जयपुर, 08 अगस्त, राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी के छह विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में उच्च न्यायालय के नोटिस के बाद इन विधायकों ने मामले को उच्चतम न्यायालय में स्थानांरित करने की आज याचिका दायर की। उच्च न्यायालय के नोटिस के तामील होने के बाद इन विधायकों ने आज सर्वोच्च न्यायालय की शरण ली है। उच्च न्यायालय ने पांच अगस्त को बसपा से कांग्रेस में शामिल होने की चुनौती देने वाली याचिका पर इन विधायकों को नोटिस जारी करके आठ अगस्त तक तामील करवाने के आदेश दिये थे। इसके बाद जैसलमेर के जिला न्यायाधीश ने वहां पंचतारा होटल में ठहरे इन विधायकों को नोटिस तामील कराये। उच्च न्यायालय ने बसपा से कांग्रेस में शामिल होने के विधानसभा अध्यक्ष सी पी जोशी के फैसले पर रोक लगाने के लिये प्रार्थना पत्र पर 11 अगस्त को सुनवाई करके फैसला देने का एकल पीठ को निर्देश दिये हैं। इस मामले की सुनवाई 11 अगस्त को उच्च न्यायालय में की जानी हैं, लेकिन इसके पहले ही इन विधायकों ने सर्वोच्च न्यायालय का रुख कर लिया।
रविवार, 9 अगस्त 2020
बसपा विधायकों ने नोटिस मिलने के बाद उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें