी परामर्शदाता अभय सुराणा सचिव राजकुमार हरण ने अपने सभी साथीयो की उपस्थिति में उनका  सम्मान किया इस अवसर पर दिगंबर समाज के अध्यक्ष पवन पाटनी, हुमड समाज के अध्यक्ष रितेश जैन पारस गंगवाल सहित कई गणमान्य नागरिक  एवं महिला मंडल की अनेक सदस्य उपस्थित थे। उक्त जानकारी आईजा प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने दी।

फसल को नुकसान पहुंचाने एवं तलवार एवं पत्थर से मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार न्यायालय ने भेजा जेल

थांदला । न्यायालय प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रितु श्री गुप्ता  ने  फरियादी दूलेसिंह एवं उसके छोटे भाई मन्नू के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले तीन आरोपी मुकेश भूरिया तथा हवसिंह पिता दलिया भूरिया  एवं कड़वा पिता हवसिंग भूरिया को जेल भेजा। मीडिया सेल प्रभारी थांदला वर्षा जैन ने बताया कि  दिनांक 19 ध्06ध्2020 को दिन के 04रू00 बजे ग्राम मादलदा में फरियादी दूलेसिंह के घर के सामने दूलेसिंह एवं उसके छोटे भाई मन्नु के साथ तीनों आरोपी ने गाली गलौज कर तलवार एवं पत्थर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई एवं फरियादी के खेत पर ट्रैक्टर चलाकर उगती हुई  फसल को नुकसान पहुंचाया।  फरियादी की रिपोर्ट पर थाना थांदला द्वारा तीनों आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 215 ध्20 धारा294,324,326,506,427भादवी के अंतर्गत अपराध कायम किया गया। पुलिस द्वारा आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर  न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा तीनों आरोपी को न्यायिक निरोध में जिला जेल झाबुआ भेजा गया। राज्य की ओर से प्रकरण का संचालन सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय द्वारा किया गया।

अंशकालीन सफाईकर्मी पद के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ। नियमित साफ सफाई के लिए कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. सेन्टर झाबुआ के लिए 1 पद, नवनिर्मित ए.डी.आर.,मीडिएशन सेन्टर तहसील पेटलावद एवं थांदला के लिए 1-1 पद इस प्रकार कुल 3 रिक्त पद अंशकालीन सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए विहित प्रारूप में आवेदन पत्र 20 जुलाई 2020 सांय 5 बजे तक आमंत्रित किये जाते है। उक्त नियुक्ति अंशकालीन होकर किसी भी परिस्थिति में नियमित सेवा एवं शासकीय सेवा के अंतर्गत नही मानी जाएगी। कार्य असंतोषजनक होने पर नियुक्ति निरस्त  की जा सकेगी। उक्त सफाई कर्मचारी को मासिक पारिश्रमिक ए.डी.आर, मीडिएशन सेन्टर भवन की नियमित साफ सफाई के लिए राशि 1500, या 3000 तक अथवा नियमानुसार भुगतान किया जावेगा। साफ-सफाई में पूर्व अनुभव रखने वाले योग्य आवेदकों को प्राथमिकता दी जावेगी। साक्षात्कार चयन समिति द्वारा किया जावेगा। जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को आवेदन के अंतिम तिथि के पश्चात कार्यालय के नोटीस बोर्ड पर चस्पा कर दी जावेगी। इन पदों के लिए 1 जनवरी 2020 को न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी। आवेदन पत्र के साथ स्वयं के पते लिखे हुए एक लिफाफा जिस पर पांच रूपये का डाक टिकट लगा हो, आवश्यक रूप से चस्पा किया जावें। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, स्थायी जाति प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आयु संबंधी प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति आवश्यक रूप से संलग्न की जावें।

कोई टिप्पणी नहीं: