झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 जुलाई

बरसा नही पानी खा रही फसलों को इल्ली - किसान परेशान - अधिकारी ने कहा फसल बीमा कराओ
पानी की खेंच से क्षेत्र में सोयाबीन, मक्का व कपास की फसल को इल्ली कीड़ो से नुकसान
jhabua news
थांदला। क्षेत्र में सोयाबीन, मक्का व कपास की फसल में खेतों में जमीन के अंदर व बाहर इल्लियां तनों को नष्ट करने लगी हैं। हालात यह है कि इल्ली के प्रकोप के कारण कृषि पर आधारित गांव खोखर खांदन, जुलवानिया, बेड़ावा, मियाटी, बोरवा सहित लगातार प्रकृति की मार झेल रहे किसानों को एक बार फिर उसे भविष्य की चिंता सताने लग रही हैं। खोखर खांदन गांव के किसान रमेश भूरा के खेत मे मक्का व कपास की फसल में जमीन के अंदर व बाहर पत्तों पर इल्ली लगी है। जिससे मक्का की फसल को 50 प्रतिशत नुकसान हुआ है जबकि कपास की फसल भी इसकी चपेट में आने लगी है। अभी किसानों को कोरोना महामारी से राहत मिली भी नही है और बरसाती पानी की खेंच से फसल भी बर्बादी की कागार पर है। किसान द्वारा फसल बचाने के लिये दवा का स्प्रे करने पर भी असर नही हो रहा। ऐसा ही हाल रहा तो फसलो को तोडकर दोबारा बोवाई करने पर मजबूर होना पडेगा।

जिम्मेदार ने कहा - 
50 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को मिलेगा कीटनाशक
चितकबरी इल्लीयों का प्रकोप थांदला से लगे क्षेत्र में तेजी से बढ रहा है। वर्तमान समय में किसानों की फसलों में इल्लीयों की समस्या को देखते हुए कृषि विभाग क्षेत्र में 50 प्रतिशत अनुदान पर निजी लायसेंस धारक से दवाई उपलब्ध करा रही है। वही ग्राम सेवक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा किसानों को समझाईश भी दी जा रही है। आर एस बघेल - प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी - थांदला

दवा का छिड़काव करें - बिल देने पर मिलेगा अनुदान 
खेतों में ज्यादा नमी होने की वजह से इल्लियों का प्रकोप ज्यादा है। किसानों को बारीक सैवया जैसी इमाबेक्टीन बेंजाइड, बायोलॉजिकल जैविक  दवाई व क्लोरोपायरीफास का छिड़काव कर सिंचाई करनी चाहिए। किसानों को सलाह देकर फसलों को नष्ट होने से बचाने के प्रयास किये जा रहे है। किसान दवाओं का छिड़काव कर बिल कृषि विभाग में जमा कराते है तो 500 रुपये प्रति हेक्टर अनुदान उनके खातों में सीधा जमा हो जाएगा। सोसायटी व बैंक में जाकर किसान अपना फसल बीमा भी अवश्य करवाये ताकि उन्हें नुकसान का मुआवजा मिल सके
गंगाराम चैहान , कृषि विकास अधिकारी थांदला

प्रकृति का ऋण चुकाए, वृक्ष लगाए - एडव्होकेट वर्षा जैन

jhabua news
थांदला। यदि आप सांस ले रहे हैं तो आप प्रकृति के कर्जदार हैं इसीलिए आवश्यक है कि अपनी सांसों का कर्ज वृक्ष लगाकर प्रकृति को चुकाए। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी वर्षा जैन ने बताया कि पुलिस महानिदेशक एवं संचालक लोक अभियोजन मध्यप्रदेश पुरुषोत्तम शर्मा के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपूर्ण मध्यप्रदेश अभियोजन में प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में एक नवाचार प्रारंभ करते हुए उसे ष्क्लीन एवं ग्रीन अभियोजनष् का नाम दिया गया है जिसके अनुक्रम में मध्यप्रदेश अभियोजन द्वारा संपूर्ण मध्य प्रदेश में जिला एवं तहसील स्तर पर पूरी तन्मयता के साथ वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज तहसील थांदला में कार्यरत सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रवि प्रकाश राय एवं वर्षा जैन द्वारा शासकीय नर्सरी से बादाम, गुलमोहर ,करंज एवं अन्य प्रजातियों के फलदार एवं छायादार वृक्षों का चयन कर उनका रोपण स्थानीय थाना  परिसर थांदला में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया गया तथा वृक्षारोपण कर पौधों के सुरक्षार्थ ट्री गार्ड भी लगाए गए ।उक्त अवसर पर अभियोजन अधिकारियों के साथ-साथ एस.डी.ओ.पी मनोहर गवली ,डी.एस.पी विवेक शर्मा, प्रधान आरक्षक जगदीश नायक एवं आरक्षक प्रकाश उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के साथ-साथ उपस्थित लोगों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली गई।

श्रद्धा व भक्ति से मनाई नागपंचमी

jhabua news
थांदला। नागपंचमी पर नाग देवता की पूजा व उनका आशीर्वाद जीवन भर स्वस्थ्यता का वरदान माना जाता है। शेषावतार कलाजी व सत्यवीर तेजाजी के अंश धारक गुरुजी इस दिन तप आराधना व भक्तों को विष विनाशक संजीवनी प्रदान करते है। थांदला नगर से 3 किमी दूर पेटलावद रोड़ पर बने सत्यवीर तेजाजी मन्दिर पर अंशधारी राजेश वसुनिया द्वारा नाग देवता सहित मन्दिर में विराजित सत्यवीर तेजाजी महाराज, महाकेश्वर व चमत्कारिक पंचमुखी हनुमानजी महाराज की महा आरती की गई। आरती में नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, पूर्व जनपद अध्यक्ष दिलीप डामोर, रोहित भैय्यू वैरागी, पंकज चैरड़िया, भुण्डिया वसुनिया, जानू हड़, रुसमाल निनामा, राकेश निनामा, फोजमल निनामा, रायचंद मईड़ा, मलसिंह निनामा, बहादुर वसुनिया, जेमाल वसुनिया, कमला पटेल, सुनील वसुनिया, सोनू वसुनिया, नीलेश वसुनिया सहित स्थानीय मंदिर समिति सदस्य शामिल हुए। आरती के बाद सभी ने भगवान के जाप करते हुए सकल विश्व कोरोना महमारी से जल्द मुक्त होने की प्रार्थना की।

कारगिल युद्व के शहीदो का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हे श्रंद्वाजली अर्पित की।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता दौलत भावसार सीसीबी बैंक के पूर्व चेयरमेन गोरसिंह वसुनिया भाजपा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने कारगिल युद्व की 21 वी वर्षगांठ पर कारगिल के शहीदो का पुण्य स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्वांजलि अर्पित की। इस अवसर पर भावसार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस से पाकिस्तान को सबक लेना चाहिए पाकिस्तान बार बार भारत को युद्व की गीदड भभकिया देकर चुनोती देता है ओर चुनोती मे हर युद्व मे पराजित हो जाता है फिर भी सबक नही ले रहा है अब वह चाइना के साथ मिलकर भारत को चुनोती देने का दुस्साहस कर रहा है परंतु अब वह भारत नही यह नया भारत है जिसका नेतत्व देश के क्रांतीकारी तेजोमय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहे है अब पाकिस्तान ने भारत पर आंख उठाई तो उसकी आंखे फोड दी जायेगी। उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी ने दी।

धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रविवार के अलावा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित

झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने दण्डप्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण झाबुआ जिले की राजस्व सीमा के लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिले में रविवार के अलावा उपरोक्त उल्लेखित दिवस को भी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सम्पूर्ण लाॅक डाउन घोषित किया गया है। श्री सिपाहा ने अवगत कराया है कि सोमवार को पेटलावद, रम्भापुर, मोहनकोट, रजला में, मंगलवार को अंधारवट, पिटोल, खरडु, थांदला, तारखेड़ी, बरवेट में, बुधवार को उमरकोट, माछलिया, करवड, बोडायता, कल्याणपुरा, मदरानी, ढेकल में, गुरूवार को पारा, हरिनगर, सांरगी, समोई, चैनपुरा में, शुक्रवार को भगोर, बेकल्दा, माण्डली, कालीदेवी में, तथा शनिवार को झाबुआ, रायपुरिया, मेघनगर, रानापुर, बामनिया, झकनावदा, ढोलियावड तथा काकनवानी में, सम्पूर्ण लाॅक डाउन रहेगा। इन दिवसों को पेट्रोल पम्प, एवं मेडिकल दुकानों को छोड़कर समस्त प्रकार की गतिविधियाॅं प्रतिबंधित रहेगी। जिले में समस्त दुकाने प्रातः 7 बजे से शाम 8 बजे तक खोली जा सकेगी तथा भोजनालय एवं रेस्टोरेंट रात्रि 9 बजे तक खुले रह सकेगें। भारत सरकार एवं राज्य शासन के द्वारा छूट प्रदाय गतिविधियों तथा मेडिकल ईमरजेंसी को छोड़कर जिले में रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक अन्य समस्त प्रकार की गतिविधियाॅं प्रतिबंधित रहेगी। जिले में किसी भी व्यक्ति द्वारा मास्क नहीं लगाए जाने पर तथा मास्क उतारकर एक से अधिक संख्या में आपस में खडे़ रहकर बात करते हुए पाये जाने, किसी दुकान, संस्थान अथवा कार्यालय में सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, ठेलों, दुकानदारों के द्वारा जो बिना मास्क लगाकर ग्राहकों को फल, सब्जी विक्रय करना तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पाये जाने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार, नगरपालिका अधिकारी अथवा अधिकृत अधिकारी, कर्मचारी द्वारा स्पाट फाईन किया जा सकेगा। पूर्व में जारी आदेशों की प्रभावशील अवधि इस आदेश के जारी होने की दिनांक से आगामी 20 सितम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है। यह आदेश आगमी आदेश तक प्रभावशील रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: