केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 अगस्त 2020

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

amit-shah-covid19-affected
नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। उनकी तबीयत कुछ दिनों से थोड़ी खराब थी।जिसके बाद उन्होंने खुद का कोरोना टेस्ट कराया था। अमित शाह ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दिया है। शाह कहा कि ”कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।”गृहमंत्री अमित शाह को डॉक्टर्स की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। देश में रविवार को एक दिन में कोरोना के एक बार फिर 50 हजार से ज्यादा मामले देखने को मिले। ताजा आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में 54,735 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 17,50,723 हो गए हैं जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 11,45,629 हो गई है।



कोई टिप्पणी नहीं: