बिहार : सुशांत केस पर सीएम नीतीश और डीजीपी ने जताई खुशी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अगस्त 2020

बिहार : सुशांत केस पर सीएम नीतीश और डीजीपी ने जताई खुशी

nitish-haappy-with-sushant-case
पटना : सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक्टर सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपने के फैसले पर बिहार के सीएम और डीजीपी ने खुशी जताई है। कोर्ट ने इस केस में पटना में दर्ज एफआईआर को भी सही ठहराया है। नीतीश कुमार ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का जो फैसला है इससे ये साबित होता है कि जब जांच के लिए सुशांत के पिता की पहल पर हमने जो कानूनी कार्रवाई की वह बिल्कुल ही विधि सम्मत है। बिहार में कानून के मुताबिक काम हुआ। हमने संविधान का पालन किया है। और अब मुझे पूरा भरोसा है कि अब न्याय मिल सकेगा। बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता संजय झा ने कहा कि आखिरकार सर्वोच्च न्यायालय में सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिला है। मंत्री संजय झा ने एक ट्वीट कर कहा ‘आखिरकार न्याय मिला। सर्वोच्च न्यायालय का आभार। सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत से परेशान दुनिया के लाखों सच चाहने वालों की ओर से मैं सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करता हूं।’ उधर बिहार के डीजीपी ने कहा कि सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बिहार पुलिस द्वारा पटना में दर्ज की गई एफआईआर को सही कहा है। इससे जाहिर होता है कि बिहार पुलिस विधिसम्मत अपने जांच में लगी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: