नयी दिल्ली 24 अगस्त, देश में कोरोना महामारी की विकरालता थमने का नाम नहीं ले रही है और पिछले 24 घंटों में 61 हजार से अधिक नये मामलों के साथ संक्रमण का आंकड़ा 31 लाख से पार हो गया हालांकि इस बीमारी से स्वस्थ होने की संख्या में भी इजाफा हो रहा है तथा अब तक 23.38 लाख से ज्यादा लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 61,408 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 31,06,348 हो गया। इसी दौरान 57,469 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 23,38,035 हो गयी है। सक्रिय मामलों में 3103 की वृद्धि होने से यह संख्या 7,10,771 हो गयी है। देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 836 कोरोना संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 57,542 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 22.88 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 75.27 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.85 प्रतिशत है। कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या सबसे अधिक 2026 बढ़कर 1,71,859 हो गयी तथा 258 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 22,253 हो गया। इस दौरान 8157 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,88,271 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। आंध्र प्रदेश में मरीजाें की संख्या 353 बढ़ने से सक्रिय मामले 89,742 हो गये। राज्य में अब तक 3282 लोगों की मौत हुई है, वहीं 7449 लोगों के स्वस्थ होने से कुल 2,60,087 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। इसके बाद ओडिशा में मरीजों की संख्या 854 बढ़ने से सक्रिय मामले 23,715 हो गये। राज्य में 2129 लोगों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 54,406 हो गयी है जबकि 409 लोगों की मौत हुई है। केरल में 793 और नये मरीजों के आने से सक्रिय मामले बढ़कर 20,394 हो गये तथा 1110 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 37,645 हो गयी है। राज्य में अब तक 223 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद पंजाब में मरीजों की संख्या 1140 कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 14,165 हो गयी है तथा 2226 और लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 26,528 हो गयी है जबकि अब तक 1086 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना संक्रमण मामलों में पूरे देश में चौथे स्थान पर स्थित दक्षिणी राज्य कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 864 की बढ़ोतरी हुई है और यहां अब 83,567 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 68 बढ़कर 4683 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 1,89,564 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 169 घटकर बढ़कर 53,541 हो गये हैं तथा 6517 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,19,327 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी इस दौरान 951 मरीजों की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 49,242 हो गये हैं तथा इस महामारी से 2926 लोगों की मौत हुई है जबकि 1,35,613 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में 1057 मरीज कम हुए हैं और अब यहां सक्रिय मामलों की संख्या 23,111 हो गयी है। राज्य में 511 लोगों की मौत हुई है जबकि 98,325 लोग संक्रमणमुक्त भी हुए हैं। देश के पूर्वी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 28,069 सक्रिय मामले हैं तथा 2794 लोगों की मौत हुई है, वहीं अब तक 1,08,007 लोग स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में कोरोना के 22,919 सक्रिय मामले हैं और 761 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 82,411 लोग इस महामारी से ठीक हुए है। गुजरात में सक्रिय मामले 14,517 हैं तथा 2895 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 69,212 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस दौरान सक्रिय मामले की तादाद में 184 की वृद्धि होने से यह संख्या 11,778 हो गयी है। वहीं संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 4300 हो गयी है तथा अब तक 1,45,388 मरीज रोगमुक्त हुए हैं। कोरोना महामारी से अब तक मध्य प्रदेश में 1229, राजस्थान में 955, जम्मू-कश्मीर में 617, हरियाणा में 603, झारखंड में 312, असम में 242, उत्तराखंड में 200, छत्तीसगढ़ में 197, पुड्डुचेरी में 159, गोवा में 144, त्रिपुरा में 73, चंडीगढ़ में 37, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 33, हिमाचल प्रदेश में 29, लद्दाख में 23, मणिपुर में 22,नागालैंड में नौ, मेघालय में आठ, अरुणाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम में तीन तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें