झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 जुलाई 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जुलाई

पारा मे अब तक निकले 9 कोरोना पाजिटिव सेम्पल देने वाले लोग कर रहे रिर्पोट का इन्तजार

jhabu news
पारा । कांेविड 19 कोरोना के मरीजो कि नगर मे लगातार वृद्धि होती जारही हे। पारा नगर जिले मे कोरोना संक्रमण का हाॅट स्पाट बनता जा रहा हे। अब तक जितने भी कोरोना संक्रमीत के मरीज क्षेत्र मे मिले हे। लगभग सभी पारा के सदर बाजार से हे। अथवा सदरबाजार के निवासीयो के सम्पर्क के हे। यह पारा नगर वासियो के चिंता का विषय हे।  विगत पांचा दिनो मे पारा नगर मे कोरोना संक्रमीत मरीजो कि संख्या मे बहुत तेजी से इजफा हुआ हे। नगर का पुरा सदर बाजार क्षेत्र कोरानो संक्रमण मरीजो का हाॅट स्पाट बना हुआ हे। प्रति दिन किसी न किसी आदमी कोरोना संक्रमण कि रिर्पोट पाजिटिव आ रही हे। अबतक जितने भी कोरोना के मरीज मिले हे उसमे अधिकांश सदरबाजार चैक के हे। साथ ही जो इक्का दुक्का निकट वर्तिय ग्रामीण अंचल से निकले हे वो इन संक्रमीत मरिजो से किसी न किसी प्रकार जुडे हे अथवा इनके नोकर है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक डाॅ के एस डोडवा ने बताया आज दिनांक तक भेजेगए 139 सेम्पलो मे 59 लांेगो कि रिर्पोट प्राप्त हुई हे जिसमे से पारा नगर मे पारा नगर मे 7 कोराना पाजिटिव मिले हे। वही समिपस्थ ग्राम लखपुरा मे कोरोना के 2 मरिज पाए गए हें इस प्रकार कुल 9 संक्रमित मरिज अब तक पारा नगर से निकले है। वही करिब 80 से ज्यादा लोगो कि रिर्पोट आना अभी शेष हे। आज 25 लोगो के सेम्पल ओर लिए गए है। कई लोग अपने सेम्पल दिए जाने के बाद रिर्पोट आने इन्तजार पिछले चार पांच दिन से कर रहे हे। उनको अभी तक अपने नेगेटिव अथवा पाजिटिव होने कि कोई जानकारी नही हे। कुछ सेम्पल जो बाद मे लिए गए थे उनकी रिर्पोट पहले आगई हे। वही कई पिछले लोग अपने द्वारा दिए गए सेम्पल कि रिर्पोट आनेकि प्रतिक्षा कर रहे है। जिला प्रशासन को चाहिए कि प्रति दिन देर शाम को कोराना से संबधित न्युज बुलेटिन जारी करे ताकी लोगो को पता चल सके कि उनके क्षेत्र मे कितने सेम्पलो कि रिर्पोट आना शेष  हे व कितने लोग पाजिटिव अथवा नेगेटिव आए हे।

सेंट्रल स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय एवं न्यू हिमालया एकेडमी थांदला के कक्षा 10 दसवीं के परिणाम शत प्रतिशत 

jhabua news
 थांदला। 15 जुलाई स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला झाबुआ के कक्षा दसवीं सीबीएसई का परिणाम शत-प्रतिशत रहा जिसमें इस विद्यालय के रजिस्टर्ड सभी छात्र छात्राओं ने बढ़िया अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। इस विद्यालय के छात्र संस्कार परमार पुत्र श्री- संतोष परमार ने 91.6 प्रतिशत अंक हासिल किए और विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है, इस विद्यालय की छात्र मास्टर अजय नलवाया पुत्र श्री -  राय सिंह नलवाया ने 89.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा  छात्रा  नैंसी गामर ने 89.6 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय के  कुल मिलाकर के  38 छात्र छात्राओं में 1छात्र में 90ः से अधिक अंक लाए जबकि   80 से 90ः में कुल 16 छात्र  ,तथा 70 से 80ः में कुल 11 छात्र  तथा 60 से 70ः में 8 छात्र  अंक  हासिल किए और 60 से कम में केवल 2 विद्यार्थी ने अंक प्राप्त किए ।स्कूल के प्राचार्य नन्हे लाल झरिया ने विद्यालय के शानदार रिजल्ट पर खुशी जाहिर की व समस्त छात्र छात्राओं,  उनके माता-पिता को बधाई दी तथा प्राचार्य ने बताया कि प्री बोर्ड परीक्षा में कुछ बच्चे मैथ्स और साइंस में फेल होने के बाद इस विद्यालय के गणित शिक्षक अनिल कुमार और विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार चैरसिया  द्वारा सभी विद्यार्थी को ले के दिन रात कड़ी मेहनत की जिसका परिणाम ये है कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत आया। उन्होंने समस्त कक्षा दशवी के  शिक्षक अनिल पाटिल, अनिल कुमार, संतोष कुमार चैरसिया , मनीषा शास्त्री, रितेश कुमार को बधाई दी।

मंडी कर्मचारियों ने किया केंद्र शासन के अध्यादेश व राज्य शासन के मॉडल एक्ट का विरोध

jhbua news
 थांदला। मंडी कर्मचारी केंद्र शासन के अध्यादेश व राज्य शासन के मॉडल एक्ट का विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल के आव्हान पर प्रदेशभर  में मंडी के अधिकारी-कर्मचारी 16 जुलाई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसी क्रम में स्थानीय कृषि उपज मंडी थादंला समस्त कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को एसडीएम व भारसाधक अधिकारी जेएस बघेल को 16 जुलाई को सामूहिक अवकाश के लिए आवेदन दिया गया।

सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष व कलेक्टर ने किया प्रतिभावान विधार्थीयो का सम्मान

 झाबुआ । रतलाम झाबुआ सांसद गुमानसिह  डामोर,  भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, कलेक्टर प्रबल सीपाहा, जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सिद्धार्थ  जैन, सहायक आयुक्त  प्रशांत  आर्य के करकमलों द्वारा कक्षा 10 वी मे राज्य स्तरीय मैरिट लिस्ट मे 6 टाॅ स्थान पाने वाले विधार्थी विनोद बबेरिया व जिला स्तरीय मैरिट लिस्ट मे प्रथम  स्थान पाने वाली विधार्थी प्रियांशी श्रीवास्तव,द्वितीय स्थान पाने वाली रक्षिता मेहता,प्रिंसी शाहजी, व तृतीय स्थान पाने वाले विधार्थी अंकित ढाकिया को  जिला कलेक्टर सभाकक्ष मे पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया।साथ ही उत्कृष्ट विधालय झाबुआ के शिक्षको को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ आर एस सोलंकी,एडीपीसी ज्ञानेन्द्र ओझा,प्राचार्य उत्कृष्ट श्रीमती आयशा कुरैशी, बीईओ स्वरूप श्रीवास्तव, संस्कार स्कूल के प्राचार्य ललित कांकरिया, प्रतिभाशाली विधार्थीयो के माता पिता व शिक्षक उपस्थित थे। संचालन हरीश कुंडल ने व आभार प्रदर्शन  श्रीमती आयशा कुरैशी ने  किया।

हाई स्कूल कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम में झाबुआ जिले के विद्यार्थियों ने जिले का नाम गौरवान्वित किया

झाबुआ। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा हाई स्कूल कक्षा 10 वी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें झाबुआ जिले के शासकीय तथा अशासकीय संस्थाओं के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। जिले में वर्ष 2019-20 मे ं9247 छात्र-छात्राओं मे से 9148 छात्र-छात्रओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 5523 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। इसमें 2620 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में 2853 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी में तथा 50 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 1393 छात्र-छात्राओं को पूरक आई है और 2228 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए है। इस तरह से जिले का परीक्षा परिणाम 60.38 प्रतिशत रहा है। जबकि इस परीक्षा में वर्ष 2018-19 में 9047 विद्यार्थियों में से 8940 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे और 5226 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए थे। जिसमें 2478 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 2717 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 31 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी प्राप्त कि थी। इस परीक्षा में 1163 विद्यार्थियों को पूरक आई थी तथा 2550 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए थे। यह जिले का 58.46 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा था। इस तरह तुलनातमक दृष्टि से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ज्ञात हो कि शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास झाबुआ में अध्ययनरत छात्र विनोद पिता दिता बबेरिया द्वारा कक्षा 10 वी में 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 6 वाॅ स्थान प्राप्त किया है। यह जिले के इतिहास में प्रथम बार विभागीय छात्रावास में रह कर किसी छात्र ने प्रदेश की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। जो अपने आप में एतिहासिक उपलब्धी है। छात्र की इस विशेष उपलब्धी से विभाग तथा जिले का नाम गौरवान्वित हुआ है। इसी प्रकार शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में अध्ययनरत छात्र अंकित पिता नाथुसिंह ढाकिया ने कक्षा 10 वी 97.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में 4 था स्थाना प्राप्त किया है। यह हमारे लिये गौरव की बात है। इसके अतिरिक्त जिले में 50 छात्रों द्वारा 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं। आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले में परीक्षा परिणाम में सुधार लाने के लिये नवाचार किये गये। विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिये समाधान आॅनलाईन दल भी बनाए गये। इसके लिये विषयवार विशेषज्ञों के दल बनाकर जिले की सभी संस्थाओं और विद्यार्थियों को सूचित किया गया। जिससे कोई भी विद्यार्थी अध्ययन के समय पाई जाने वाली कठिनाईयों के संबंध में संबधित विषय विशेषज्ञ से आॅनकाॅल मार्गदर्शन प्राप्त कर सके। विकास खण्ड की उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर समाधान आॅन स्पाॅट दल बनाए गये। यह दल विकास खण्ड की उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पर प्रत्येक कार्यदिवस में दोपहर 3 से 5 बजे तक विद्यार्थियों के लिये उपलब्ध रहा। जिला कोर ग्रुप सदस्यों द्वारा सतत मानिटरिंग एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में टाईम टेबल अनुसार काल खण्डों का संचालन, शिक्षकों के अध्यापन कार्य की समीक्षा, शाला में दर्ज संख्या के मान से छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, कठिन विषयों, अंगे्रजी, गणित, विज्ञान के लिये अतिरिक्त कक्षाओं का आयोजन किया गया। अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम को आधार मानकर ए ग्रेड के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान प्राप्त हो इसके लिये सभी संस्थाओं को विशेष ध्यान देने और अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन के लिये निर्देशित किया गया। डी व ई ग्रेड के बच्चों को चिन्हांकित कर बोर्ड परीक्षा में सुधार कर उत्तीर्ण होने के लिये उनकी कमजोरियों को दूर करने का प्रयास संस्था स्तर पर किया गया। जिले में माह जनवरी में प्रथम प्री बोर्ड व माह फरवरी में द्वितीय प्रीबोर्ड परीक्षा के माध्यम से बच्चों को बोर्ड पेटर्न से परिचित करवाकर वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के प्रयास किये गये। विकास खण्ड की सर्वश्रेष्ठ परिणाम वाली संस्थाओं द्वारा 40 प्रतिशत से कम परिणाम वाली संस्थाओं को गोद दिया गया है। साथ ही विकास खण्ड की अन्य संस्थाओं के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को इन संस्थाओं में अध्यापन के लिये आदेशित किया गया। जिले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों, हाई स्कूलों, छात्रावासों में प्रतिमाह विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों के परफामैंस के आधार पर कमजोर श्रेणी के विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देकर उनकों नियमित अभ्यास के माध्यम से प्रतिदिन 5-5 प्रश्नों के टेस्ट के माध्यम से तैयारी करवाई गई। अधीक्षक तथा अधीक्षिकाओं द्वारा भी अपने छात्रावास में नियमित अध्यापन कार्य करवाया गया। अतिरिक्त कोचिंग कक्षाओं के माध्यम से, समाधान आॅनकाॅल एवं समाधान आॅनस्पाॅट संबंधी नवाचार के माध्यम से कमजोर बच्चों को विषय की तैयारी व बोर्ड परीक्षा में परिणाम सुधारने के लिये प्रयास किये गये। इस प्रकार विभागीय संस्थाओं तथा छात्रावासों में बोर्ड परीक्षा के लिये इन नवाचारों को अपनाते हुए वार्षिक परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने का प्रयास किया गया। परीक्षा संबंधी विषयों की कठिन अवधारणाओं को अभ्यास और विषय विशेषज्ञ की कोचिंग के माध्यम से हल करवा कर, विगत परीक्षाओं के साल्वड प्रश्न पत्रों, नोटस के माध्यम से पाठ्य क्रम के गहन अध्ययन करवाया गया। इन नवाचारों के परिणाम सवरूप परीक्षा परिणाम के सुधार लाने में काफी मदद मिली है।

जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए

jhabu news
झाबुआ,। कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया की शासन की गाईड लाईन के अनुसार कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिये प्रत्येक रविवार को शहर में लाॅक डाउन लागू रहेगा। साथ ही साप्ताहिक हाट बाजार भी बंद रहेगा। कलेक्टर श्री सिपाहा ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने एवं फैलने से रोकने के लिये मास्क लगाना तथा सोसल डिस्टेसिंग रखना आवश्यक है। इस बीमारी से बचने के लिये आम जनता से अपील की है कि वे मास्क का उपयोग करें और सोसल डिस्टेसिंग का पालन करें। भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर न जाए। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी, बुखार, जैसे लक्षण होने पर शासकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच कराये। श्री सिपाहा ने  कहा कि कोरोना संक्रमण पर विजय पाने के लिये सभी का सहयोग अपेक्षित है तभी हम इस बीमारी पर विजय पा सकेगें। श्री सिपाहा ने कहा कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी प्राप्त हुए हैं इन सुझाव पर आवश्यक निर्णय लिये जावेगें। सांसद श्री जी.एस.डामोर ने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में जिन स्थानों पर कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। उन स्थानों पर लाॅक डाउन लागू करना चाहिये ताकि कोरोना वायरस के फैलने से रोका जा सके। जहां तक संभव हो होम कोरेनटाईन का प्रयास करना चाहिये। श्री डामोर ने आम जनता से कहा कि आवश्यक होने पर ही गुजरात में इलाज के लिये जाए। मध्य प्रदेश की गुजरात सीमा शील की जाना चाहिये ताकि जिले में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सके। आवश्यकता इस बात की है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लगी हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम जैसे डाॅक्टर, पैरामेडिकल स्टाॅप, पुलिस आदि का पूरा सहयोग करें और उनका सम्मान करें तथा उनका होंसला बढ़ाये तभी इस खतरनाक बीमारी पर विजय पा सकेगें। सिविल सर्जन डाॅक्टर बी.एस. बघेल ने कहा कि कोरोना वायरस  मुॅह, तथा नाॅक के माध्यम से व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करता है। इसलिये सभी लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।  इस बीमारी से बचने के लिये सावधानी रखना आवश्यक है। इस बैठक में समिति के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिहं नायक, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा, विधायक सर्वश्री कांतिलाल भूरिया, वालसिंह मेड़ा, वीरसिंह मेड़ा, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री अनिल भाना, तहसीलदार श्री प्रवीण ओहरिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया तथा समिति के सदस्यगण  उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: