विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 25 जुलाई

कोविड.केयर सेंटर पहुंचकर भोजन की समस्या को हल कराया कलेक्टर ने

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के संज्ञान में लाया गया कि कोविड.केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को भोजन वितरण में विलंब हो रहा है। कलेक्टर डॉ जैन तत्काल कोविड.केयर सेंटर पहुंचकर अपने समक्ष भोजन वितरण कराना सुनिश्चित कराया है। कलेक्टर ने व्यवस्थापकों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए  भोजन निर्धारित समय तक अनिवार्य रूप से वितरित हो जाए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी भोजन तैयार करने की मॉनिटरिंग करने वालों को भी उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्वच्छ शुद्ध और पौष्टिक भोजन तैयार कराकर नियत समय पर भर्ती मरीजों को वितरित कराया जाए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ संजय खरे तथा कोविड केयर सेन्‍टर के नेाडल अधिकारी श्री विनय प्रकाश सिंह भी साथ मौजूद थे

कलेक्टर की अपील पर दानदाताओं में लगी होड़ कोविड केयर सेन्टर के लिए आवश्यक सामग्री दानदाता दान करेंगे

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने शनिवार को जिले के व्यापारिक, सामाजिक एवं स्वंयसेवी संगठनों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित कर उनसे कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो के लिए आवश्यक सामग्री दान करने का आव्हान करने पर जिले के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अन्य ने एक स्वर में कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो के लिए आवश्यक सामग्रियां प्रदाय करने पर सहमति व्यक्त की है।  नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि विदिशा का इतिहास है कि संकट के दौरान जिले के दानदाताओं ने अनोखी पहल कर जिले के गौरव को बढाया है। उन्होंने विदिशा के कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव मरीजो को हर संभव सहयोग मदद हर स्तर पर मुहैया कराए जाने पर सहमति व्यक्त की है। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि शासन प्रशासन स्तर से कोविड केयर सेन्टर के लिए तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है ऐसे समय सामाजिक सहभागिता को नजर अंदाज नही किया जा सकता है। मानवीय आत्मीयता दृष्टिकोण से हम सब कोविड केयर सेन्टर के लिए जिस प्रकार का भी सहयोग आवश्यक है देने की सहमति आगंतुकों द्वारा व्यक्त की गई है जो निश्चित ही अनुकरणीय पहल है।  कलेक्टर डॉ जैन ने दानदाताओं से सामग्री के रूप में दान करने का आव्हान किया। उन्होंने कोविड केयर सेन्टर के लिए आवश्यक चिकित्सीय व्यवस्थाओं अंतर्गत पीपी किट, हेण्ड ग्लब्स, फेश कवर के अलावा वार्ड में चादर, तकिया के कवर तथा भर्ती मरीजो के लिए खाद्य सामग्री फल, जूस, दूध के अलावा दैनिक उपयोगी सामग्री टूथ ब्रश, जीवि, मंजन, नहाने व कपडा धोने की साबुन, तेल, नाश्ते के रूप में तोस, ब्रेड, नमकीन, बिस्किट, नमक व अचार के पाउच इत्यादि के अलावा मनोरंजन के लिए केरम, सांप सीढी, लूडो, शतरंज इत्यादि सामग्री की आपूर्ति हेतु दानदाताओं से चर्चा की। बैठक में ही जिले के दानदाताओें द्वारा आगे बढ़कर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करते हुए विभिन्न संगठनों के द्वारा महीने भर तक लगातार सामग्री देने पर सहमति व्यक्त की है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बैठक में उपस्थित दानदाताओं को अवगत कराया कि अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की अस्पताल भवन में संचालित हो रहे कोविड केयर सेन्टर के प्रबंधो की तमाम जबावदेंही श्रीमंत माधव राव सिंधिया जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अधीक्षक की है। उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेन्टर के लिए जिला स्तर पर श्री विनय प्रकाश सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है दानदाता आवश्यक सामग्री की जानकारी के लिए सीधे श्री विनय प्रकाश सिंह से सम्पर्क कर नियत सामग्री प्रदाय कर सकते है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सभी संगठनों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि कोरोना के संक्रमण को रोकने में आप सब की सहभागिता अति आवश्यक है। सामाजिक स्तर पर आपके द्वारा दिए जाने वाले संदेशो का समाज शीघ्र आत्मसात करता है। उन्होंने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के पदाधिकारियों से भी आव्हान किया कि दुकान के भीतर स्वंय मास्क लगाएं और आगंतुक ग्राहक मास्क लगाने पर ही उसे प्रवेश दें और इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का विशेष तौर पर ध्यान रखें।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि पुलिस के द्वारा वाहनो की जांच पड़ताल के दौरान चालानी कार्यवाही की जा रही है ऐसे वाहन चालक जो मास्क नही पहने होते है उन्हें वालिटियर्सो के माध्यम से निर्धारित राशि पर मौके पर ही मास्क वितरित किए जाएंगे इस कार्य के लिए आवश्यक मास्क की आपूर्ति नगरपालिका के द्वारा की जाएगी और वसूली गई राशि का उपयोग कोविड केयर सेन्टर के लिए किया जाएगा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश जैन ने मौके पर कोविड केयर सेन्टर के लिए पचास नग तकिए व कवर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केसी अहिरवार को प्रदाय किए है।  कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री केएल बंजारे के अलावा विदिशा नगर के सभी व्यापारिक, सामाजिक, स्वंयसेवी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

आरआरटी एवं एमएमयू टीम के कार्यो की प्रायोगिक जानकारी दी

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने के द्वारा शुक्रवार की सायंकाल को जिले में गठित आरआरटी एवं एमएमयू टीम के सदस्यों द्वारा क्या-क्या कार्य सम्पादित किए जाएंगे कि प्रायोगिक जानकारी हासिल की है। उन्होंने मौके पर चिकित्सक को बताया कि अमूक व्यक्ति कोरोना से प्रभावित है अब आरआरटी एवं एमएमयू टीम के सदस्य क्या कार्य करेंगे और कैसे करेंगें। किए गए कार्यो का ब्यौरा किस पोर्टल पर कब दर्ज करेंगे, पॉजिटिव मरीज की कांटेक्ट ट्रेसिंग कैसे करेंगे, ट्रेसिंग में शामिल व्यक्तियों का सेम्पल लेना है की नहीं यदि लेना है तो कितने दिन के बाद, वहीं घरेलू सदस्य होम आइसोलेशन में कितने दिन रहेंगे इस दौरान उन्हें क्या-क्या सावधानियां बरतनी है होम आइसोलेशन में किसी व्यक्ति को किन बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति होने पर किया जा सकता है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने स्पष्ट अवगत कराया कि आरआरटी के सदस्यों को कांटेक्ट ट्रेसिंग, कंटेनमेंट जोन बनाने, कंटेनमेंट जोन में किए जाने वाले प्रबंधो तथा निगरानी के लिए किए गए ईजाद संसाधनो के दायित्वों का निर्वहन करना है। कंटेनमेंट जोन में आने जाने के लिए एक ही मार्ग व एक ही दरवाजा होगा। जहां पर पंजी संधारित की जाएगी। आने जाने वालो का ब्यौरा दर्ज किया जाएगा। वही कंटेनमेंट जोन के रहवासी आपस में सम्पर्क ना करें के भी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाए जाने वाले कदमों को भी रेखांकित किया गया।   एमएमयू टीम द्वारा चिकित्सीय व्यवस्थाओं के प्रबंध सुनिश्चित किए जाते है खासकर सेम्पल लेना, ऑन लाइन दर्ज करना, लिए गए व्यक्ति का सेम्पल निगेटिव आता है तो भी उसे 14 दिन के लिए होम कोरोन्टाइन किया जाएगा जिसकी जानकारी सार्थक एप पर अपलोड की जाएगी। वहीं घर के बाहर होम कोरोन्टाइन हुए व्यक्ति की जानकारी चस्पा की जाएगी। यदि लिया गया सेम्पल पॉजिटिव आता है तो अविलम्ब उसे कोविड केयर सेन्टर में भर्ती कराया जाएगा वही उसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग का 24 घंटे में चिन्हांकन कर घर में साथ रहने वाले परिवारजनो के सम्पर्क में रहा है के सेम्पल लिए जाएंगे वहीं कांटेक्ट ट्रेसिंग में होम कोरोन्टाइन किए गए व्यक्तियों में लक्षण परलिक्षित होते है तो पांच दिवस उपरांत उनके भी सेम्पल लिए जाएंगें। समुचित जानकारी बेवपोर्टल पर दर्ज की जाए।  समीक्षा बैठक में आरआरटी एवं एमएमयू टीम के सदस्यों की शंकाओं का समाधान भी मौके पर कलेक्टर द्वारा किया गया है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार के अलावा समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी तथा अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।

नोडल अधिकारी नियुक्त

जिले में नोबल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव ओर रोकथाम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा 17 नोडल अधिकारी नियुक्त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।  कलेक्टर द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व व सम्पर्क नम्बर तदानुसार जिला पंचायत के सीईओ श्री दयाशंकर सिंह 9479933886 एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा 9425464669 को संयुक्त रूप से सर्वे टीम द्वारा सर्वे कराना, श्रम पदाधिकारी श्री सुधीश कमल 8750745277 को मैनेजमेंट इन्फोरमेंशन सिस्टम (एमआईएस), एसडीओ (ईएण्डएम) पीडब्ल्यूडी सुश्री मौसम जैन 9755256838 को आरआरटी की मॉनिटरिंग तथा इंसीडेंट कमांडर के साथ कोर्डिनेशन, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा 9407256836 को सीसीसी, एमएमयू, होम आइसोलेशन, वीडियो कॉलिंग एवं कोविड केयर सेन्टर में पुस्तकें, समाचार पत्र की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ प्रशांत 9826247595 एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ श्री विनय प्रकाश सिंह 7089902700 को कोविड केयर सेन्टर विदिशा का नोडल नियुक्त किया गया है।  आरईएस के ईई श्री शरद ततुंवाय 9009019221 को लटेरी कोविड केयर सेन्टर का नोडल, सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री केके द्विवेदी 9926442810 को कोविड केयर सेन्टर सिरोंज का नोडल अधिकारी, जीएमडीआईसी श्री पीडी वंशकार 9893091046 को कोविड केयर सेन्टर बासौदा का नोडल अधिकारी, पीएचई के ईई श्री एसके जैन 9425483293 को कोविड केयर सेन्टर शमशाबाद का नोडल अधिकारी, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री संतोष दुबे 9399466948 को कोविड केयर सेन्टर कुरवाई का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री योगेन्द्र कुमार 7987442770 को समस्त कोविड केयर सेन्टरों में टायलेट, बाथरूम, नल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, खिडकियों की मरम्मत इत्यादि कार्यो का दायित्व सौंपा गया है। जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी 9009212745 को सभी कोविड केयर सेन्टरों में पलंग, चादर, तकिया तथा कवर की व्यवस्था, जनसम्पर्क अधिकारी श्री बीडी अहरवाल 9425454837 एवं जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील 7415722624 को संयुक्त रूप से समस्त कोविड केयर सेन्टरों में खेल सामग्री केरम, लूडो के प्रबंध, ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामुद्दीन शेख 9993943636 को सीसीसी में टीव्ही एवं सीसीटीव्ही की व्यवस्थाएं, लोक सेवा केन्द्र के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल 9893276222 को कॉल सेन्टर, जिला परिवहन अधिकारी श्री गिरजेश वर्मा 9425112437 एवं जिला खनिज अधिकारी श्री मेहताब सिंह रावत 9893354868 दोनो को संयुक्त रूप से कंटेनमेंट एरिया की मानिटरिंग का, उपयंत्री श्रीमती आंकाक्षा जैन 9981957482 को वायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंंट तथा लाउण्ड्री व्यवस्था, सहायक संचालक श्री विवेक शर्मा 9425464669 एवं शिक्षक श्री विजय श्रीवास्तव 9425517300 को संयुक्त रूप से वालिटियर्स व्यवस्था सभी विकासखण्डो के कंटेनमेंट जोन, आधार केन्द्र, सहकारी बैंक एवं एमपीईवी कार्यालय इत्यादि में, वरिष्ठ अध्यापिका डॉ दीप्ति शुक्ला 9479369004 को प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान का दायित्व सौंपा है। नियुक्त सभी नोडल अधिकारी हर रोज की गई कार्यवाही से कलेक्टर को अवगत कराएंगे।  

आरआरटी टीमों का गठन

जिले में नोबल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव ओर रोकथाम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा आरआरटी टीमो के गठन का आदेश जारी कर दिया है।  कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा जिला स्तरीय आरआरटी टीम में सुश्री मौसम जैन 8308383406 तथा उप पुलिस अधीक्षक द्वय श्री पराग सैनी 9685774744, श्री संजू चौहान 9685696914 को शामिल किया गया है। विकासखण्ड स्तर पर आरआरटी टीम का भी गठन किया गया है तदानुसार लटेरी विकासखण्ड के लिए नायब तहसीलदार सुश्री रितु राय 9669493474, थाना प्रभारी श्री नितिन पटेल 9977576610, लटेरी नगर पंचायत के उपयंत्री श्री दीपक पाठक 9981011505 को शामिल किया गया है। सिरोंज शहर के लिए दो आरआरटी टीम गठित की गई है जिसमें शहर-एक अंतर्गत तहसीलदार श्रीमती अलका सिंह 9926049864, उपयंत्री श्री मनोज कुशवाह 6265832049, उप निरीक्षक श्री सुरेश शर्मा को 9993948437 जबकि शहर की दूसरी आरआरटी टीम में परियोजना अधिकारी श्री अनिल चौधरी 7024529083, उप निरीक्षक सुश्री प्रतिभा सिंह 9340027705, सिरोंज ग्रामीण के लिए आरआरटी टीम में तहसीलदार सुश्री अनिता पटेल 6232744474, उपयंत्री श्री राघवेन्द्र अष्टपुत्रे 9425775612, उप निरीक्षक सुश्री पिंकी खींची 9516023866, बासौदा ग्रामीण आरआरटी टीम में नायब तहसीलदार श्री दिलीप कुमार जड़िया 9893587307, सहायक उप निरीक्षक श्री सियाराम शर्मा 7049130421, परियोजना अधिकारी सुश्री नाहिद खॉन 9993352083, बासौदा शहर एक हेतु नायब तहसीलदार श्री सुनील गढवाल 8719044512, सहायक उप निरीक्षक श्री व्रहमा सिंह 7049130523, परियोजना अधिकारी सुश्री कोमल उपाध्याय 6266822962 को, बासौदा शहरी दो के लिए नायब तहसीलदार श्री दोजीराम अहिरवार 8959384331, सहायक उप निरीक्षक श्री केके पवार 9926710907, उप यंत्री श्री राजेश सिंघई 9907386680 को शामिल किया गया है।  नटेरन विकासखण्ड के लिए गठित आरआरटी टीम में तहसीलदार श्री हर्षविक्रम सिंह 9039648914, थाना प्रभारी श्री काशीराम कुशवाह 9425877569, परियोजना अधिकारी श्री राजेश जैन 9425464664, शमशाबाद के लिए तहसीलदार श्री सत्यनारायण सोनी 9009677785, थाना प्रभारी श्री अजय दुबे 8085460185, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती पिंकी शाक्य 9131048903, कुरवाई के लिए नायब तहसीलदार सुश्री अनामिका सर्राफ 9098944297, बीआरसी श्री रश्मिकांत श्रीवास्तव 9993425114, सब इंस्पेक्टर सुश्री पूनम तोमर 6260848725, ग्यारसपुर के लिए नायब तहसीलदार सुश्री दृष्टि श्रीवास्तव 9718264524, परियोजना अधिकारी श्री अरूणकांत प्रजापति 8770100966, सब इंस्पेक्टर श्री अनिरूद्व पांडे 7596263215 को आरआरटी टीम में शामिल किया गया है।  विदिशा शहरी -एक के लिए गठित आरआरटी टीम में नायब तहसीलदार सुश्री अंकिता यादुवंशी 9074673830, नपा उपयंत्री श्री अशोक राय 9826572378, सब इंस्पेक्टर श्री प्रेम मालवीय 9131671281, विदिशा शहरी दो के लिए नायब तहसीलदार श्री प्रमोद उइके 8319247095, नपा उपयंत्री श्री संजीव जैन 9827285785, सब इंस्पेक्टर श्री रोहित गुप्ता 6261508787 को तथा विदिशा ग्रामीण क्षेत्र के लिए गठित आरआरटी टीम में नायब तहसीलदार सुश्री पारूल चौधरी 9340081916, जनपद पंचायत के उपयंत्री श्री विजय सिंह 8085663478 तथा सब इंस्पेक्टर श्री शिवेन्द्र पाठक 9098705712 को शामिल किया गया है। समस्त आरआरटी टीम में जिला स्तरीय आरआरटी टीम से समन्वय स्थापित कर इंसीडेन्ट कमाण्डर के निर्देशानुसार जो कार्य सम्पादित करेंगे उनमें इंसीडेन्ट कमाण्डर के साथ कंटेनमेट क्षेत्र का निर्धारण करना, सार्थक एप पर लॉगिग एन आईडी से लॉगिग करके एप में दिखने वाली कोविड 19 पॉजिटिव मरीज की सूची अनुसार कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सस्पेक्टेस की सूची को एप पर 24 घंटे के अन्दर अपलोड करना, कांटेक्ट ट्रेसिंग में पाए गए समस्त सस्पेक्ट को होम कोरोन्टाइन, संस्थागत कोरोन्टाइन, कोविड केयर सेन्टर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर एवं डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल को सार्थक एप के माध्यम से रेफर करना। होम कोरोन्टाइन किए गए सस्पेक्टेट एवं होम आइसोलेशन किए गए कोविड 19 मरीजो की मानिटरिंग करना तथा समय-समय पर केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त निर्देशो का पालन करना शामिल है। 

लॉकडाउन का उल्लघंन करने वालो पर जुर्माना

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जारी आदेशानुसार शनिवार और रविवार को विदिशा जिले में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन नियमों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ सघन जांच पडताल की गई है।  विदिशा शहरी क्षेत्र की तहसीलदार श्रीमत सरोज अग्निवंशी ने बताया कि लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ डेढ हजार रूपए के चालान की वसूली की गई है तदानुसार पान बाग चौराहे पर फलफू्रट बेचने वाला, बीजा मण्डल के पास किराना दुकान संचालित करने वाले, करैया खेडा रोड पर चाय नाश्ते की दुकान खुली पाए जाने पर चालान की कार्यवाही पर संबंधित प्रतिष्ठान का बंद कराया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: