तय वक्त पर ही होंगे बिहार विधानसभा चुनाव : CEC - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

तय वक्त पर ही होंगे बिहार विधानसभा चुनाव : CEC

bihar-election-on-time-cec
नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव अपने तय समय पर ही होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में यह साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को नियत वक्त पर करवाने के लिए चुनाव आयोग, राज्य और जिला प्रशासन तैयारियां को अंतिम रूप दे रहा है। कोरोना वायरस के कारण मतदाताओं के चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने पर कोई प्रभाव ना पड़े, इसके लिए एसएमएस, सोशल मीडिया, एडवर्टिजमेंट और टेलीविजन के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूकता के कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर कई तरह के दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। सभी मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया के दौरान इनका पालन करना होगा। बिहार में कोरोना संक्रमण के बीच भी चुनाव सही तरीके से संपन्न हो सके इसको लेकर बिहार के मुख्य चुनाव आयुक्त ने राज्य में 33797 एक्स्ट्रा पोलिंग बूथ बनाने का फैसला किया है। चुनाव आयोग ने पहले ही एक बूथ पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1000 निर्धारित कर दी है। अतिरिक्त पोलिंग बूथ बनाने के फैसले के साथ ही बिहार में एक बूथ पर औसत वोटरों की संख्या 985 से घटकर 678 हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: