खगड़िया: भारी बारिश के कारण बिहार की अधिकांश नदियां उफान पर है। बिहार में आये बाढ़ के कारण कई लोगों की जानें जा चुकी है। इतनी तबाही के बावजूद बिहार में इन दिनों बारिश जारी है। इससे क्रम में मंगलवार को तेज आंधी के कारण गंडक नदी में 27 लोगों से ज्यादा भरी नाव पलट गई। मानसी थाना से पांच किलोमीटर दूर यह घटना हुई। नाव दुर्घटना में डूबे लोगों में से सात लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गए। वहीं बीस लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी समेत तमाम जिला के पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं। लापता लोगों को खोजने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया है। बारिश के कारण कुछ परेशानी भी हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आज शाम में जब तेज आंधी और बारिश शुरू हुई तो उसी समय यह घटना घटी है। सभी लोग मानसी से पांच किलोमीटर दूर नाव के सहारे एकनिया दियरा, टीकारामपुर, मथार दियरा जा रहे थे। नाव पर कुछ बच्चे और महिलाएं भी सवार थी।
मंगलवार, 4 अगस्त 2020
बिहार: गंडक में नाव पलटने से 20 से अधिक लोग लापता
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें