राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 अगस्त 2020

राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा

16-crore-people-watch-ram-mandir-foundation
नयी दिल्ली, आठ अगस्त, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा । प्रसार भारती के प्रारंभिक अनुमान से यह आंकड़ा मिला है। प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेंपति ने कहा कि दर्शकों की यह संख्या दूरदर्शन के सीधे प्रसारण को देखने वालों की है जिसे बुधवार को सुबह 10.45 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच मुख्य समारोहों के दौरान करीब 200 टीवी चैनलों ने प्रसारित किया। उन्होंने कहा कि इसके परिणामस्वरूप भारत में टीवी की दुनिया में समारोह को दर्शकों द्वारा कुल 7 अरब मिनट से ज्यादा देखा गया । उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 16 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा।’’ गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने मंदिर निर्माण के लिये पहली शिला रखी।

कोई टिप्पणी नहीं: