मुंबई, 19 अगस्त, भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री गायिका अक्षरा सिंह का तीज स्पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ रिलीज कर दिया गया है।अक्षरा सिंह का तीज स्पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ उनके ऑफिसियल यूट्यूब अकाउंट पर जारी किया गया है। ‘हे नाथ दिन लौटाई’ को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज दी है। मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्स बनाये हैं। अविनाश झा घुंघरू जी का म्यूजिक है।अक्षरा ने अपने इस गाने को उन महिलाओं को समर्पित किया है, जिसको पति से दुत्कार मिलता है। अक्षरा ने कहा, “यह गाना सभी औरतों के लिए खास है। बात समझने की है और हमने यही इस गाने से समझाने की कोशिश भी की है। मुझे लगता है कि गाना सबको खूब पसंद आयेगी। अभी तक गाने को मिले रिस्पांस से मैं काफी खुश भी हूं। उम्मीद है कि यह गाना भी आपके आशीर्वाद और दुआ से सफलता के सर्वोत्तम शिखर पर होगी।”अक्षरा के इस दर्द भरे गाने का थीम एक सामाजिक समस्या से जुड़ा है। मां-बाप की मर्जी से बेटे की शादी जब जबरदस्ती कर दी जाती है, तब वो अपनी दुल्हन को स्वीकार कर नहीं पाता है। ऐसे में उस दुल्हन की हालत क्या हो जाती है, इस गाने में अक्षरा ने यही दिखाने की कोशिश की है।
गुरुवार, 20 अगस्त 2020
अक्षरा सिंह का तीज स्पेशल गाना ‘हे नाथ दिन लौटाई’ हुआ रिलीज
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें