मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) कोरोना महामारी की वजह से इस बार दाखिले काफी विलंब से हो रहें हैं क्योंकि मार्च से ही प्रदेश में लॉक डाउन था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2020-2022 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी ,गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय,इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट कक्षा में दिनांक 7 अगस्त से 12 अगस्त तक नामांकन हेतु एवम् नामांकन हेतु आवेदन के संबंध में संबंधित प्राचार्य एवम् इच्छुक विद्यार्थियों के लिए सूचना जारी की।इस सूचना में कहा गया हैं की इंटरमीडिएट कक्षा में ऑनलाइन फेसिलिएशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स प्रणाली से नामांकन लिए जाएंगे।इस विज्ञापन विज्ञप्ति में कहा गया कि नामांकन करने के लिए आवेदक करते समय से विद्यार्थियों से कुल 300 रुपए आवेदक से लिए जाएंगे ,जिसमें आवेदक शुल्क 100 और कॉलेज शुल्क 200 रुपए निहित किया गया था ।समिति ने सभी महाविद्यालयों को सूचित किया था कि पहला ,दूसरा और तीसरा सूची के नामांकन के बाद कुल जितने विद्यार्थियों का नामांकन महाविद्यालयों में होगा उनके अनुसार 200 रुपए प्रति विद्यार्थी महाविद्यालय को दिया जाएगा।कोई भी महाविद्यालय विद्यार्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में एक भी पैसा नहीं लेंगे सिर्फ नामांकन फीस ही लेंगे लेकिन मधुबनी स्तिथ राम कृष्ण महाविद्यालय में विद्यार्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में 150 रुपए लिए जा रहें हैं जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियमो के विपरित हैं जब महाविद्यालय के प्रधानाचार्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम प्रॉस्पेक्टस के रूप में पैसा ले रहें हैं।वही नामांकन कराने वाले विद्यार्थी लगातार इस बात से परेशान हैं उन सभी का कहना हैं कि मधुबनी के किसी भी कॉलेज में एक रुपया तक नहीं लिया जा रहा हैं ,यदि ऐसा कोई नियम रहता तो सभी जगह पैसा लिया जाता लेकिन ऐसा हो नहीं रहा सिर्फ राम कृष्ण महाविद्यालय में ही ऐसा हो रहा हैं इस बात से विद्यार्थियों में काफी रोष हैं।
मंगलवार, 18 अगस्त 2020

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : आर के कॉलेज में 11 वीं के दाखिले में लिया जा रहा हैं फीस, विद्यार्थियों में रोष
मधुबनी : आर के कॉलेज में 11 वीं के दाखिले में लिया जा रहा हैं फीस, विद्यार्थियों में रोष
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें