झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अगस्त

विधायक कांतिलाल भूरिया  ने नवागत  कलेक्टर महोदय से मुलाकात कर जिले की  गंभीर समस्या से अवगत कराते हुए तत्काल निराकरण की मांग की 

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर नवागत कलेक्टर महोदय रोहित सिंह से सौजन्य मुलाकात की  भूरिया ने इस अवसर पर झाबुआ जिले के शहर ,कस्बों एवं छोटे छोटे गांवों में लगातार बढ़ते कॅरोना महामारी संक्रमण पर चिंता जाहिर की तथा कॅरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए  तत्काल कड़े से कड़े कदम उठाने की बात कहीं ! भूरिया ने कलेक्टर महोदय को अवगत  कराया की जिले में 550 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं थांदला, राणापुर ,पारा, झाबुआ आदि जगहों से रोजाना संक्रमण के नए केस सामने आ रहे  हैं किंतु इसके रोकथाम के लिए कोई विशेष उपाय नहीं किए जा रहे हैं जहां एक और संक्रमित मरीज पाए जाने पर उसे कॅरोना सेंटर भेजा जाता है वहीं उससे से संबंधित लोगों का टेस्ट किया जाता है जिसकी रिपोर्ट इंदौर भेजी जाती है तथा वहां से  यह रिपोर्ट पांच या छे दिन बाद आती है तब तब तक संदिग्घ खुलेआम बाजार में घूमता है इनमे से यदि कोई संक्रमित होता है तो वह औरों को भी संक्रमित कर सकता हैसंक्रमण को रोकने एवम चैन तोड़ने के लिए जिले में रैपिड टेस्ट की विशेष आवश्यकता है जिले के आसपास के जिलों  मैं रैपिड टेस्ट की सुविधा है किंतु झाबुआ जिले में अब तक यह सुविधा नहीं मिल पाई है जिले को यह सुविधा तत्काल प्राप्त हो उसके लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए ताकि संक्रमण पर काबू पाने में आसानी हो !श्री भूरिया ने आगे बताया कि झाबुआ जिले में गुजरात से बिना परमिट की बसें का आवागमन हो रहा है  झाबुआजिले से  हजारों श्रमिक काम की तलाश में गुजरात पलायन कर रहे हैं प्रशासन पूरी तरह से आंख मूंद कर बैठा हुआ है अभी तक इन पर कोई भी प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है अतः आप इस संबंध में तत्काल जरूरी कदम उठाएं तथा श्रमिको के लिए जिले में रोजगार गारंटी के के अंतर्गत राहत कार्य  प्रारंभ किया जाए! भूरिया के साथ इस अवसर पर जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका युवा नेता और विधायक प्रतिनिधि डॉक्टर विक्रांत भूरिया विशेष रूप से उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी

अब माशिमं मोबाइल एप्प  के जरिये घर बैठे ही करना होगी पढ़ाई
थांदला उत्कृष्ट विद्यालय पर बैठक में प्राचार्यों की बैठक सम्पन्न साथ ही  होगी अब तक कि वार्षिक परीक्षा  प्रणाली समाप्त 
jhabu news
थांदला । केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई नई शिक्षा नीति 2020 के जिला स्तरीय निर्देश को ब्लॉक थांदला में सभी हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल में प्रसारित करने हेतु दिनांक 258 2020 को 11रू00 बजे शासकीय उत्कृष्ट उमावि थांदला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें थांदला ब्लाक के सभी हायर सेकेंडरी एवं हाई स्कूल के प्राचार्य द्वारा सहभागिता की गई बैठक में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुरूप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सर्वप्रथम प्राचार्य श्री एम सी गुप्ता द्वारा नई शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से चर्चा की गई एवं 1 सितंबर 2020 से लागू होने वाले माध्यमिक शिक्षा मंडल के पाठ्यक्रम एवं परीक्षा प्रणाली के बारे में भी बताया गया बैठक में सभी प्राचार्य द्वारा नई शिक्षा नीति का स्वागत किया गया एवं शासन से प्राप्त निर्देशों का पालन करने हेतु कई बिंदुओं पर अपने विचार रखें बैठक में रस्ता के वरिष्ठ शिक्षक हेमेंद्र सिंह चंद्रावत एवं राम सिंह सिंह द्वारा भी अपने विचार रखे गए बैठक में कन्या शिक्षा परिसर थांदला के प्राचार्य पीएनआर अहीरवाल तथा परवलिया हायर सेकेंडरी स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक धर्मेंद्र जानी ने भी अपने विचार रखे।

कलदेला सरपंच की मृत्यु पर सांसद की सिफारिश पर एत्रिबाई को बनाया प्रधान सरपंच

jhabu news
झाबुआ। ग्राम पंचायत कलदेला कि सरपंच स्व टीटा बाई के देहांत के पश्चात माननीय सांसद महोदय के प्रयासों के परिणाम स्वरूप श्रीमती एत्रि बाई का नाम प्रधान पद हेतु माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा जारी आदेश अनुसार ग्राम पंचायत के कार्यकलापों का सुचारु रुप से संचालन हो जिस हेतु पूर्व सरपंच स्व टीटा बाई की मृत्यु उपरांत मध्य प्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के पत्र दिनांक 17.04.2020 मैं प्रदत्त निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रधान पद हेतु श्रीमती एत्रि बाई को मनोनीत किया गया जिसके उपरांत श्रीमती भूरिया के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया पदभार ग्रहण करने पर  माननीय सांसद गुमानसिंह डामोर,  जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक,  उपाध्यक्ष  विश्वास सोनी, पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, मंडल अध्यक्ष  पारस तलेरा,  नगर परिषद अध्यक्ष  बंटी डामोर   पूर्व जनपद अध्यक्ष  दिलीप कटारा, पूर्व मंडी अध्यक्ष मनु डामोर,  वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंडी उपाध्यक्ष गणराज आचार्य  मंडल महामंत्री  राजेश वसुनिया रादू सिंह डामोर नरसिंह भाबर सरपंच सोहन सिंगार दलसिंह बरजोड़ मुन्ना मेडा भरत कटारा  सुरमल मीणा भावा  भाबोर  लक्ष्मण डामोर  दिनेश डामोर  दलिया बामनीया भूडीया वसुनिया लखन भगोरा सुरेश राठौड़ राकेश सोनी शांतिलाल सोलंकी नाथू कामलिया सहित समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई।

 फर्जी एनकाउंटर करने वाले दो पुलिस आरक्षकों को न्यायालय ने दिया आजन्म कारावास 
झाबुआ । आजीवन कारावास अभियोजन की कहानी इस प्रकार है कि दिनांक 02.07.2007 को दिन के करीब 03ः30 बजे फरियादी टिटु ने पुलिस थाना मेघनगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह ग्राम झायड़ा मे ंरहता है उसका भाई रमेश, उसकी पत्नी वेसाबाई और सोभान बारिया निवासी मेहंदीखेड़ा के एक मोटरसायकल पर मेघनगर से झायड़ा जा रहे थे उनके पीछे-पीछे टिटु स्वयं तथा उसके साथ कटिया, पेमा वसुनिया और जेलु के साथ जा रहा था। रास्ते मे छोटा पुलिया और तिराहे के पास दो पुलिस वाले व एक जनता का आदमी उसके भाई रमेश को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे वेसा और सोभान भी वही थे उसी समय एक ठिगने कद के पुलिस वाले ने अपने पास की बंदूक से उपर हवा में गोली चलाई जो थोडे उंचे पर खड़े उसके भाई रमेश को गोली लगी। गोली लगते ही रमेश गिर पड़ा। गोली चलाने के बाद दोनों पुलिस वाले मेघनगर तरफ भाग गये उसने रमेश को देखा तो वह मर चुका था। फिर वह अपने साथ वाले कटिया और जेलु के साथ झायड़ा गया वहां घरवालों औेर गांववालें को घटना बताई फिर रमेश की लाश उन लोगों को दिखाई  दोनें पुलिस वालों मे से एक लंबा-काला सा दुबला-पतला था जिसकी उम्र करीब 22-25 वर्ष तथा दूसरा पुलिस वाला ठिगने कद का दुबला-पतला रंग गौरा जिन्हें वह सामने आने पर पहचान लेगा। पुलिस थाना मेघनगर द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के पश्चात् अनुसंधान के दौरान आरोपीगण की पहचान हुई जिसमें आरक्षकध्अभियुक्त धिरेंद्र एवं दूसरा रतनसिंह  थे। अनुसंधान के दौरान साक्ष्यों की आई साक्ष्य के अनुसार आरोपी धिरेंद्र द्वारा मृतक रमेश पर अपनी शासकीय रायफल से गोली चलाई जाना पता लगा तथा आरोपी रतनसिंह का भी सामान्य आशय प्रतीत हुआ। पुलिस थाना मेघनगर द्वारा आरोपीगण के विरूद्ध अनुसंधान पुर्ण कर तथा आरोपीगण शासकीय कर्मचारी होने के कारण पुलिस अधीक्षक, झाबुआ से अभियोजन की अनुमति प्राप्त कर अभियोग पत्र. माननीय सत्र न्यायालय मे पेश किया गया। माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश (श्री राजेश कुमार गुप्ता सा.) द्वारा विचारण के दौरान अभियोजन से आई साक्ष्य के आधार पर तथा एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या करने पर आरोपीगण धिरेंद्रसिंह पिता गुलाबसिंह मण्डलोई, पुलिस आरक्षक तथा रतनसिंह पिता काहरिया बारेला, पुलिस आरक्षक को धारा 302ध्34 भादवि के अंतर्गत दोषी मानते हुए दोनों आरोपीगण को आजीवन कारावास तथा 1000-1000 रूपये का अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अभियोजन की ओर से प्रकरण की पैरवी जिला लोक अभियोजक, श्री आरीफ शेख द्वारा की गई। उक्त जानकारी मीडिया सेल प्रभारी, सुश्री सूरज वैरागी, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी झाबुआ द्वारा दी गई।

प्दबपकमदज बवउउंदकमते नियुक्त

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिले में पदस्थ समस्थ अनुविभागीय दण्डाधिकारियों के साथ-साथ समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के लिये प्दबपकमदज बवउउंदकमते नियुक्त किया है। वे भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की गाईड लाईन अनुसार कानून और व्यवस्था के साथ-साथ अन्य समस्त कार्यवाहियां किया जाना सुनिश्चित करेंगे।

श्री जैन को नोडल अधिकारी नामांकित

झाबुआ,। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रोहित सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन को नोवेल कोरोना वायरस से जनित बीमारी के संक्रमण  से बचाव के लिये व कोविड-19 के बेहतर प्रबंधन व समन्वयन के लिये नोडल अधिकारी नामांकित किया है। वे कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये एवं बेहतर प्रबंधन व समन्वयन के लिये समयानुसार आवश्यक कार्यवाही करेंगे।

 प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत अब 31 अगस्त तक फसल बीमा करा सकेंगे

झाबुआ। जिले के ऐसे किसान जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 17 अगस्त तक फसलों का बीमा नहीं करवा पाये हैं उन्हें एक मौका ओर मिलेगा। प्रदेश सरकार ने फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक के लिये बढा दी है। संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास, मध्य प्रदेश भोपाल द्वारा बताया गया कि कई किसान 17 अगस्त तक फसल बीमा नहीं करवा पाये थे ऐसे सभी किसान 31 अगस्त तक प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत अपनी फसलों का बीमा करवा सकते है। फसल बीमा के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या समाधान के लिये निकटवर्ती बैंक शाखा, प्राथमिक सहकारी साख समिति, कृषि, उद्यानिकी विभाग के मैदानी अमले तथा विकासखण्ड स्तरीय शासकीय सेवकों से सम्पर्क कर सकते हैं।

निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें -श्रीसिंह

jhbu news
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मंगलवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष विभिन्न निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक ली। श्री सिंह ने इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, पी.आई.यू. जल संसाधन विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ईकाई, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, सर्व शिक्षा अभियान सहित अन्य विभागों के कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे इन अपूर्ण कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण कराए। श्री सिंह ने लोक निर्माण विभाग पी.आई.यू. के अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्रता से समय सीमा में पूर्ण कराए और 40 प्रतिशत कामों का स्वयं जायजा ले। श्री सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये हैं कि जिन शाला भवनों में हैण्डपम्प खनन कराए जाने हैं उनमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की पानी की उपलब्धता के संबंध में जांच कराकर हैण्डपम्प खनन कराए जाए। यह कार्य सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करा लिये जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के माध्यम से किये जा रहे निर्माण कार्यों की सघन समीक्षा की और ठेकेदार द्वारा स्वीकृत कार्य नहीं करने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक सेवा यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिये हैं कि 200 शौचालयों की सूची उपयंत्री वार कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को 2 दिवस में उपलब्ध कराए। आरईएस के उप यंत्रियों की यह जिम्मेदारी होगी की वे 25 सितम्बर तक इन कार्यों को पूर्ण कराए अन्यथा संबंधित उप यंत्रियों पर निलंबन की कार्यवाही की जावेगी। श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे आगामी बैठक में पूरी तैयारी के साथ बैठक में समय पर भाग लें। इस बैठक में पीपीटी के माध्यम से समीक्षा की जावेगी। श्री सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि वे इस बैठक में दिये गये निर्देशों का कठाई से पालन करें। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आर.जी.शाक्य, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत, सहायक आयुक्त श्री प्रशंात आर्य, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री एल.एन.प्रजापति जिला शिक्षा अधिकारी श्री मेहताब सिंह सोलंकी सहित समस्त उपयंत्री व अन्य निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: