बाइडेन, हैरिस की अब नियमित रूप से कोविड-19 की होगी जांच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

बाइडेन, हैरिस की अब नियमित रूप से कोविड-19 की होगी जांच

19biden-harris-covid-tested
वाशिंगटन, 25 अगस्त, अमेरिका में नवम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की कोविड-19 संबंधी जांच नियमित रूप से होगी। बाइडेन के प्रवक्ता ऐंड्रयू बेट्स ने कहा, ‘‘यह कदम, 100 वर्षों के सबसे भयावह जन स्वास्थ्य संकट के दौरान ट्रम्प (अमेरिकी राष्ट्रपति) के बेहद खराब कुप्रबंधन को बदलने की जो बाइडेन और कमला हैरिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ बेट्स ने सोमवार को इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि अभी तक बाइडेन की कोई जांच हुई है या नहीं। हालांकि प्रचार अभियान की उप प्रबंधक केट बेडिंगफिल्ड ने रविवार को कहा था कि उनकी (बाइडेन) जांच नहीं हुई है। अन्य एक सदस्य ने बताया कि प्रचार अभियान से जुड़े चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर नियमित जांच का यह फैसला लिया गया है। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: