बिहार : एंटीजन किट से टेस्ट करने पर जोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अगस्त 2020

बिहार : एंटीजन किट से टेस्ट करने पर जोर

बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा सीएम नीतीश कुमार को विश्वास दिलाया कि आपको निराश नहीं करुंगा.. .जो सही साबित हो रहा है।यह है उनके प्रयास का परिणाम...
antigen-test-suggested
पटना,18 अगस्त । पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद है रामकृपाल यादव। पटना जिला के धनरूआ प्रखंड सांसद गये। यहां के लोगों 'माननीय' से निवेदन किये कि गांव में ही शिविर लगाकर कोविड-19 की जांच की जाए। लोगों के निवेदन पर दिनांक 17.08.2020 को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र,धनरूआ से वार्ता किये।माननीय सांसद रामकृपाल यादव के साथ हुई वार्ता के आलोक में शिविर लगाकर कोविड-19 की जाय। अत: कोविड- 19 जांच से संबंधित सभी कर्मियों को  आदेश दिया जाता है कि प्रतिदिन  प्राय:09:00 बजे  कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।कोविड-19 जांच के लिए वाहन अपने गणतव्य  के लिए प्राय:09:30 बजे प्रतिदिन प्रस्थान करेंगी। जांचोपरांत  जांच कर्मी पुन: मुख्यालय आएगी।जांच के एक दिन पूर्व अपने लक्ष्य के अनुसार एंटीजन किट,पीपीई किट,ग्लब्स और मास्क ले जाना सुनिश्चित करेंगे। इस बीच बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा सीएम नीतीश कुमार को विश्वास दिलाया कि आपको निराश नहीं करुंगा.. .जो सही साबित हो रहा है।यह है उनके प्रयास का परिणाम। 


विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
28 जुलाई को 16275 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 486835 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
29 जुलाई को 17794 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 504629 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
30 जुलाई को 20801 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 525430 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
31 जुलाई को 22742 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 548172 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
01 अगस्त को 28624 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 576796 हुई। 


विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
02अगस्त को 35619 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 612415 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
03अगस्त को 36524 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 648939 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
04अगस्त को 38215 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 687154 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
05 अगस्त को 51924 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 739078 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
06 अगस्त को 60254 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 799332 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
07 अगस्त को 71520 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 870852 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
08 अगस्त को 75426 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 946278 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
09 अगस्त को 75628हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1021906 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
10अगस्त को 75346 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1097252 हुई। 


विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
11 अगस्त को 83314हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1180666 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
12अगस्त को 92414 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1272980 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
13 अगस्त को 104452 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1377432 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
14 अगस्त को 113498 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1498752 हुई। 


विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
15 अगस्त को 67212 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 161250 हुई। 


विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
16 अगस्त को 107727 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1679462 हुई। 

विगत 24 घंटे में बिहार राज्य में किये गये कुल जांच
17अगस्त को 112781 हुई।अब तक बिहार राज्य में किये गये कुल जांच 1899970 हुई। 

आज शाम 4 बजे तक की स्थिति है,विगत 24 घंटे में 

109875 पॉजिटिव हैं। इनमें 80740 स्वस्थ होकर घर चले गये। इनमें 558 लोगों की मौत हो गयी है।इनमें अभी भी 28676 एक्टिव है।कुल 1,12,781 सैम्पल की जांच हुई है।अबतक कुल 80,740 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 28,576 है।बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 73.48 है। पॉजिटिव पटना में 17294, मुजफ्फरपुर में 4523, भागलपुर में 4413, बेगूसराय में 4304, नालंदा में 3948, पूर्वी चम्पारण में 3828, गया में 3812, रोहतास में 3739,कटिहार में 3727, सारण में 3465, मधुबनी में 3300, वैशाली में 3030 और पूर्णिया 3006 है।

कोई टिप्पणी नहीं: