झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 अगस्त 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 अगस्त

कोरोना संक्रमण मे बनाया सदर बाजार का बफर झोन खोला , राजगढ रोड को किया चालु

jhabua news
पारा । नगर मे कोरोना संक्रमण के चलते विगत दिनो सदर बाजार मे बनाया गया कण्टेंटमेट ऐरिया बफर झोन को आज जिला प्रशासन ने खेल दिया हे। वही राजगढ राणापुर रोड को भी आज खेल कर आवागमन चालु कर दिया है। उक्त जानकारी देते तहसीलदार प्रवीण अहोरीया ने बताया कि सदर बाजार मे कण्टेटमेंट बनाए को 21 दिन पुर्ण हो चुके थे। इसलिए वहा को बफर झोन हटाया गया है। सदर बाजार मे सिर्फ एक परिवार का ही कण्टेंटमेंट झोन रखा हे जो कि संक्रमित परिवार का हे । दो चार दिनो मे वह खोल दिया जावेगा। साथ ही करिब 15 दिनो से बंद पडे राजगढ राणापुर रोड का भी आज बफर झोन हटा कर आवागमन के लिए मार्ग को चालु कर दिया है। वही राजगढ रोड का कण्टेंटमेट एरिया भी बदल कर कोरोना संक्रमीत के घर के आसापास ही नया बनाया गया है। जिससे कि आवागमन मे किसी को असूविधा न हो। पारानगर के शेष कण्टेंटमेंट एरिया भी दो चार दिनो मे खोल दिए जावेगै।  

पारा मे हाथ ठेला फल व सब्जी व्यवसाईयो के लिए सेम्पल अबतक 28 लोग ठिक होकर पहुचे घर

jhabua news
पारा । कोविड 19 कोरोना वायरस के चलते जिले मे हाटस्पाॅट बन चुका पारा नगर लगातार स्वास्थ्य विभाग कि मेहनत से धिेरे धिरे हालत सुधरने लगे है। पिछले 15 दिनो मे एक दो केस छोड कर नगर मे कोरोना को लेकर बना माहोल लगभग शांत है । वही स्वास्थ्य विभाग अमला पारा नगर से कोरोना की नगर से बिदाई मे जुटा हे। सामुदायीक स्वासथ्य केन्द्र के चिकित्सक व कोरोना वारीर्यस डाॅ के एस डोडवा ने बताया कि पारा नगर मे विगत दिनो लगातार फेल रहे कोरोना संक्रमण चलते बडी संख्या मे आम जनो के सेम्पल लिए गए थे जिन मे से सिर्फ पोच लोगो के सेम्पल कि रिर्पोट आना शेष है। वही नगर के समस्त फल सब्जी व हाथ ठेला व्यवसाईयो के आज 51 सेम्पल लिए है। जिनकी रिर्पोट भी शिघ्र ही प्राप्त होगी। पिछेले दिनो कोरोना वायरस से संक्रमीत होकर आईसोलेशन सेन्टर झाबुआ मे भेजे गए 30 लोगो मे 28 लोग स्वस्थ्य होकर अपने अपने घरो मे पहुच चुके हे। डाॅ श्री डोडवा ने यह भी बताया कि पारा नगर से अब बडी संख्या मे संक्रमीत पेशेट नही निकल रहे है। स्वास्थ्य विभाग टिम लगातार संक्रमीत रोगी की हिस्टी्र खोज कर उनके सम्पर्क आए हर एक व्यक्ति का सेम्पल ले रही हे। जिससे कि नगर व क्षेत्र मे फेली कोरोना कि चेन जल्द से जल्द टुटे व क्षेत्र कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो। ज्ञात हे कि डाॅ डोडवा व उनकी टिम लगातार पिछले चार माह से पारा क्षेत्र मे कोरोना वारिर्यस के रुप मे काम कर पारा क्षेत्र को संक्रमण से मुक्त करने मे जुटे है।

टुरिस्ट बसो के एजेन्टो कि लडाई देर शाम तक होतीरही हुज्जत मामला गुराजात मे बसो से मजदुर लेजाने का

jhabua news
पारा । विगत कई दिनो पारा क्षेत्र मे टुरिस्ट बसो के एजेन्टो द्वारा गुजरात के शहरो मे मजदुरो को बसो मे भर कर लाने लेजाने करे लेकर चल रही तनातनी का मामला रविवार कि देर शाम को पुलिस आला अधिकारीयो ने समझा बुझा कर शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार कि शाम को पारा नगर के राणापुर रोड से टुरिष्ट बसो से गुजरात के विभिन्न शहरो मे सवारीया भर कर भेजने वाले दो अलग अलग ऐजेन्टो के बिच विवाद हो गया । जिसमे एक बस एजेन्ट के साथीयो ने दुसरे ऐजेन्ट कि बस के आगे लेटकर बस से मजदुरो को गुजरात लेजाने से रोका । जिससे विवाद गहरा गया। मोकै पर तहसीलदार प्रवीण अहोरीया टिआई थाना कोतवाली झाबुआ व पारा पुलिस चोकि प्रभारी के एस पांडव ने पहुच कर गाडियो के परमीट चेक किए व दोनो पक्षो कां समझाबुझा कर विवाद को शंात किया।  बताया जाता हे कि दोनो पक्षो मे पेसो के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसमे गत दिनो भी दो तीन बार इस को लेकर विवाद हो चुका है। इसकि चलते रविवार शाम को विवाद ओर ज्यादा गहरा गया। जिसमे एक पक्ष के दर्जन भर लडको ने बस के आगे लेट कर मजदुरो से भरी बस को गुजरात जाने से रोका । सुत्रो कि माने तो सारा विवाद बसो मे भर कर लेजाने वाली सवारीयो को लेकर हे। एक एजेन्ट विगत तीन चार वर्षो से क्षेत्र इन टुरिस्ट बसो का संचालन कर रहा है। वही दुसरा ऐजेन्ट अभी नया है व इस क्षेत्र मे बादशाहत स्थापित करना चाहता है। 

केविड-19 के नियमो का पालन न करने पर दण्ड आरोपित

झाबुआ। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एस.पी.एस चैहान ने ज्ीम म्चपकमउपब क्पेमंेमे ।ब्ज्ए 1897 एवं बवअमक तमहनसंजपवद  के तहत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण झाबुआ जिले की राजस्व सीमा मे समस्त सार्वजनिक स्थानों पर बिना फेस मास्क के पाए जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 100 रूपये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 100 रूपये सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले संस्थानों, दुकानों, के विरूद्ध 500 रूपये तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूकते हुए पाये जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध 1000 रूपये स्पाॅट फाईन आरोपित किया गया है। इस आदेश का पालन कराने के लिये जिले के समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी तथा कार्यालय प्रमुख समस्त को अधिकृत किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।  

कोई टिप्पणी नहीं: