नयी दिल्ली 30 अगस्त, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि मुक्त व्यापार समझौते को पारस्परिक रूप से लाभप्रद होना चाहिए जिसमें सभी पक्षों को फायदा मिले। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को यहां बताया कि 17वीं आसियान-भारत आर्थिक मंत्री परामर्श बैठक काे संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि भारत और आसियान घनिष्ठ मित्र रहे हैं और यह मित्रता ऐतिहासिक,सांस्कृतिक और पारंपरिक बंधनों के साथ मजबूती से जुडी हुई है तथा यह रिश्ता भारत और आसियान देशों के लोगों की समृद्धि के लिए और मज़बूत होता रहेगा। बैठक की सह - अध्यक्षता श्री पीयूष गोयल तथा वियतनाम के उद्योग और व्यापार मंत्री त्रान तुआन अन्ह ने 29 अगस्त को वर्चुअल रूप से की। बैठक में सभी 10 आसियान देशों - ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के व्यापार मंत्रियों ने भाग लिया।
रविवार, 30 अगस्त 2020

मुक्त व्यापार समझौतें परस्पर लाभप्रद हों : पीयूष गोयल
Tags
# देश
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें