रिलायंस ने फ्यूचर समूह का खुदरा कारोबार 24713 करोड़ में खरीदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 30 अगस्त 2020

रिलायंस ने फ्यूचर समूह का खुदरा कारोबार 24713 करोड़ में खरीदा

reliance-purchase-big-bazaar
मुंबई 29 अगस्त, मुकेश अंबानी के रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने शनिवार को किशोर बियानी के फ्यूचर समूह का खुदरा और थोक कारोबार, लाजिस्टिक्स एवं वेयरहाउस बिजनेस 24713 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। देश के संगठित खुदरा कारोबार के अग्रणी फ्यूचर समूह को खरीद लेने से एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की आरआरवीएल की इस क्षेत्र में स्थिति और सुदृइ हो गई और वह रिटेल कारोबार की निर्विवाद अगुआ होने की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिया और अमेजन को कड़ी टक्कर देनी की स्थिति में आ गई।

कोई टिप्पणी नहीं: