पटना : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामविलास पासवान के फेफड़ों और किडनी में समस्या है। हालांकि उनकी सेहत को लेकर डाॅक्टरों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक उनकी हालत स्थिर हैं और डाॅक्टरों की निगरानी में है। मालूम हो कि रामविलास पासवान उपभोक्ता मामलों और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के केंद्रीय मंत्री हैं। इसके अलावा वो बिहार की लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। रामविलास पासवान 32 सालों में 11 चुनाव लड़ चुक हैं। इनमें से उन्हें 9 बार जीत मिली है। वे सोलहवीं लोकसभा में बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके अलावा रामविलास पासवान छह प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके हैं जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जानकारी हो कि उन्हें पहले से ही हार्ट की बीमारी है। साल 2017 में वो हार्ट का इलाज कराने के लिए लदंन गए थे।डॉक्टरों का कहना है कि रामविलास पासवान को कई तरह की परेशानी है। उनका हार्ट ठीक तरीके से काम नहीं कर रहा है। लेकिन राहत की बात ये है कि फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
सोमवार, 24 अगस्त 2020

रामविलास पासवान अस्पताल में भर्ती
Tags
# देश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें