आईसीएमआर के ट्विटर हैंडल के साथ हुई छेड़छाड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

आईसीएमआर के ट्विटर हैंडल के साथ हुई छेड़छाड़

icmr-twiter
नयी दिल्ली, 26 अगस्त, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बुधवार शाम को कहा कि उसके ट्विटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है और वह इस समस्या का हल करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। सूत्रों के अनुसार, यह देखा गया कि सरकार की आलोचना करने वाले कुछ ट्वीट्स को आईसीएमआर के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से "पसंद" किया गया। उन्होंने कहा कि मामला कुछ ट्विटर उपयोगकर्ताओं द्वारा आईसीएमआर अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया। देश की शीर्ष स्वास्थ्य अनुसंधान संस्था ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आईसीएमआर ने पाया है कि संगठन के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है। हम इसे ठीक करने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हम इसके कारण हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं।’’ आईसीएमआर ने उन विवादित ट्वीट से पसंद सूचक को हटा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: