पटना : आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी कड़ी में संगठन को सशक्त करने तथा चुनाव से संबंधित आगे की नीति बनाने के लिए बिहार भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक वर्चुअल माध्यम से हो रही है। बैठक की शुरुआत बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस के संबोधन से हुआ। इसके साथ ही संगठन महामंत्री मंत्री बी एल संतोष भी वर्चुअल माध्यम से जुड़ें हैं। बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के 15 साल के कार्यकाल में बिहार प्रताड़ित हुआ था। जिस कारण बिहार का विकास 25 साल पीछे चला गया। लेकिन, एनडीए सरकार बिहार को 15 साल से पटरी पर लाने के काम कर रही है। फडणवीस ने कहा कि बिहार का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, बिहार में स्वर्णिम काल देखा है। उसी स्वर्णिम काल तक हम उसे ले जाना चाहते हैं। बिहार में सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है। बिहार में 58% आबादी 25 साल से कम उम्र के युवा हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों का सपना सच किया। कश्मीर को आजादी दिलाई, राम मंदिर बनाया, भारत को सशक्त बनाया। साथ ही मोदी जी का साथ बिहार की जनता ने काफी दिया है और विभीषिका में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने लोगों की काफी मदद की। वहीं नंदकिशोर यादव ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि यह दो परिवारों का बंधन है। यह ठगबंधन है गठबंधन नहीं। यादव ने कहा कि देश की आजादी के बाद जिनके ऊपर देश चलाने की जिम्मेदारी थी उन्होंने देश को लूटा, राम मंदिर को बनाने के लिए जो रथ निकला था उसे बिहार के उस समय की मौजूदा सरकार ने रोकने का काम किया था। लेकिन आज सब कुछ जनता की इच्छाओं के अनुसार हो रहा है।
शनिवार, 22 अगस्त 2020
बिहार : लालू के कार्यकाल में 15 साल प्रताड़ित हुआ था बिहार : फडणवीस
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें