दुमका जेल में 50 कैदी कोरोना वायरस संक्रमित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 29 अगस्त 2020

दुमका जेल में 50 कैदी कोरोना वायरस संक्रमित

50-prisoners-covid-positive-in-dumka-jail
दुमका (झारखण्ड), 29 अगस्त, दुमका केन्द्रीय जेल में बंद 50 कैदियों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी (सिविल सर्जन) अनंत कुमार झा ने बताया कि शनिवार को 50 कैदियों सहित दुमका जिले में एक दिन में अब तक सबसे अधिक 65 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। इससे पूर्व दुमका सेन्ट्रल जेल के जेलर, उनके परिवार के सदस्य, जेल के कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड और कैदियों समेत 22 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये थे। झा ने बताया कि शनिवार को 645 नमूनों की रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि हुई, वहीं 65 लोगों की जाँच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन ने बताया कि दुमका केन्द्रीय कारावास में कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये 50 कैदियों में एक महिला भी शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं: